20 जनवरी 2015
नई दिल्ली में POSCO के सीईओ Kwon Oh-Joon से मुलाकात और बातचीत।
20 जनवरी 2016
सुभाष चन्द्रा की पुस्तक ‘द जेड फेक्टर’ का विमोचन किया, पीएसएलवी सी 31 की सफल लांचिंग और आईआरएनएसएस 1-ई को सटीक ढंग से कक्षा में रखने पर इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी।
20 जनवरी 2017
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पर्यटन,संस्कृति और खेल मंत्रालयों के सम्मेलन की संबोधित किया।
20 जनवरी 2018
Zee News चैनल के साथ इंटरव्यू में कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
20 जनवरी 2020
देशभर के छात्रों और अभिभावकों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में शामिल हुए और संबोधन किया, भाजपा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के Felicitation Ceremony में शामिल हुए और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
20 जनवरी 2021
दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम आवास योजना-ग्रामीण के तहत यूपी में 6.1 लाख लाभार्थियों को वित्तीय सहायता जारी की।
The Guru Sahibs have a special Kripa on me that the 350th Parkash Purab of Sri Guru Gobind Singh Ji took place during the tenure of our Government. I recall the grand celebrations in Patna, where I also had the opportunity to go and pay my respects. pic.twitter.com/BNElOBj8hk
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2021
20 जनवरी 2022
ब्रह्मा कुमारी की ओर से ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ को समर्पित एवं साल भर चलने वाले कार्यक्रमों का उद्घाटन किया, पंजाब के पू्र्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से बात की और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

20 जनवरी 2023
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले के तहत 71,000 नियुक्ति पत्र प्रदान किए और नवनियुक्त युवाओं से बातचीत की।