Home Year Ender 2022 Year Ender 2022: पीएम मोदी ने 2022 में ‘मन की बात’ के...

Year Ender 2022: पीएम मोदी ने 2022 में ‘मन की बात’ के जरिये सकारात्मक प्रेरणा देने के साथ ही सामूहिक प्रयासों को सराहा, प्रेरक और अद्भुत बातों से देशवासियों के हौसले बढ़ाए

SHARE

साल 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी से लेकर दिसंबर तक ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिये प्रेरक और अद्भुत बातें कही जिससे देशवासियों के हौसले बढ़े। बीते वर्ष देश ने कई क्षेत्रों में बड़े-बड़े मुकाम हासिल किए जिससे दुनिया भर में भारत की साख और बढ़ी है। अर्थव्यवस्था से लेकर अंतरिक्ष तक, रक्षा से लेकर अंतरराष्ट्रीय कूटनीति तक 2022 में भारत ने कामयाबी हासिल की है। पीएम मोदी जिस सरल तरीके से ‘मन की बात’ कार्यक्रम में लोगों के अनोखे कारनामे से लेकर देश की उपलब्धियों का बखान करते हैं वह देशवासियों के हृदय को स्पर्श कर जाती है। पीएम मोदी ने साल 2022 के आखिरी ‘मन की बात’ कार्यक्रम में इसका जिक्र करते हुए कहा- “2022 में हर क्षेत्र में भारत का दमखम देने को मिला। ये साल वाकई में कई मायनों में बहुत ही प्रेरक और अद्भुत रहा। इसी साल भारत ने अपनी आज़ादी के 75 वर्ष पूरे किए और इसी वर्ष अमृत काल की शुरुआत हुई। 2022 की सफलताओं ने पूरी दुनिया में भारत के लिए एक विशेष स्थान बनाया है।” ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिये पीएम मोदी आम नागरिक से रेडियो के माध्यम से सीधा संवाद करते हैं। मोदी ने 2014 में सत्ता में आने के बाद, इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी, जिसमें वह विभिन्न मुद्दों पर देश के लोगों से बात करते हैं। कार्यक्रम महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित किया जाता है। इसका पहला एपिसोड अक्टूबर 2014 में किया गया था। कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क, आकाशवाणी समाचार की वेबसाइट और न्यूजएयर मोबाइल एप पर किया जाता है। इसका सीधा प्रसारण डीडी न्यूज, पीएमओ और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर भी किया जाता है। पीएम ने 96वें संबोधन में 25 दिसंबर को साल 2022 का आखिरी ‘मन की बात’ के माध्यम से जनता से संवाद किया। चलिए जानते हैं पूरे साल (जनवरी से दिसंबर) के पीएम के ‘मन की बात’ के कार्यक्रम के खास अंश के बारे में…

साल 2022 ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना का विस्तार के लिए याद किया जाएगा

