Home नरेंद्र मोदी विशेष पीएम मोदी के विजन से निकला अद्भुत अभियान है- MY BHARAT, जानिए...

पीएम मोदी के विजन से निकला अद्भुत अभियान है- MY BHARAT, जानिए किन युवाओं को कैसे मिलेंगे इससे फायदे, राष्ट्र निर्माण में क्या रहेगी भूमिका

SHARE

देश की युवा शक्ति को आगे बढ़ाने और राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाने के लिए मोदी सरकार कई शानदार स्कीम्स का संचालन कर रही हैं। इसी कड़ी में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर पीएम मोदी ने मेरा युवा भारत प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। पीएम ने इसके संकेत कुछ दिनों पहले मन की बात करते हुए दे दिए थे। दरअसल, पीएम मोदी का विजन है कि 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में भारत का युवा सबसे सक्रिय भूमिका निभाएगा। उनके मुताबिक मेरा भारत संगठन युवाओं को राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाने और विकसित भारत में युवा शक्ति को एकजुट करने का प्रयास है। युवा भारत (माई भारत) एक ‘फिजिटल प्लेटफॉर्म’ (फिजिकल+डिजिटल) है, जिसमें भौतिक गतिविधि के साथ ही साथ डिजिटल रूप से जुड़ने का अवसर भी शामिल है।MY BHARAT 15 से 29 वर्ष के आयु वाले युवाओं का प्लेटफॉर्म
मेरा युवा भारत प्लेटफॉर्म एक ऑटोनोमस बॉडी है। मेरा युवा भारत का लक्ष्य युवा विकास को ध्यान में रखते हुए एक संपूर्ण सरकारी प्लेटफॉर्म तैयार करना है। इसके जरिए युवाओं को नए अवसरों के साथ जोड़ा जाएगा, ताकि राष्ट्र निर्माण में वह एक निर्णायक भूमिका निभा सकें। इस प्लेटफॉर्म का सबसे बड़ा लाभ 15 से 29 वर्ष के आयु वाले लोगों को पहुंचेगा। यह प्लेटफॉर्म युवा नेतृत्व वाले विकास पर सरकार का ध्यान खींचेगा और युवाओं को विकास का एक्टिव ड्राइवर बनाने में एक निर्णायक भूमिका निभाएगा।

युवा रजिस्ट्रेशन करके विभिन्न कार्यक्रमों में लॉगिन कर सकेंगे
यह प्लेटफॉर्म युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जुड़े कार्यक्रमों में अवसर प्रदान करने का काम करेगा। यह एक शानदार पहल है, जिसकी मदद से विकसित भारत के निर्माण में युवा शक्ति को शामिल किया जाएगा। युवा MYBHARAT.GOV.IN पर रजिस्ट्रेशन करके विभिन्न कार्यक्रमों में लॉगिन कर सकेंगे। इस प्लेटफॉर्म से युवाओं की लीडरशिप और कई दूसरे कौशल का विकास होगा। यही नहीं यह प्लेटफॉर्म युवाओं को सोशल इनोवेटर्स बनाने का भी काम करेगा। आज की तेज़-तर्रार दुनिया, जिसमें त्वरित संचार, सोशल मीडिया का प्रसार और नए डिजिटल टूल एवं अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों का विकास शामिल है, वहां एक प्रौद्योगिकी-संचालित मंच युवाओं को ऐसे कार्यक्रमों से जोड़ सकता है जो उनकी क्षमताओं को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं और उन्हें सामुदायिक गतिविधियों से भी जोड़ सकते हैं।विजन : फिजिकल और डिजिटल को मिलाकर बनाया फिजिटल प्लेटफॉर्म
पीएम मोदी के विजन के अनुरूप मेरा युवा भारत (माई भारत) की परिकल्पना युवाओं के विकास और उनके नेतृत्व में विकास के लिए एक महत्वपूर्ण, प्रौद्योगिकी-संचालित सुविधाप्रदाता के रूप में की गई है। इसका लक्ष्य सरकार के संपूर्ण दायरे में युवाओं को उनकी आकांक्षाओं को साकार करने और “विकसित भारत” के निर्माण में योगदान देने के लिए सशक्त बनाने हेतु समान अवसर प्रदान करना है। यह एक ऐसे ढांचे की परिकल्पना है, जहां देश के युवा- कार्यक्रमों, मार्गदर्शकों और अपने स्थानीय समुदायों के साथ सहजता से जुड़ सकें। इस का निरुपण स्थानीय मुद्दों के बारे में उनकी समझ को बेहतर बनाने और उन्हें रचनात्मक समाधानों में योगदान देने के लिए सशक्त बनाने के लिए किया गया है। मेरा युवा भारत एक स्वायत्त निकाय है, जो राष्ट्रीय युवा नीति में दी गई ‘युवा’ की परिभाषा के अनुरूप,15-29 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं को लाभान्वित करेगा। मेरा युवा भारत (माई भारत) एक ‘फिजिटल प्लेटफॉर्म’ (फिजिकल+डिजिटल) है, जिसमें भौतिक गतिविधि के साथ ही साथ डिजिटल रूप से जुड़ने का अवसर भी शामिल है।

