मोदी सरकार की सख्ती के बाद माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के तेवर ढीले पड़ गए हैं। ट्विटर ने कहा कि वह नए आईटी कानूनों के पालन का हरसंभव प्रयास करेगा। बुधवार को जारी बयान में ट्विटर ने कहा कि ट्विटर भारत के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहा है और इस सेवा पर होने वाली महत्वपूर्ण सार्वजनिक बातचीत की सेवा कर रहा है। हमने भारत सरकार को आश्वासन दिया है कि ट्विटर नए दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।
An overview on our progress has been duly shared (with the Government of India). We will continue our constructive dialogue with the Indian Government: Twitter Spokesperson (2/2)
— ANI (@ANI) June 9, 2021
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की इंटरमीडियरी गाइडलाइंस जारी होने के बाद सरकार ने 5 जून को ट्विटर को निर्णायक नोटिस देकर सभी इंटरमीडियरी दर्जा वापस लेने की चेतावनी दी थी। इसके बाद माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने तेवरों में नर्मी लाते हुए कहा कि ट्विटर सरकार को हफ्ते भर में अपडेट देगा। ट्विटर ने पत्र लिखकर कहा है कि नए आईटी नियमों के अनुसार मुख्य अनुपालन अधिकारी की नियुक्ति को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
सोशल मीडिया कंपनियों के लिए 26 मई, 2021 से नए आईटी नियम लागू हो गए हैं। नए नियम के अनुसार ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसी सोशल मीडिया कंपनियों को भारत में मुख्य अनुपालन अधिकारी, नोडल अधिकारी और शिकायत अधिकारी की नियुक्ति करना जरूरी है। ये नियम लागू होने से पहले इन कंपनियों को तीन महीने का समय दिया गया था, लेकिन ट्विटर इन नियमों का मानने में शुरू से ही आनाकानी कर रही थी। अब आईटी नियमों को लेकर केंद्र सरकार की सख्ती का असर दिख रहा है और ट्विटर पर इसी की चर्चा हो रही है।
तो ट्विटर की टांय-टांय फिस्स हो गई।
ट्विटर को भारत से पैसा कमाना है, पर दिक्कत ये है कि उसे ये गलतफहमी हो गई कि वो भारत का भाग्य विधाता है। वो भारत में अपना वामपंथी एजेंडा चलाना चाहता है पर ‘अभिव्यक्ति की आज़ादी’ का अलंबरदार होने का ढोंग करता है।#Twitter— Ashok Shrivastav (@AshokShrivasta6) June 10, 2021
Twitter is & would continue to be fully committed to India
?We should realise that media companies like Twitter soften their stance only after they receive a strict warning to fall in fine
?The Govt should impose even stringent rules on such companies#Twitter#Thursday pic.twitter.com/bQFOnbz6rI
— Jyoti Jamagond (@jyotijamagond) June 10, 2021
#NewITRules । @Twitter ने सरकार से कहा कि नए डिजिटल दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। साथ ही एक हफ्ते के अंदर केंद्र को सारा ब्यौरा दे दिया जाएगा.. #twitter #TwitterIndia @TwitterIndia । @narendramodi । @rsprasad । @GoI_MeitY https://t.co/hONAsmAwXm pic.twitter.com/7dxGtDWvsl
— Moneycontrol Hindi (@MoneycontrolH) June 10, 2021
तो ट्विटर की टांय-टांय फिस्स हो गई।
ट्विटर को भारत से पैसा कमाना है, पर दिक्कत ये है कि उसे ये गलतफहमी हो गई कि वो भारत का भाग्य विधाता है। #Twitter भारत सरकार के सभी नियम मांनेगा ।
— Vrajander Singh (@vrajandersingh_) June 10, 2021