मन की बात (96वां संस्करण)
25 दिसंबर, 2022

वर्ष 2022 के आखिरी ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि साल 2022 ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना का विस्तार की वजह से याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अतीत का अवलोकन तो हमेशा हमें वर्तमान और भविष्य की तैयारियों की प्रेरणा देता है। 2022 में देश के लोगों का सामर्थ्य, उनका सहयोग, उनका संकल्प, उनकी सफलता का विस्तार इतना ज्यादा रहा कि ‘मन की बात’ में सभी को समेटना मुश्किल होगा। उन्होंने आजादी के 75 वर्ष पूरे करने, इसी वर्ष अमृतकाल के प्रारंभ होने, भारत द्वारा दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का मुकाम हासिल करने, भारत द्वारा 220 करोड़ कोविड वैक्सीनन का अविश्वसनीय आंकड़ा पार करने के रिकॉर्ड, भारत द्वारा निर्यात का 400 अरब डॉर का आंकड़ा पार करने का भी जिक्र किया। पीएम ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को अपनाने, भारत के पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS Vikrant के स्वागत, Space, Drone और Defence Sector में भारत का परचम, कॉमनवेल्थ गेम्स हो, या हमारी महिला हॉकी टीम की जीत, 2022 यानि हर क्षेत्र में भारत का दमखम को लेकर पीएम ने अपने रेडियो कार्यक्रम में जिक्र किया। पीएम ने ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना के बारे में भी बताया। अगस्त महीने में चला ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का भी पीएम ने जिक्र किया। पीएम ने मन की बात में इस साल भारत को G-20 समूह की अध्यक्षता की जिम्मेदारी को लेकर भी बताया। इसके साथ ही अटल बिहारी वाजपयी जी के जन्मदिन को याद करते हुए भारत को हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाने के अटल जी के योगदान को याद किया। पीएम मोदी ‘वीर बाल दिवस’ के तौर पर दिल्ली में साहिबजादा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा फ़तेह सिंह जी की शहादत का भी स्मरण किया। इसके साथ ही आयुर्वेद एवं कैंसर के इलाज को समर्पित प्रयासों की भी चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने स्वच्छता अभियान और नमामि गंगे अभियन को दुनियाभर से मिल रही सराहना की तरफ ध्यान आकृष्ट किया।

भारत के पास हर चुनौती का समाधान, पूरा विश्व उम्मीदों से देख रहा

मन की बात (95वां संस्करण)
27 नवंबर 2022

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ के 95वें संस्करण को संबोधित करते हुए भारत को लोकतंत्र की जननी बताते हुए कहा कि देश की उभरती शक्ति की ओर पूरा विश्व उम्मीदों से देख रहा है। पीएम मोदी ने कहा, जी 20 की दुनिया की आबादी में दो-तिहाई, विश्व व्यापार में तीन-चौथाई, और विश्व जीडीपी में 85% भागीदारी है। उन्होंने इस महत्वपूर्ण समूह G20 की अध्यक्षता का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे लिए एक बड़ा अवसर बनकर आया है। हमें इस मौके का पूरा उपयोग करते हुए विश्व कल्याण पर फोकस करना है। पीएम मोदी ने कहा, 18 नवंबर को पूरे देश ने Space Sector में एक नया इतिहास बनते देखा। इस दिन भारत ने अपने पहले ऐसे Rocket को अंतरिक्ष में भेजा, जिसे भारत के Private Sector ने Design और तैयार किया था। उन्होंने कहा कि ये भारत में Private Space Sector के लिए एक नए युग के उदय का प्रतीक है। ये देश में आत्मविश्वास से भरे एक नए युग का आरंभ है। स्पेस सेक्टर में युवाओं को मौका मिलने की बात पर पीएम मोदी ने कहा कि आप कल्पना कर सकते हैं जो बच्चे कभी हाथ से कागज का हवाई जहाज बनाकर उड़ाया करते थे, उन्हें अब हवाई जहाज बनाने का मौका मिल रहा है। स्पेस को निजी क्षेत्र के लिए खोले जाने के बाद, युवाओं के सपने साकार हो रहे हैं और रॉकेट बना रहे ये युवा मानो कह रहे हो-Sky is not the limit. उन्होंने कहा कि आज हमारे देशवासी अपने Innovations से उन चीजों को भी संभव बना रहे हैं, जिसकी पहले कल्पना तक नहीं की जा सकती थी। इसे देखकर किसे खुशी नहीं होगी?

पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता, हमारे समाज के कण–कण में समाहित

