Home समाचार सुप्रीम कोर्ट के जजों ने पीएम केयर्स फंड में दान किए 50-50...

सुप्रीम कोर्ट के जजों ने पीएम केयर्स फंड में दान किए 50-50 हजार रुपए, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया आभार

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना संकट के लिए गठित पीएम केयर्स फंड में योगदान के लिए सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों का आभार जताया है। कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे सहित सभी 33 न्यायाधीशों ने 50-50 हजार रुपये पीएम केयर्स फंड में दान दिये हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने न्‍यायाधीशों के प्रधानमंत्री केयर्स फंड में योगदान को प्रेरित करने वाला बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह कोविड-19 के विरूद्ध संघर्ष के प्रयासों को मजबूत बनाएगा।

अपने ट्वीट संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं उच्चतम न्यायालय के माननीय न्यायाधीशों के शानदार एवं प्रेरक पहल के लिये उनको धन्यवाद देता हूं। पीएम केयर्स फंड में योगदान से कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूती मिलेगी।

Leave a Reply