Home समाचार स्वच्छ भारत मिशन: गिनीज बुक में वडोदरा, पीएम मोदी ने की तारीफ

स्वच्छ भारत मिशन: गिनीज बुक में वडोदरा, पीएम मोदी ने की तारीफ

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का सकारात्मक असर दिखने लगा है। स्वच्छ भारत अभियान के बाद देशभर में साफ-सफाई की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। सफाई को लेकर लोगों की सोच बदल रही है। स्वच्छ भारत अभियान को लेकर गुजरात में वडोदरा के लोगों ने एक अनोखा विश्व रिकॉर्ड बना दिया। किसी एक जगह को साफ करने के लिए सबसे ज्यादा लोगों ने झाड़ू लगाकर वडोदरा का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा दिया।

वडोदरा के अकोटा ब्रिज में 5058 लोग झाड़ू के साथ एक ही जगह इकठ्‌ठे हुए। 50-50 के जत्थों में बंटकर लोगों ने इस लम्बे पुल को साफ किया और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। गिनीज बुक रिकॉर्ड के अधिकारियों ने वडोदरा महापौर भरत डांगर और मनपा आयुक्त डॉ विनोद राय को प्रमाण पत्र सौंपा।

वडोदरा देश का दसवां सबसे साफ शहर है। इसका जश्न मनाने के लिए रविवार को सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए बधाई दी।

Leave a Reply