ग्रामीण, शहरी और ग्रामीण-शहरी युवाओं को एक साझे मंच पर एकजुट करेंगे
पीएम मोदी का मानना है कि देश के युवाओं को भारत का भविष्य रचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। खासकर भारत की आजादी के 75वें साल के निर्णायक पड़ाव पर, क्योंकि देश 2047 तक यानी अगले 25 वर्षों में अमृत भारत का निर्माण करने की एक परिवर्तनकारी विकास यात्रा पर बढ़ रहा है। इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों के युवाओं को एक प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए फ्रेमवर्क बनाया जाएगा। विजन 2047 के लिए एक ऐसे फ्रेमवर्क की ज़रूरत है जो ग्रामीण युवाओं, शहरी युवाओं और ग्रामीण-शहरी युवाओं को एक मंच पर ला सके। सरकार की मौजूदा योजनाएं हमारे समाज में ग्रामीण युवाओं की जरूरतों की तत्कालीन प्रचलित समझ के साथ बीते 50 वर्षों में अलग-अलग समय पर बनाई और शुरू की गईं। शहरी-ग्रामीण परिदृश्य में निरंतर बदलावों ने इन नजरियों का पुनर्मूल्यांकन करने की ज़रूरत पैदा कर दी है। अब ऐसा फ्रेमवर्क बनाना जरूरी है जो ग्रामीण, शहरी और ग्रामीण-शहरी युवाओं को एक साझे मंच पर एकजुट करे। मेरा युवा भारत ऐसा फ्रेमवर्क तैयार करने में मदद करेगा।

“मेरी माटी मेरा देश” की मेजबानी, 50 मिलियन युवाओं ने भाग लिया
आज के युवाओं का जरूरतें, सपने और उनका विजन नेक्स्ट लेबल का है। ऐसे में आज के युवाओं के साथ जुड़ने के लिए एक नया समकालीन प्रौद्योगिकी-आधारित प्लेटफॉर्म बनाने की आवश्यकता है। इसके लिए एक ‘फिजिटल’ इकोसिस्टम बनाकर पहुंच सुनिश्चित करनी होगी। मेरा युवा भारत प्लेटफॉर्म एक ‘फिजिटल’ इकोसिस्टम बनाएगा और युवाओं को सामुदायिक बदलाव के उत्प्रेरक बनने में सशक्त करेगा। वे सरकार को उसके नागरिकों से जोड़ने वाले “युवा सेतु” का काम करेंगे। हाल ही में, युवा कार्यक्रम विभाग के एक वेब पोर्टल yuva.gov.in ने “मेरी माटी मेरा देश” नाम के एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम की मेजबानी की। जिसमें 50 मिलियन युवाओं ने भाग लिया और भारत में अमृत वाटिकाएं बनाने के लिए 23 मिलियन पौधे लगाने में मदद की। मेरा युवा भारत एक ऐसे ‘फिजिटल’ इकोसिस्टम को बनाने और बनाए रखने में मदद करेगा जो सहज रूप से लाखों युवाओं को एक नेटवर्क में जोड़ता है।

युवाओं की उन्नति के लिए समर्पित सरकारी मंच बनाना है उद्देश्य
मेरा युवा भारत (माई भारत) का प्राथमिक उद्देश्य इसे युवाओं की उन्नति के लिए समर्पित एक संपूर्ण सरकारी मंच बनाना है। इसके साथ ही युवाओं में नेतृत्व विकास की प्रतिभा को उभारना। अलग-अलग भौतिक गतिविधियों को कार्यक्रम कौशल में बदलाव करके अनुभवात्मक शिक्षा के माध्यम से नेतृत्व कौशल में सुधार करना। युवाओं को सामाजिक और समुदायों का अगुआ बनाने के लिए उनमें निवेश करना। युवाओं की आकांक्षाओं और समुदाय की जरूरतों के बीच बेहतर तालमेल करना। मौजूदा कार्यक्रमों के समन्वय के माध्यम से दक्षता में वृद्धि करना। युवा लोगों और मंत्रालयों के बीच वन-स्टॉप शॉप के रूप में कार्य करना। एक केंद्रीकृत युवा डेटाबेस तैयार करना। सरकारी पहलों और युवाओं के साथ जुड़ने वाले अन्य हितधारकों की गतिविधियों के साथ युवाओं को जोड़ने के लिए दोतरफा संचार में सुधार करना और भौतिक और डिजिटल अनुभवों का मिश्रण-फिजिकल इकोसिस्टम बनाकर पहुंच सुनिश्चित करना।

Leave a Reply