Home समाचार हेलिकॉप्टर रोकने का अखिलेश यादव का दावा निकला झूठा, बीसीएएस ने साजिश...

हेलिकॉप्टर रोकने का अखिलेश यादव का दावा निकला झूठा, बीसीएएस ने साजिश के आरोपों को किया खारिज

SHARE

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने हेलिकॉप्टर से उड़ान भरने में हुई देरी के मामले में शोर मचाकर सियासी फायदा उठाने की कोशिश की। उन्होंने बीजेपी पर साजिश का आरोप लगाकर लोगों को गुमराह किया। लेकिन सरकारी सूत्रों ने अखिलेश यादव के आरोपों को खारिज करते हुए झूठा करार दिया। साथ ही बताया कि ट्रैफिक कंजेक्शन और ईंधन भरवाने की वजह से हेलिकॉप्टर को रोका गया था। 

ट्रैफिक कंजेक्शन और ईंधन भरने की वजह से हुई देरी

ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) के सूत्रों के अनुसार , कमर्शियल फ्लाइट को उड़ान में हमेशा प्राथमिकता दी जाती है। साथ ही अखिलेश यादव के हेलिकॉप्‍टर में ईंधन भरा जा रहा था, जिसके कारण उनके हेलिकॉप्‍टर ने देरी से उड़ान भरा। हेलिकॉप्‍टर में ईंधन भरने का काम पूरा होते ही ​अखिलेश यादव के हेलिकॉप्‍टर को उड़ान भरने की अनुमति दे गई।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार

बीजेपी पर साजिश के आरोप लगाये जाने के बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया, ‘श्री अखिलेश यादव जी आप और आपके गठबंधन को किसी के द्वारा रोकने की आवश्यकता नहीं, जनता ने रोकने का फ़ैसला 2014 में कर दिया जो आज भी क़ायम है,नौटंकी बंद करके 10 मार्च को वोट की गिनती, 11 मार्च को सैफई जाने की तैयारी करें, 4 घंटे में नहीं 40 मिनट में मेरठ पहुंचाने वाला तैयार है।’

अखिलेश यादव का सियासी पाखंड

अखिलेश यादव ने हेलिकॉप्टर के उड़ान भरने में देरी को सियासी रंग देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने ट्वीट किया, ”मेरे हेलिकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा है। जबकि बीजेपी के एक शीर्ष नेता अभी यहां से उड़े हैं। हारती हुई बीजेपी की ये हताशा भरी साजिश है। जनता सब समझ रही है।”

इस ट्वीट के करीब आधे घंटे बाद उन्होंने एक दूसरा ट्वीट करते हुए बताया कि उनके हेलिकॉप्टर को उड़ने की इजाजत मिल गई है। अखिलेश ने इसे जीत की उड़ान बताते हुए ट्वीट किया, ”सत्ता का दुरुपयोग हारते हुए लोगों की निशानी है… समाजवादी संघर्ष के इतिहास में ये दिन भी दर्ज होगा! हम जीत की ऐतिहासिक उड़ान भरने जा रहे हैं…।”

गौरतलब है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कार्यक्रम के अनुसार, मुजफ्फरनगर में गठबंधन सहयोगी जयंत चौधरी के साथ उनकी प्रेस कांफ्रेंस शुक्रवार को दोपहर करीब 1 बजे निर्धारित थी, लेकिन वह दोपहर करीब 2.30 बजे तक दिल्ली में ही थे। हालांकि, कुछ समय बाद वह हेलिकॉप्टर से मुजफ्फरनगर गए।

 

Leave a Reply