मन की बात (94वां संस्करण)
30 अक्टूबर 2022

मन की बात के 94वें संस्करण में पीएम ने देशवासियों को छठ की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह त्योहार स्वच्छता पर जोर देता है। इसके साथ ही उन्होंने ने सोलर एनर्जी, स्पेस सेक्टर, स्टूडेंट पावर पर भी बात की। उन्होंने कहा कि आजकल हम देखते हैं, विदेशों से भी छठ पूजा की कितनी भव्य तस्वीरें आती हैं। यानी भारत की समृद्ध विरासत, हमारी आस्था, दुनिया के कोने-कोने में अपनी पहचान बढ़ा रही है। छठ का पर्व ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भी उदाहरण है। उन्होंने कहा कि आपने कुछ दिन पहले, देश के पहले सूर्य ग्राम-गुजरात के मोढेरा की खूब चर्चा सुनी होगी। मोढेरा सूर्य ग्राम के ज्यादातर घर, सोलर पावर से बिजली पैदा करने लगे हैं। अब वहां के कई घरों में महीने के आखिर में बिजली का बिल नहीं आ रहा, बल्कि, बिजली से कमाई का चेक आ रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि सौर ऊर्जा, सूर्य देव का वरदान है। यह एक ऐसा विषय है, जिसमें पूरी दुनिया अपना भविष्य देख रही है और भारत के लिए तो सूर्य देव सदियों से उपासना ही नहीं, जीवन पद्धति के भी केंद्र में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही, भारत में, पर्यावरण की रक्षा के लिए समर्पित मिशन लाइफ को भी लॉन्च किया गया है। मिशन लाइफ का सीधा सिद्धांत है- ऐसी जीवनशैली, ऐसी लाइफस्टाइल को बढ़ावा, जो पर्यावरण को नुकसान ना पहुंचाए। पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता, हमारे समाज के कण–कण में समाहित है और इसे हम अपने चारों ओर महसूस कर सकते हैं | देश में ऐसे लोगों की कमी नहीं, जो पर्यावरण की रक्षा के लिए अपना जीवन खपा देते हैं। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट पावर भारत को पावरफुल बनाने का आधार है। आखिर, आज जो युवा हैं, वही तो भारत को 2047 तक लेकर जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा देश, Solar Sector के साथ ही space sector में भी कमाल कर रहा है, भारत ने एक साथ 36 satellites को अंतरिक्ष में स्थापित किया है। वहीं पीएम मोदी ने ‘जय अनुसंधान’ का आह्वान किया और भारत को भारत का TechEd बनाने की बात भी कही।

शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट

मन की बात (93वां संस्करण)
25 सितंबर 2022

मन की बात के 93वें संस्करण में पीएम मोदी ने कहा हमने एक महत्वपूर्ण निर्णय किया है। यह तय किया है कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम अब शहीद भगत सिंह जी के नाम पर रखा जाएगा। इसकी लंबे समय से प्रतीक्षा थी। पीएम मोदी ने कहा कि हमने देखा है त्योहारों पर पैकिंग के लिए पॉलिथीन बैग्स का भी बहुत इस्तेमाल होता रहा है। स्वच्छता के पर्वों पर पॉलिथीन जो कि एक नुकसानकारक कचरा है। ये भी हमारे पर्वों की भावना के खिलाफ है। इसलिए, हम स्थानीय स्तर पर बने हुए non-plastic bags का ही इस्तेमाल करें। हमारे यहां टके, सूतके, केले के, ऐसे कितने ही पारंपरिक बैग का चलन एक बार फिर से बढ़ रहा है। ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम त्योहारों के अवसर पर इनको बढ़ावा दें, और स्वच्छता के साथ अपने और पर्यावरण के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि भारत में बरसों से एक बड़ी दिक्कत ये थी कि Sign Language के लिए कोई स्पष्ट हाव-भाव तय नहीं थे न ही कोई मानक था। इन मुश्किलों को दूर करने के लिए ही वर्ष 2015 में Indian Sign Language Research and Training Center(ISLRT) की स्थापना हुई थी। मुझे खुशी है कि ये संस्थान अब तक दस हजार शब्द और Expressions की शब्दकोष तैयार कर चुका है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने भगत सिंह की जयंती, Surgical Strike, 2023 ‘International Millet Year’ और भारत में आए चीतों की जानकारी दी। जलवायु परिवर्तन का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों से तटों को साफ रखने की अपील की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, बीते वर्षों से हमारे त्योहारों के साथ देश में एक नया संकल्प जुड़ गया है. ये संकल्प है –‘Vocal for Local’. 2 अक्टूबर को बापू की जयन्ती के मौके पर हमें इस अभियान को और तेज करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने लोगों से खादी, handloom, handicraft product और local सामान खरीदने की अपील की।

