Home पश्चिम बंगाल विशेष पश्चिम बंगाल के हल्दिया में मां-बेटी दोनों के साथ निर्भया कांड, लेकिन...

पश्चिम बंगाल के हल्दिया में मां-बेटी दोनों के साथ निर्भया कांड, लेकिन खामोश है मीडिया

SHARE

पश्चिम बंगाल में आए दिन मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाएं हो रही हैं। लेकिन क्या मजाल कि मीडिया इनके बारे में कोई रिपोर्ट करे। हल्दिया में तो मां और बेटी दोनों के साथ निर्भया कांड हुआ, लेकिन सच ये है कि दिल दहला देने वाली इतनी वहशियाना वारदात की खबर आपको कहीं ढूंढ़े नहीं मिलेगी। यहां मां और बेटी दोनों के साथ सद्दाम हुसैन और मंजूर मलिक नामके दरिंदों ने पहले रेप किया और फिर जलाकर मार डाला।

जरा सोचिए यही घटना अगर किसी बीजेपी शासित राज्य में हुई होती, तो ‘सेक्युलरों’ ने किस तरह का हंगामा खड़ा किया होता। लेकिन चूंकि यह ममता बनर्जी द्वारा शासित पश्चिम बंगाल की घटना है, इसलिए इस पर ‘सेक्युलर’ भी चुप हैं और उनकी आवाज बने मीडिया वाले भी। गौर करने वाली बात ये भी है कि कुछ ही दिनों पहले माल्दा और बेलूरघाट में भी देश की बेटियों को हैवानियत का शिकार बनाया गया था, लेकिन तब भी उनसे संबंधित जानकारियों को दबाने की कोशिशें देखी गई थीं।  

Leave a Reply