Home समाचार पटाखों पर रोक के बाद अब पश्चिम बंगाल में छठ पूजा पर...

पटाखों पर रोक के बाद अब पश्चिम बंगाल में छठ पूजा पर लगे कई प्रतिबंध

SHARE

पश्चिम बंगाल में एक के बाद एक हिन्दू पर्व-त्योहारों पर प्रतिबंध का सिलसिला जारी है। बंगाल में अब छठ पूजा पर कई प्रतिबंध लगाए गए हैं। पूरे राज्य में छठ पूजा के जुलूस पर रोक लगा दी गई है, इसके साथ ही किसी जलाशय में एक परिवार के सिर्फ दो लोगों को ही पानी में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। यानि, बड़े से बड़े परिवार के महज दो लोग ही छठ पूजा स्थल पर पहुंच पाएंगे और बड़ी संख्या में लोग पूजा स्थल पर जाने से प्रतिबंधित हो जाएंगे। ऐसे लोगों को घर से या घर के आसपास से ही छठ की छटा देखने को विवश होना पड़ेगा।

इतना ही नहीं, शहर की दो सबसे बड़ी झीलों- रबिन्द्र सरोबर और सुभाष सरोबर में भी श्रद्धालु प्रवेश नहीं कर पाएंगे। इसके पहले भी, रबिन्द्र सरोवर में छठ पूजा को प्रतिबंधित कर दिया गया था। काली पूजा और छठ पूजा के दौरान पटाखे चलाने पर पहले से ही रोक लगा दी गई है। छठ पूजा पर यह प्रतिबंध कलकत्ता हाईकोर्ट ने लगाया है।  

https://www.hindustantimes.com/kolkata/calcutta-high-court-bans-chhath-puja-processions-across-the-state/story-6LwuqPeC6G7Q0JZGgZed9N.html

Leave a Reply