स्वतंत्रता दिवस पर देश की सामूहिक शक्ति के दर्शन हुए

मन की बात (92वां संस्करण)
28 अगस्त 2022

मन की बात कार्यक्रम के 92वें एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगस्त के इस महीने में आप सभी के पत्रों, संदेशों और कार्ड ने मेरे कार्यालय को तिरंगामय कर दिया है। मुझे ऐसा शायद ही कोई पत्र मिला हो, जिस पर तिरंगा न हो, या तिरंगे और आज़ादी से जुड़ी बात न हो। अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के इस विशेष अवसर पर हमने देश की सामूहिक शक्ति के दर्शन किए हैं, एक चेतना की अनुभूति हुई है। इतना बड़ा देश, इतनी विविधताएं, लेकिन जब बात तिरंगा फहराने की आई, तो हर कोई, एक ही भावना में बहता दिखाई दिया। अमृत महोत्सव के ये रंग केवल भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के दूसरे देशों में भी देखने को मिले। पीएम मोदी ने कहा कि बोत्सवाना में वहां के रहने वाले स्थानीय गायक ने भारत की आजादी के 75 साल मनाने के लिए देशभक्ति के 75 गीत गाए। आजादी के आंदोलन में हिस्सा लेने वाले अनसुने नायक-नायिकाओं की कहानी है ‘स्वराज’। दूरदर्शन पर हर रविवार ‘स्वराज’ का रात 9 बजे प्रसारण होगा जो 75 सप्ताह तक चलने वाला है। मेरा आग्रह है कि आप इसे खुद भी देखें और अपने बच्चों को भी जरूर दिखाएं। इसके अलावा पीएम मोदी ने अमृत महोत्सव की सफलता, डिजिटल इंडिया, गांव-गांव तक 4G इंटरनेट और 4G के जरिए डिजिटल एन्टरप्रेन्योर का पैदा होने का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत में 90 फीसदी से ज्यादा कुपोषण दूर हुआ है। पीएम मोदी ने कहा कि आने वाला नया साल International Year of Millets के तौर पर मनाया जायेगा इसलिए उन्होंने लोगों से इस पहल को सफ़ल बनाने और Millets के प्रति जागरूकता बढ़ाने की बात कही। पीएम मोदी ने लोगों से “अमृत सरोवर” अभियान से जुड़ने की अपील भी की।

दुनिया में आयुर्वेद और भारतीय औषधियों के प्रति आकर्षण बढ़ा

मन की बात (91वां संस्करण)
31 जुलाई 2022

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 91वें संस्करण में कहा कि मुझे ये देखकर बहुत खुशी होती है कि आजादी का अमृत महोत्सव एक जन आंदोलन का रूप ले रहा है। सभी क्षेत्रों और समाज के हर वर्ग के लोग इससे जुड़े अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन होगा। आपको इस आंदोलन का हिस्सा बनना चाहिए और अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार ‘मन की बात’ बहुत खास है। इसका कारण है इस बार का स्वतंत्रता दिवस, जब भारत अपनी आज़ादी के 75 वर्ष पूरे करेगा। हम सभी बहुत अद्भुत और ऐतिहासिक पल के गवाह बनने जा रहे हैं। ईश्वर ने ये हमें बहुत बड़ा सौभाग्य दिया है। पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने कहा कि मैं ऐसे अन्य सभी महान क्रांतिकारियों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ आयुष ने वैश्विक स्तर पर अहम भूमिका निभाई है। दुनिया में आयुर्वेद और भारतीय औषधियों के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जुलाई महीने में भारतीय आभासी हर्बेरियम को लान्च किया गया। यह इस बात का भी उदाहरण है, कि कैसे हम डिजिटल वर्ल्ड का इस्तेमाल अपनी जड़ों से जुड़ने में कर सकते हैं। पीएम मोदी ने किसानों को लेकर कहा कि हमारे किसान इन दिनों शहद का उत्पादन कर रहे हैं जिससे किसानों का जीवन बदल रहा है और उनकी आय बढ़ रही है। उन्होंने आगे बताया कि Toy Industry ने जो कर दिखाया है उसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की थी। आज, जब भारतीय खिलौनों की बात होती है, तो हर तरफ, Vocal for Local की गूंज हर जगह सुनाई देती है।

