Home समाचार चंदे के हेर-फेर को लेकर फिर विवादों में आई केजरीवाल की पार्टी

चंदे के हेर-फेर को लेकर फिर विवादों में आई केजरीवाल की पार्टी

SHARE

आम आदमी पार्टी एक बार फिर से विवादों में है। इस बार पार्टी की मुसीबत बना है चंदा। आम आदमी पार्टी को आयकर विभाग ने नोटिस भेजते हुए पूछा है कि 30.67 करोड़ रुपये आप से क्यों न वसूले जाए। आयकर विभाग का आरोप है आम आदमी पार्टी ने साल 2014-15 के दौरान चंदे की जानकारी छुपाई है। आयकर विभाग के नोटिस पर पार्टी का कहना है कि हमरा चंदा पवित्र है और ये शत्रुतापूर्ण कार्रवाई है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय खजांची दीपक बाजपाई विभाग के नोटिस को लेकर कहा कि विभाग का ये नोटिस आधारहीन है क्योंकि हमारा चंदा पूरी तरह से पवित्र और पारदर्शी है इसलिए इसे गैरकानूनी न ठहराया जाए। नोटिस में विभाग ने कहा है कि पार्टी 7 दिसंबर को इस मामले को लेकर अपना पक्ष रखे। आम आदमी पार्टी पर लगे इस आरोप के बाद अरविंद केजरीवाल अब ट्विटर पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं और ट्विटर पर #झूठा_केजरीवाल ट्रेंड हो रहा है। आप भी पढ़िए ये ट्विट्स-

Leave a Reply Cancel reply