पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टेंशन बढ़ गई है। अभी तक तुष्टिकरण की नीति पर चलने वाली ममता बनर्जी अब खुद को हिंदू साबित करने में जुट गई हैं। ममता ने नंदीग्राम में चंडीपाठ भी किया। इसको लेकर कांग्रेस ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। सीनियर कांग्रेसी नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि पहली बार ममता को ये सिद्ध करना पड़ रहा है कि वो ब्राह्मण हैं। मोदी जी के पश्चिम बंगाल में आने के बाद वो खुद को हिंदु साबित करने की कोशिश कर रही हैं। ममता जी को हिंदू-हिंदू करना पड़े, मोदी जी से ज्यादा पूजा करना पड़े तो ये मोदी जी की बड़ी कामयाबी है। देखिए वीडियो-
Congress admits it’s #NarendraModi “kaamiyabi” that he has forced Mamta Banerjee to temples. Adhir Ranjan says “it is becaz of PM that Mamta has started doing Hindu Hindu. #WestBengalElections2021 #MamtaBannerjee pic.twitter.com/it5N3dbCFi
— Megha Prasad (@MeghaSPrasad) March 10, 2021