आपातकाल के भयावह दौर को हमें कभी नहीं भूलना चाहिए

मन की बात (90वां संस्करण)
26 जून 2022

पीएम मोदी ने मन की बात के इस संस्करण में इमरजेंसी के दिनों को याद करते हुए कहा कि आज, जब देश अमृत महोत्सव मना रहा है, तो आपातकाल के उस भयावह दौर को भी हमें कभी नहीं भूलना चाहिए। अमृत महोत्सव सैकड़ों वर्षों की गुलामी से मुक्ति की विजय गाथा ही नहीं, बल्कि, आज़ादी के बाद के 75 वर्षों की यात्रा भी समेटे हुए है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को भी भूलना नहीं चाहिए। पीएम मोदी ने Space Sector में, Start-Ups का जिक्र करते हुए कहा कि आज Start-Ups ऐसे-ऐसे idea पर काम कर रहे हैं, जिनके बारे में पहले कभी सोचा नहीं जाता था। उन्होंने waste to wealth से जुड़े सफल प्रयासों की चर्चा करते हुए कहा कि waste से wealth creation के अवसर पैदा हो रहे हैं। उन्होंने देशवासियों की उपलब्धियों की चर्चा भी की और कहा, हम 200 करोड़ वैक्सीन डोज़ के करीब पहुंच गए हैं। देश में तेजी से precaution dose भी लगाई जा रही है। पीएम मोदी ने कहा कि साथियों, जब बात खेलों की हो रही है, तो मैं आज, भारत की सर्वाधिक प्रतिभाशाली क्रिकेटरों में, उनमें से एक, मिताली राज की भी चर्चा करना चाहूंगा। उन्होंने कहा कि मिताली, महज एक असाधारण खिलाड़ी नहीं रही हैं, बल्कि, अनेक खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत भी रही हैं।

तीर्थ स्थलों पर गंदगी फैलाने से बचें, गरिमा बनाए रखने की जरूरत

मन की बात (89वां संस्करण)
29 मई 2022

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में तीर्थ स्थानों पर गंदगी, स्टार्टअप और ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ पर अपनी बात रखी। प्रधानमंत्री ने कहा हमें तीर्थ स्थलों की गरिमा बनाए रखने की जरूरत है। इस समय में उत्तराखंड के चार धाम की पवित्र यात्रा चल रही है। यहां हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। लेकिन मैंने देखा है कि श्रद्धालु केदारनाथ में कुछ यात्रियों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी की वजह से दुखी हैं। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपनी बात रखी है। हम पवित्र यात्रा में जाएं और वहां गंदगी का ढेर हो, यह ठीक नहीं। सुचिता, साफ-सफाई, एक पवित्र वातावरण को हमें कभी भूलना नहीं चाहिए। उसे जरूर बनाए रखें। देश में स्टार्टअप की लगातार बढ़ती संख्या पर उन्होंने कहा कि खास बात यह है कि वैश्विक महामारी के समय में भी देश में स्टार्टअप की संख्या बढ़ी है। देश में यूनिकॉर्न की संख्या 100 के पार जा चुकी है। मुझे इस बात का गर्व है कि भारत में बहुत से ऐसे मेंटर्स हैं, जिन्होंने स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिए खुद को समर्पित कर दिया है। आज Unicorns का कुल valuation 330 billion dollar, यानी, 25 लाख करोड़ रुपयों से भी ज्यादा है। भारत का Start-Up ecosystem सिर्फ बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं है, छोटे-छोटे शहरों और कस्बों से भी entrepreneurs सामने आ रहे हैं। इससे पता चलता है कि भारत में जिसके पास innovative idea है, वो, wealth create कर सकता है। पीएम ने कहा कि हमारे देश में कई सारी भाषाओं, लिपियों और बोलियों का समृद्ध खजाना है। अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग पहनावा, खानपान और संस्कृति, यही हमारी पहचान है। ये विविधता एक राष्ट्र के रूप में हमें अधिक सशक्त करती है और एकजुट रखती है। 8वां ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने हम सभी को यह एहसास भी कराया है, कि हमारे जीवन में, स्वास्थ्य का, कितना अधिक महत्व है, और योग, इसमें कितना बड़ा माध्यम है, लोग यह महसूस कर रहे हैं कि योग से physical, Spiritual और intellectual well being को भी कितना बढ़ावा मिलता है। पीएम ने कहा, इस बार योग दिवस मनाने के लिए आप अपने शहर, कस्बे या गांव की किसी ऐसी जगह को चुनें, जो सबसे खास हो। प्रधानमंत्री ने कहा हमारे देश में इस बार ‘अमृत महोत्सव’ को ध्यान में रखते हुए देश के 75 प्रमुख स्थानों पर भी ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ का आयोजन होगा।

