Home समाचार ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ देखने पहुंचे 26 लाख पर्यटक

‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ देखने पहुंचे 26 लाख पर्यटक

SHARE

दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ देश का गौरव है। गुजरात पर्यटन विभाग के अनुसार पिछले एक साल के दौरान स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने वाले दर्शकों की संख्या 26 लाख पहुंच गई है और इससे विभाग को 57 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। यह आंकड़ा 1 नवंबर, 2018 से 12 सितंबर, 2019 की अवधि का है।

प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का उद्घाटन 31 अक्टूबर, 2018 को किया था और जल्द ही एक साल पूरा होने वाला है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की दुनिया और देश का आज प्रमुख पर्यटन स्थलों में गिनती हो रही है।

भारत के पहले केंद्रीय गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 143वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रतिमा को राष्ट्र को समर्पित किया था। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी 182 मीटर लंबी प्रतिमा है और इसे सरदार पटेल को समृद्ध श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बनाया गया है, जिन्हें ‘द आयरन मैन ऑफ इंडिया ’के नाम से भी जाना जाता है।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी प्रतिमा की ऊंचाई स्प्रिंग टेंपल बुद्धा (चीन), उशीकू दाइबत्सू (जापान), स्टैचू ऑफ़ लिबर्टी (अमेरिका) और क्राइस्ट द रिडीमर (ब्राजील) से भी ज्यादा ऊंची है। Spring Temple of Buddha की 153 ​​मीटर, Ushiku Daibutsu की 120 मीटर, Statue of Liberty  की 93 मीटर और ब्राजील की Christ the Redeeme की ऊंचाई 38 मीटर है।

स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी गुजरात के नर्मदा जिले के केवडिया में सरदार सरोवर बाँध से लगभग 3.5 किलोमीटर दक्षिण में नर्मदा नदी पर स्थित है। गुजरात के केवडिया में 3000 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुई यह प्रतिमा पर्यटकों की संख्या के मामले में अमेरिका की ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ को पीछे छोड़ दिया है। अमेरिका के 133 साल पुरानी स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को देखने प्रति वर्ष करीब 23 लाख दर्शक पहुंचते हैं जबकि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखले वाले पर्यटकों की संख्या 26 लाख पहुंच गई है। 

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी आने वाले पर्यटकों के लिए प्रमुख आकर्षणों में प्रदर्शनी हॉल, संग्रहालय, वॉल ऑफ यूनिटी, लेजर लाइट एंड साउंड शो, वैली ऑफ फ्लॉवर्स, सरदार सरोवर बांध, नौका विहार, हेलीकॉप्टर की सवारी, बर्ड वॉचिंग आदि है।

 देश के प्रथम उप-प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री ‘लौह पुरूष’ सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की ये प्रतिमा उन्हीं के 143वें जन्मदिन के मौके पर पब्लिक को सौंपी गई।

Leave a Reply Cancel reply