Home पोल खोल अतीक ने ऐसे जुटाया अकूत खजाना, 50 शेल कंपनियां, 100 संपत्तियों के...

अतीक ने ऐसे जुटाया अकूत खजाना, 50 शेल कंपनियां, 100 संपत्तियों के साथ 11 हजार करोड़ का मालिक बना DON, उधर आंध्रप्रदेश के जगन मोहन रेड्डी सबसे अमीर CM, सोनिया की संपत्ति भी डेढ़ दशक में 12 गुना बढ़ी

SHARE

देश में उद्योगपतियों अडानी-अंबानी की संपत्ति पर लेफ्ट-लिबरल मीडिया बड़े-बड़े सवालिया निशान लगाते हुए बड़ी-बड़ी स्टोरियां कर डालते हैं। उन्हें इस बात की भी फिक्र नहीं होती की बड़े उद्योगपति का बिजनेस बढ़ने पर देश की अर्थ व्यवस्था को मजबूती मिलने के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ते हैं। दूसरी ओर ऐसी सोच वाले इस पर मंथन नहीं करते कि अतीक अहमद जैसा माफिया डॉन 11 हजार करोड़ से अधिक की संपत्ति का मालिक कैसे बन जाता है? कैसे समाजवादी पार्टी की आड़ में अतीक अहमद नेतागिरी करते हुए 50 से ज्यादा कंपनियों को ऑपरेट करता था? किसी मीडिया रिपोर्ट ने तो नहीं, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रैटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की पड़ताल ने जरूर खुलासा किया है कि देश के सभी राज्यों में सबसे ज्यादा अमीर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी हैं, जिनके पास पांच सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। उधर कुछ न होने हुए भी सोनिया गांधी संपत्ति पंद्रह साल में 12 गुना बढ़ गई है।अपराध के अर्थशास्त्र को नामी-बेनामी संपत्तियों के अर्थशास्त्र में कैसे बदला?
पहले बात करते हैं उत्तर प्रदेश में पांच बार के विधायक और एक बार लोकसभा सांसद रहे माफिया डॉन अतीक अहमद की। पिछले दिनों अतीक और उसके भाई को तीन युवकों ने गोली मार दी थी। सुपुर्दे-खाक होने के बाद अतीक अहमद अपने पीछे कई सवाल छोड़ गए हैं। उन्हीं में से एक बड़ा सवाल यह भी है कि आखिर अपराध के इस आका के पास इतनी ज्यादा संपत्ति कैसे आई? उसने अपराध के अर्थशास्त्र को नामी-बेनामी संपत्तियों के अर्थशास्त्र में कैसे बदला? 2019 के लोकसभा चुनाव में जब वाराणसी संसदीय सीट से अतीक अहमद ने चुनाव लड़ा था, तब उसने अपने चुनावी हलफनामे में कुल संपत्ति 25 करोड़ रुपये बताई थी। इससे पांच साल पहले यानी 2014 में श्रावस्ती से लोकसभा चुनाव लड़ने के दौरान अतीक अहमद ने अपने चुनावी हलफनामे में सभी चल और अचल संपत्ति की कीमत करीब 26 करोड़ रुपये बताई थी।अतीक और उसके परिवार से जुड़ी 11,684 करोड़ की संपत्तियां मिलीं 
अपराध के आका के इन चुनावी हलफनामों की पोल अब उसकी मौत के बाद उजागर होने लगी है। यूपी के ADGP (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार के मुताबिक सरकार ने अतीक अहमद और उसके परिवार से संबंधित 11,684 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त और जमींदोज किया गया है। यानी चुनावी हलफनामे से 400 गुना से भी ज्यादा संपत्ति का मालिक था अतीक अहमद। प्रयागराज जिला प्रशासन के अनुसार, अतीक और उसके दोस्तों ने जबरन 751 करोड़ रुपये की संपत्ति पर कब्जा कर रखा था। 2014 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक अतीक की पत्नी पास 1750 ग्राम सोना और 3810 ग्राम चांदी थी। आज के बाजार मूल्य के हिसाब से सोने की कीमत 1.07 करोड़ रुपये और चांदी की कीमत 2.93 लाख रुपये होती है।अतीक की 50 कंपनियां, 100 संपत्तियां और 200 संदिग्ध खाते मिले
