Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी से मिले नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी

प्रधानमंत्री मोदी से मिले नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी

SHARE

नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुलाकात को शानदार बताया और कहा कि भारत को अभिजीत बनर्जी की उपलब्धियों पर गर्व है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के साथ शानदार बैठक हुई। मानव सशक्तीकरण के प्रति उनका जुनून साफ दिखाई देता है। हमने विभिन्न विषयों पर एक स्वस्थ और व्यापक बातचीत की। भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं।’

अभिजीत बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि यह मुलाकात मेरे लिए काफी अच्‍छी रही। प्रधानमंत्री ने मुझे काफी वक्‍त दिया। इस दौरान हमने देश की अर्थव्‍यवस्‍था पर बात की। उन्‍होंने भारत को लेकर अपनी सोच पर मुझसे चर्चा की। हमारे बीच और भी कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

अभिजीत बनर्जी को उनकी पत्नी एस्थर डुफ्लो और माइकल क्रेमर के साथ संयुक्त रूप से अर्थशास्‍त्र के क्षेत्र में योगदान के लिए नोबेल पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया है।

Leave a Reply Cancel reply