पीएम संग्रहालय युवाओं की जिज्ञासा बढ़ाने का काम कर रही

मन की बात (88वां संस्करण)
24 अप्रैल 2022

मन की बात कार्यक्रम के 88वें एपिसोड में पीएम मोदी ने हाल ही में शुरू हुए प्रधानमंत्री संग्रहालय का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस संग्रहालय को देश के लोगों के लिए खोल दिया गया है। गर्व की बात है कि हम सभी इस संग्रहालय के माध्यम से प्रधानमंत्री के योगदान को याद कर रहे हैं और युवाओं को उनसे जोड़ने का काम रहे हैं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले सार्थक का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि सार्थक प्रधानमंत्री संग्रहालय को देख कर आए हैं। पीएम मोदी ने बताया कि सार्थक ने पीएम संग्रहालय की कुछ ऐसी चीजों के बारे में लिखा है, जो उनकी जिज्ञासा को और बढ़ाने वाली थी। जैसे उन्हें लाल बहादुर शास्त्री जी का वो चरखा देखकर बहुत खुशी हुई, जो उन्हें ससुराल से उपहार में मिला था। उन्होंने शास्त्री जी की पासबुक भी देखी और यह भी देखा कि उनके पास कितनी कम बचत थी। सार्थक जी ने लिखा है कि उन्हें ये भी नहीं पता था कि मोरारजी देसाई स्वतंत्रता संग्राम में शामिल होने से पहले गुजरात में डिप्टी कलेक्टर थे। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि पिछले कुछ सालों में BHIM UPI तेजी से हमारी economy और आदतों का हिस्सा बन चुकी है, देश में Digital Economy से एक culture पैदा हो रहा है। Technology की ताकत से लोगों का जीवन बदल रहा हैं और ये बदलाव हमने Tokyo Paralympics में देखा है, technology की मदद से खेलों की तरह ही, arts, academics और दूसरे कई क्षेत्रों में दिव्यांग साथी कमाल कर रहे हैं। इस समय आजादी के 75वें साल में, आजादी के अमृत महोत्सव में, देश जिन संकल्पों को लेकर आगे बढ़ रहा है, उनमें जल संरक्षण भी एक है। इसके साथ ही उन्होंने वैदिक गणित की भी चर्चा की।

