Home समाचार पश्चिम बंगाल में चरम पर गुंडागर्दी: ममता के विधायक ने दी धमकी-...

पश्चिम बंगाल में चरम पर गुंडागर्दी: ममता के विधायक ने दी धमकी- बीजेपी को वोट दिया तो खैर नहीं, पक्षकारों ने साधी चुप्पी

SHARE

पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राज में गुंडागर्दी चरम पर है। राज्य में खुलेआम लोकतंत्र का मजाक उड़ाया जा रहा है। ममता शासन काल में विपक्षी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्या तक कर दी जाती है। लेकिन लोकतंत्र की दुहाई देने वाले पक्षकार बंगाल हिंसा पर चुप्पी साध लेते हैं। अब आसनसोल लोकसभा सीट और चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर बीजेपी समर्थकों को धमकाने का मामला सामने आया है। टीएमसी विधायक नरेन चक्रवर्ती खुलेआम बीजेपी समर्थकों को धमकाते हुए कहते हैं कि उसे वोट दिया को चुनाव बाद खैर नहीं। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पश्चिम बर्धमान जिले के पांडवेश्वर से टीएमसी विधायक नरेन चक्रवर्ती बीजेपी समर्थकों से कह रहे हैं कि वे उसे वोट न दें, वरना चुनाव के बाद देख लेंगे। लाउदोहा ब्लॉक के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में नरेन चक्रवर्ती ने जोर देकर कह दिया है कि कट्टर बीजेपी वोटर बाहर ना निकलें। उन्होंने कहा कि जो कट्टर भाजपा समर्थक हैं उन्हें डराएं -धमकाएं, उनसे कहें कि वे लोग वोट देने न जाए, अगर वे लोग वोट देने जाते हैं तो उसके बाद वे लोग कहां रहेंगे खुद तय कर लें और अगर वह लोग वोट देने नहीं जाते हैं तो हम समझेंगे कि वे हमारे समर्थन में हैं।

सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वायरल वीडियो पर चर्चा कर रहे हैं और बंगाल की स्थिति पर चिंता जाहिर कर रहे हैं। बीजेपी बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय ने वीडियो ट्वीट करे हुए कहा कि आसनसोल के पांडवेश्वर से टीएमसी विधायक नरेन चक्रवर्ती बीजेपी मतदाताओं और समर्थकों को खुली धमकी दे रहे हैं। वे कहते हैं कि बीजेपी समर्थक बाहर न आएं और वोट न दें, नहीं तो परिणाम भुगतने होंगे। ऐसे अपराधियों को सलाखों के पीछे होना चाहिए, लेकिन बंगाल में ममता बनर्जी उन्हें संरक्षण देती हैं।

Leave a Reply