प्रवर्तन निदेशालय ने माफिया अतीक अहमद के 15 करीबियों के ठिकानों पर हाल ही में छापेमारी की। इसमें माफिया की 100 से ज्यादा बेनामी संपत्तियां मिली हैं। 50 शेल कंपनियों के जरिए अतीक अहमद काली कमाई को खपाने के सबूत मिले हैं। छापे में नोट गिनने की 2 मशीनें, करीब एक करोड़ रुपए कैश, 200 संदिग्ध बैंक खाते और बड़ी मात्रा में जेवरात भी मिले हैं। ईडी के छापे में 50 करोड़ के संदिग्ध लेनदेन के भी सबूत मिले हैं। अतीक के खिलाफ ED ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत दर्ज केस में यह कार्रवाई की है। केवल 17 साल की नाबालिग उम्र में ही अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले अतीक अहमद पर कुल 104 जबकि उसके भाई अशरफ पर कुल 52 केस दर्ज थे। अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर तीन मुकदमे और उसके दो बेटों अली और उमर पर क्रमश: चार और एक मुकदमे दर्ज हैं। अतीक अहमद के खिलाफ 54 मामले अलग-अलग अदालतों में अभी चल रहे थे।महंगे हथियारों और लग्जरी कारों का शौकीन था माफिया अतीक
माफिया अतीक अहमद को हथियारों और कारों का बहुत शौक था। उसके पास हथियार बेहिसाब थे, हालांकि आधिकारिक जानकारी कुछ ही हथियारों को दी गई। सरकार को दी गई जानकारी के हिसाब से ही उसके पास एक लाइसेंसी पिस्तौल, एक लाइसेंसी डीबीबीएल पिस्तौल, दो लाइसेंसी राइफल, एक लाइसेंसी रिवॉल्वर और एक लाइसेंसी एसबीबीएल गन जैसे हथियार थे, जिनकी घोषित वैल्यू 25 लाख रुपये से ज्यादा थी। गाड़ियों की बात करें तो अतीक के पास आधिकारिक रूप से पांच लग्जरी कारें थीं। उसके पास एक मारुति जिप्सी, एक महिंद्रा जीप, एक पिगो जीप, एक पजेरो और एक टोयोटा लैंड क्रूजर थी। अतीक के पास सोने-चांदी की भी कमी नहीं थी। आधिकारिक रूप से ही उसकी पत्नी के पास 1.8 किलो के करीब सोना था। इसकी वैल्यू मौजूदा भाव के हिसाब से करीब एक करोड़ रुपये बैठती है। वहीं उसकी पत्नी के पास करीब चार किलो चांदी भी थी, जिसकी मौजूदा वैल्यू करीब 3 लाख रुपये होती है।अपराध के आका अतीक के शूटरों को मऊ, गाजीपुर, बलिया में पनाह मिलती
अतीक के शूटरों को मऊ, गाजीपुर, बलिया में पनाह मिलती और मुख्तार के गुर्गे अपराध करने के बाद प्रयागराज में शरण लेते रहे। इस तरह से दोनों माफिया का वर्चस्व बना रहा और वे फिरौती उगाही, ठेकों, जमीन कब्जे के जरिए दौलत बनाते रहे। अतीक को दस हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति वाला माफिया बताया गया। अतीक ने रेलवे के ठेकों और जमीन के कारोबार से अरबों रुपये कमाकर देश भर में बड़े बिल्डर के साथ रीयल एस्टेट में पैसा लगा रखा है। अहमदाबाद, जयपुर, मुंबई, दिल्ली, बंगलुरू, हैदराबाद जैसे कई शहरों में उसने होटलों में भी साझेदारी कर रखी है। इंदौर से लेकर नोएडा तक कई संस्थान में भी उसकी पार्टनरशिप है। इधर ईडी के अधिकारी अवैध कमाई से खड़ी किए गए आर्थिक साम्राज्य को तलाशने में लगे हैं।एडीआर की रिपोर्ट में आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी सबसे अमीर
बताते हैं कि अतीक के करीबी अकाउंटेंट सीताराम शुक्ला के घर छापे में कई ऐसे गोपनीय दस्तावेज मिले हैं जिससे पता चलता है कि अतीक की काली कमाई में शहर के कई सफेदपोश नेता, बिल्डर और कारोबारी साझीदार हैं। अब ईडी की रडार पर शहर के कई सफेदपोश भी आ गए हैं। बताते हैं कि अतीक के समाजवादी पार्टी में आने के बाद उसकी संपत्ति और तेजी से बढ़ी। दूसरी ओर नेताओं के आपराधिक इतिहास और संपत्ति पर नजर रखने वाले एसोसिएशन फॉर डेमोक्रैटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने मुख्यमंत्रियों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में देश के मौजूदा 30 मुख्यमंत्रियों की संपत्ति के बारे में जानकारी दी गई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी का है, जो कि देश के सारे सीएम में सबसे अमीर हैं।