भारत में बनी चीजों का दुनिया में डंका, 30 लाख करोड़ का एक्सपोर्ट ऐतिहासिक

मन की बात (87वां संस्करण)
27 मार्च 2022

मन की बात के 87वें संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत आर्थिक प्रगति की दिशा में बड़े कदम उठा रहा है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब भारत से निर्यात का आंकड़ा 100 अरब, कभी 150 अरब, कभी 200 अरब हुआ करता था। अब भारत 400 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते सप्ताह हमने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की, जिसने हम सबको गर्व से भर दिया। भारत ने पिछले सप्ताह 400 बिलियन डॉलर यानी 30 लाख करोड़ रुपये के निर्यात का लक्ष्य हासिल किया है। पीएम ने कहा कि देश विराट कदम तब उठाता है जब सपनों से बड़े संकल्प होते हैं। जब संकल्पों के लिए दिन-रात ईमानदारी से प्रयास होता है, तो वो संकल्प, सिद्ध भी होते हैं और आप देखिये, किसी व्यक्ति के जीवन में भी तो ऐसा ही होता है। पीएम मोदी ने मोटे अनाजों का जिक्र करते हुए कहा कि हिमाचल, उत्तराखंड के मोटे अनाज की पहली खेप डेनमार्क को निर्यात की गयी। आंध्र प्रदेश के कृष्णा और चित्तूर जिले के बंगनपल्ली और सुवर्णरेखा आम, दक्षिण कोरिया को निर्यात किए गए। पीएम ने कहा कि देश के कोने-कोने से नए-नए प्रोडक्ट अब विदेश जा रहे हैं। असम के हैलाकांडी के लेदर प्रोडक्ट हों या उस्मानाबाद के हथकरघा, बीजापुर की फल-सब्जियां हों या चंदौली का काला चावल, सबका निर्यात बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया भर में भारत में बनी चीज़ों की demand बढ़ रही है, भारत की supply chain मजबूत हो रही है और यह Make in India की ताकत है, जिसके आधार पर हम आज 400 बिलियन डॉलर के export का लक्ष्य प्राप्त कर पाए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जब एक-एक भारतवासी local के लिए vocal होता है, तब, local को global होते देर नहीं लगती है। अपने संबोधन में उन्होंने GeM का जिक्र भी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि आज Technology के माध्यम से बहुत ही transparent व्यवस्था विकसित की गयी है। पिछले एक साल में GeM portal के जरिए, सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की चीजें खरीदी हैं। आज योग हो या आयुर्वेद इसके प्रति लोगों का रुझान बढ़ता जा रहा, Start-Up World में भी, आयुष, आकर्षण का विषय बनता जा रहा है। पीएम मोदी ने केरला के मुपट्टम श्री नारायणन जी के Pots for water of life’, Water Conservation, “माधवपुर मेला”, महात्मा फुले और सावित्रीबाई फुले,बाबा साहब अम्बेडकर को भी याद किया।

