Home पोल खोल पीएम मोदी का इस्तीफा, CJI फिर बेकाबू, बैलेट पेपर से होगा चुनाव:...

पीएम मोदी का इस्तीफा, CJI फिर बेकाबू, बैलेट पेपर से होगा चुनाव: देखिए किस तरह फेक न्यूज फैला रहा वेरीफाइड यूट्यूब चैनल

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश तक की फेक न्यूज फैलाने वाले एक यूट्यूब चैनल का पर्दाफाश हुआ है। यूट्यूब चैनल ‘News Headlines’ के करीब दस लाख सब्सक्राइबर्स हैं। इस यूट्यूब चैनल को अब तक 32 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं यानी इस चैनल के वीडियो को 32 करोड़ बार देखा जा चुका है। इस तरह से कहा जा सकता है कि ये चैनल लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस यूट्यूब चैनल पर अधिकतर खबरें फेक न्यूज की श्रेणी वाली हैं। ताज्जुब की बात यह है कि यूट्यूब से फर्जी खबरें फैलाने वाले इस ‘News Headlines’ चैनल को वेरिफाइड टिक मिला हुआ है। हैरानी कि बात यह है कि छोटी-छोटी खबरों की फैक्ट चेक करने का दावा करने वाली फैक्ट-चेक वेबसाइट पर इसके बारे में कोई फैक्ट चेक नहीं है। ऐसे में PIB ने इस यूट्यूब चैनल के प्रोपगैंडा का पर्दाफाश किया है।

न्यूज हेडलाइन की तरह ही फेक न्यूज फैलाने वाले दो और यूट्यूब चैनल हैं- सरकारी अपडेट और आजतक लाइव। सरकारी अपडेट के सब्सक्राइबरों की संख्या 22.6 साल जबकि आजतक लाइव के सब्सक्राइबरों की संख्या 65.7 हजार हैं। इन यूट्यूब चैनलों के लगभग 33 लाख सब्सक्राइबर थे। फैक्ट चेक में इनके लगभग सभी वीडियो फर्जी निकले। इन्हें 30 करोड़ से अधिक बार देखा गया है। PIB की फैक्ट-चेक इकाई की कार्रवाई के क्रम में पिछले एक वर्ष में सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक सौ से अधिक यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया है।

‘न्यूज हेडलाइन’ के एक वीडियो में दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस्तीफा दे दिया है और अब कमान केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी संभालेंगे।

एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मुख्य न्यायाधीश के आदेशानुसार चुनाव बैलट पेपर से होंगे। इसके साथ ही सीजेआई ने उत्तर प्रदेश में 131 सीटों पर फिर से चुनाव कराने के आदेश दिए, लेकिन PIB Fact Check में पाया गया कि यह दावा फ़र्ज़ी है। फिर से चुनाव या बैलट पेपर से चुनाव करवाने को लेकर ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया था।

चैनल के एक अन्य वीडियो में दावा किया गया कि तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश रमन्ना ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कड़ी कारवाई कर उन्हें दोषी करार दिया है जबकि ऐसी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।

‘News Headline’ ने यह भी दावा किया कि मुख्य न्यायाधीश रमन्ना ने प्रधानमंत्री मोदी को दोषी करार कर उनकी शक्तियां छीन ली है। जबकि इस तरह का कुछ नहीं था।

एक वीडियो में यह दावा किया गया कि गुजरात चुनाव में EVM पर रोक लगा दी गई है, लेकिन ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया था।

एक अन्य वीडियो में दावा किया गया कि महाराष्ट्र सरकार गिर गई है, और अब एक नई गठबंधन सरकार ने सत्ता संभाल ली है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं था।

यूट्यूब के इन चैनलों के बारे में गौर किया गया कि ये फर्जी और सनसनीखेज थंबनेल लगाते हैं, जिनमें टीवी चैनलों के लोगो तथा उनके न्यूज एंकरों की फोटो होती है, ताकि दर्शकों को यह झांसा दिया जा सके कि वहां दिये गये समाचार सही हैं। इन चैनलों के बारे में यह भी पता लगा है कि ये अपने वीडियो में विज्ञापन भी चलाते हैं तथा यूट्यूब पर झूठी खबरों से कमाई कर रहे हैं। इस तरह की खबरों पर विश्वास करने से पहले एक बार फैक्ट चेक जरूर कर लें।

Leave a Reply