जगन 510 करोड़ संपत्ति के मालिक, टॉप-10 की कुल संपत्ति भी रेड्डी से कम
एडीआर की रिपोर्ट बताती है कि रेड्डी कुल 510 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ देश के सबसे धनी मुख्यमंत्री हैं। दिलचस्प बात ये कि 10 सबसे अमीर सीएम वाली लिस्ट के बाकी मुख्यमंत्रियों की कुल संपत्ति भी जगन मोहन रेड्डी के बराबर नहीं है। देशभर के मुख्यमंत्रियों की औसत संपत्ति 33.96 करोड़ रुपये है। रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास 3 करोड़ से अधिक की संपत्ति है। दूसरे सबसे अमीर अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू की हैं, जिनकी कुल संपत्ति 163 करोड़ से अधिक है। इसके बाद ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक के बाद 63 करोड़ हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की खुद की आय 2 लाख से ज्यादा है और कुल संपत्ति 3 करोड़ से अधिक है।सोनिया गांधी की संपत्ति 15 साल के भीतर 12 गुना से ज्यादा बढ़ी
कांग्रेस की बात करें तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी की संपत्ति लगातार बढ़ रही है। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की संपत्ति में 15 साल में 12 गुना का इजाफा दर्ज किया गया है। इसका आधार 2004 से 2019 के बीच चुनाव आयोग को पेश की गई संपत्ति ब्योरे हैं। हालांकि इसके बाद के सालों में सोनिया की संपत्ति लगातार बढ़ रही है। सोनिया गांधी के 2019 में चुनाव आयोग को पेश किए गए संपत्ति के हलफनामे में उनकी संपत्ति करीब पौने 12 करोड़ रुपए के आसपास है। 2004 के संपत्ति ब्योरे से तुलना करें तो करीब 12 गुना उनकी संपत्ति में इजाफा हुआ है। चार लोकसभा चुनावों के इनकम एफिडेविट के अनुसार सोनिया गांधी 2004 में करीब 85,68,694 रुपए थी। 2009 में सोनिया की संपत्ति में 1,37,94,768 रुपए की संपत्ति का ब्योरा चुनाव आयोग के सामने पेश किया गया था। 2014 में सोनिया गांधी की संपत्ति में 8 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और कुल संपत्ति करीब 9,28,95,288 रुपए पहुंच गई थी।

सोनिया के पास 88 किलो चांदी, दिल्ली के पास है एग्रीकल्चर जमीन
सोनिया गांधी के पास सोने-चांदी के अलावा कई बांड हैं और एग्रीकल्चर जमीन हैं। इन सबसे ही इनकी कमाई बढ़ती है, जैसा कि हलफनामे में बताया जाता है। सोनिया गांधी के पास 88 किलो चांदी है। वहीं सोना 1267.30 ग्राम है। सोनिया गांधी ने अपना पीपीएफ अकाउंट भी खुलवाया हुआ है, जिसमें 72,25,414 रुपए जमा है। सोनिया गांधी के पास दिल्ली में अपना घर नहीं हैं, लेकिन एग्रीकल्चर लैंड जरूर ली है। दिल्ली के डेरामंडी गांव में उनके नाम पर तीन बीघा जमीन है, जिसकी कीमत 5,88,81,813 रुपए हैं। जबकि दिल्ली के महरौली के पास सुल्तानपुर गांव में 12 बीघा जमीन सोनिया के नाम पर है। जिसकी कीमत 1,40,79,980 रुपए है।

‘डिस्क्वालिफाइड सांसद’ राहुल गांधी की भी नेटवर्थ 16 करोड़ से ज्यादा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले दिनों महंगी टी शर्ट के कारण राहुल गांधी सुर्खियों में आए थे। इसकी कीमत 41 हजार रुपये से भी ज्यादा बताई गई। उनकी टी शर्ट कलेक्शन को काफी महंगा है। कहा जा रहा है कि राहुल गांधी के कपड़े बर्बरी ब्रांड के हैं। यह ब्रांड दुनिया का काफी पुराना और महंगा ब्रांड है। सवाल है कि आखिर उनकी एक टी शर्ट अगर हजारों की बताई जा रही हैं, तो राहुल गांधी कितनी कमाई करते होंगे? गांधी परिवार से ताल्लुक रखने के कारण राहुल गांधी की गिनती अमीर राजनेताओं में होती है। चुनावी हलफनामे के मुताबिक राहुल गांधी की नेटवर्थ लगभग 16 करोड़ रुपये बताई जाती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी महीने में 10 लाख और सालाना एक करोड़ रुपये की कमाई करते हैं।

 

Leave a Reply