Home समाचार सनातन का श्राप ले डूबा: पार्टी की हार पर कांग्रेस नेता आचार्य...

सनातन का श्राप ले डूबा: पार्टी की हार पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का कबूलनामा

SHARE

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की करारी हार पर रार शुरू हो गया है। अपनी ही पार्टी पर निशाना साधते हुए प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस को सनातन का श्राप ले डूबा। कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने कहा कि सनातन का विरोध करने के कारण पार्टी डूब गई है। यह सनातन का विरोध करने का अभिशाप है। उन्होंने साफ कहा है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार बताती है कि यह देश सनातन का विरोध बर्दाश्त नहीं करेगा। सोशल नेटवर्किंग साइस एक्स पर उन्होंने लिखा है कि सनातन का “श्राप” ले डूबा।

कांग्रेस ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में तुष्टिकरण की नीति पर चलते हुए जातिवाद का भी दांव चला। लेकिन लोगों ने कांग्रेस की इन नीतियों को नकारते हुए सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा। कांग्रेस अब राजस्थान और छत्तीसगढ़ दोनों राज्य में अपनी सरकार गवां चुकी है। बीजेपी ना सिर्फ इन दोनों राज्यों में सत्ता हासिल करने बल्कि मध्य प्रदेश में अपनी सरकार कायम रखने में भी कामयाब रही है। ऐसे में अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि पार्टी के कुछ नेता कांग्रेस को महात्मा गांधी के रास्ते से हटाकर वामपंथ के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं और ले जा रहे हैं। जो कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी के रास्ते पर चलकर यहां तक आई है। महात्मा गांधी जी के सभा की शुरुआत रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीताराम से हुई थी। आज उस कांग्रेस को सनातन के विरोधी पार्टी के रूप में देखा जा रहा है। ये दुर्भाग्य है। कांग्रेस पार्टी ने अगर ऐसे नेताओं को नहीं निकाला तो पार्टी की हालत जल्द ही एआईएमआईएम जैसी हो जाएगी।

आचार्य प्रमोद कृष्णम के बयान के बाद सनातम धर्म का विरोध करने को लेकर लोग सोशल मीडिया पर कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं।

Leave a Reply