विदेशों से बहुमूल्य मूर्तियां और धरोहर स्वदेश लाने में सफल हुआ भारत

मन की बात (86वां संस्करण)
27 फरवरी 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज ‘मन की बात’ की शुरुआत हम, भारत की सफलता के जिक्र के साथ करेंगे। इस महीने की शुरुआत में भारत, इटली से अपनी एक बहुमूल्य धरोहर को लाने में सफल हुआ है। ये धरोहर है, अवलोकितेश्वर पद्मपाणि की हजार साल से भी ज्यादा पुरानी प्रतिमा। ये मूर्ति कुछ वर्ष पहले बिहार में गया जी के देवी स्थान कुंडलपुर मंदिर से चोरी हो गई थी। लेकिन अनेक प्रयासों के बाद अब भारत को ये प्रतिमा वापस मिल गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऐसे ही कुछ वर्ष पहले तमिलनाडु के वेल्लूर से भगवान आंजनेय्यर, हनुमान जी की प्रतिमा चोरी हो गई थी। हनुमान जी की ये मूर्ति भी 600-700 साल पुरानी थी। इस महीने की शुरुआत में, ऑस्ट्रेलिया में हमें ये मिली। हजारों वर्षों के हमारे इतिहास में, देश के कोने-कोने में एक-से-बढ़कर एक मूर्तियां हमेशा बनती रहीं, इसमें श्रद्धा भी थी, सामर्थ्य भी था, कौशल्य भी था और विवधताओं से भरा हुआ था और हमारे हर मूर्तियों के इतिहास में तत्कालीन समय का प्रभाव भी नजर आता है। उन्होंने कहा कि साल 2013 तक करीब-करीब 13 प्रतिमाएं भारत आई थीं। लेकिन, पिछले सात साल में 200 से ज्यादा बहुमूल्य प्रतिमाओं को, भारत, सफलता के साथ वापस ला चुका है। अमेरिका, ब्रिटेन, हॉलैंड, फ्रांस, कनाडा, जर्मनी, सिंगापुर, ऐसे कितने ही देशों ने भारत की इस भावना को समझा है और मूर्तियां वापस लाने में हमारी मदद की है। मातृभाषा दिवस मनाने को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी कुछ लोग ऐसे मानसिक द्वन्द में जी रहे हैं जिसके कारण उन्हें अपनी भाषा, अपने पहनावे, अपने खान-पान को लेकर संकोच होता है, हमारा भारत तो भाषाओं के मामले में इतना समृद्ध है कि उसकी तुलना नहीं हो सकती। पीएम मोदी ने पिछले सात वर्षों में देश में आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार, आयुष मंत्रालय के गठन और आयुर्वेद के क्षेत्र में भी कई नए Start-up का जिक्र किया। इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि आठ साल पहले देश ने जो ‘स्वच्छ भारत मिशन’ शुरू किया, समय के साथ उसका विस्तार बढ़ता जा रहा है। ‘मन की बात’ में पीएम मोदी लगातार महिलाओं के साहस, कौशल, और प्रतिभा का जिक्र करते हैं, उन्होंने कहा कि Skill India हो, Self Help Group हो, या छोटे बड़े उद्योग हो, महिलाओं ने हर जगह मोर्चा संभाला हुआ है।

गणतंत्र दिवस पर हमने देश के शौर्य और सामर्थ्य की झांकी देखी

मन की बात (85वां संस्करण)
30 जनवरी 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये 2022 की पहली ‘मन की बात’ है। आज हम फिर ऐसी चर्चाओं को आगे बढ़ाएंगे, जो हमारे देश और देशवासियों की सकारात्मक प्रेरणाओं और सामूहिक प्रयासों से जुड़ी होती हैं। आज हमारे पूज्य बापू महात्मा गांधी की पुण्यतिथि भी है। 30 जनवरी का ये दिन हमें बापू की शिक्षाओं की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही हमने गणतन्त्र दिवस भी मनाया। दिल्ली में हमने देश के शौर्य और सामर्थ्य की जो झांकी देखी, उसने सबको गर्व और उत्साह से भर दिया। उन्होंने कहा कि एक परिवर्तन जो आपने देखा होगा अब गणतंत्र दिवस समारोह 23 जनवरी, यानि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती से शुरू होगा और 30 जनवरी तक यानि गांधी जी की पुण्यतिथि तक चलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि इंडिया गेट पर नेताजी की डिजिटल प्रतिमा भी स्थापित की गई है। उन्होंने कहा कि इस बात का जिस प्रकार से देश ने स्वागत किया, देश के हर कोने से आनंद की जो लहर उठी, हर देशवासी ने जिस प्रकार की भावनाएं प्रकट की उसे हम कभी भूल नहीं सकते हैं. पीएम ने कहा कि हमने देखा कि इंडिया गेट के समीप ‘अमर जवान ज्योति’ और पास में ही ‘National War Memorial’ पर प्रज्जवलित ज्योति को एक किया गया। इस भावुक अवसर पर कितने ही देशवासियों और शहीद परिवारों की आंखों में आंसू थे। पद्म पुरुस्कारों की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में अभी पद्म सम्मान की भी घोषणा हुई है। पद्म पुरस्कार पाने वाले में कई ऐसे नाम भी हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। ये हमारे देश के unsung heroes हैं, जिन्होंने साधारण परिस्थितियों में असाधारण काम किए हैं। इसके अलावा पीएम मोदी ने ‘स्वच्छता अभियान’, Single use plastic के खिलाफ अभियान को और तेज़ी लाने, Vocal for Local और आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए जी-जान से जुटे रहने की अपील की।

Leave a Reply