Home समाचार कोरोना को नियंत्रित करने में नाकाम रही उद्धव सरकार, यूपी की तुलना...

कोरोना को नियंत्रित करने में नाकाम रही उद्धव सरकार, यूपी की तुलना में महाराष्ट्र में पांच गुना अधिक कोरोना के पॉजिटिव केस

SHARE

कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र पहले स्थान पर बना हुआ है। उद्धव सरकार कोरोना पर नियंत्रण लगाने में अब तक नाकाम रही है। 6 अगस्त, 2019 तक किए गए एक आकलन के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के मामले में महाराष्ट्र की तुलना में उत्तर प्रदेश की स्थिति काफी अच्छी है। यूपी की तुलना में महाराष्ट्र में पॉजिटिव केस के मामले 5.4 गुना अधिक है। जबकि महाराष्ट्र जीडीपी के मामले में यूपी से तीन गुणा बड़ा है।

कोरोना के टेस्ट और पॉजिटिव केस के मामले में दोनों राज्य में बड़ा अंतर दिखाई देता है। शुक्रवार तक महाराष्ट्र में कुल 24,92,194 टेस्ट किए गए। इसमें 4,88,670 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वहीं उत्तर प्रदेश में 27,297,687 टेस्ट किए गए, जिसमें 1,08,974 पॉजिटिव केस पाए गए। जहां यूपी में 3.9 प्रतिशत लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, वहीं महाराष्ट्र में 19.6 प्रतिशत लोग कोरोना संक्रमित हैं। 

26 मई से 6 अगस्त, 2020 तक के आंकड़ों के मुताबिक भारत में प्रति दस लाख की आबादी पर कोरोना से मरने वालों का राष्ट्रीय औसत 30.37 है, वहीं महाराष्ट्र में दस लाख की आबादी पर कोरोना से मरने वालों की संख्या 136.35 और उत्तर प्रदेश में 8.06 है। मृतकों की संख्या के मामले दोनों राज्यों के बीच भारी अंतर है, जिससे पता चलता है कि महाराष्ट्र की उद्धव सरकार लोगों की जान बचाने में नाकाम रही है।

जहां उत्तर प्रदेश में 27,297,687 टेस्ट किए गए, वहीं महाराष्ट्र में 24,92,194 टेस्ट किए गए। महाराष्ट्र में यूपी की तुलना में कम टेस्ट होने पर लोग उद्धव सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि यूपी की तुलना में विकसित राज्य होने के बावजूद महाराष्ट्र में टेस्ट कम होना चिंता का विषय है। लोगों के मुताबिक जहां यूपी की योगी सरकार ने जांच के मामले में तेजी दिखाई, वहीं उद्धव सरकार ने मामले को छिपाने के लिए जांच पर ध्यान नहीं दिया और लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया।

महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लगी है। राज्य में गुरुवार को कोरोना ने एकबार फिर से महाराष्ट्र में रेकॉर्ड तोड़ दिया। 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 11,514 नए केस सामने आए। गुरुवार को राज्य में कोरोना के चलते कुल 316 मरीजों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में यह अब तक एक दिन में आए सबसे ज्यादा मामले हैं। अब महाराष्ट्र में कोरोना के कुल ऐक्टिव केस की संख्या 1,46,305 हो गई है। वहीं, अभी तक कोरोना के कुल 3,16,375 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। राज्य में कोरोना से कुल 16,792 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

Leave a Reply