पीएम मोदी सरकार ने सेना की प्रेस कांफ्रेंस में दो महिला अधिकारियों को भेजकर एक तीर से कई निशाने साधे हैं। दरअसल, भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और इस खास ऑपरेशन में पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक की है। इस हमले की वजह से पाकिस्तान पूरी तरह बैकफुट में आ गया है। इस ऑपरेशन को लेकर भारतीय रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी साझा की गई है। अब इसको लेकर भारतीय सेना की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इस प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ दो महिला अधिकारी शामिल हुईं। इनमें वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी रहीं। कर्नल सोफिया कुरैशी का इंडिया आर्मी को रिप्रजेंट करते प्रेस कांफ्रेंस करना मोदी सरकार का एक बेहतरीन और रणनीतिक कदम रहा। ऑपरेशन सिंदूर की कहानी दो महिला सैन्य अफसरों की जुबानी कहलवाकर भारत ने बहुत बड़ा संदेश दिया है। पहलगाम में आतंकियों ने गोलियां बरसाकर कहा था कि मोदी को बता देना। अब मोदी सरकार ने महिला अधिकारियों को ही जिम्मेदारी सौंपी कि जाओ, पाकिस्तान और आतंकियों को बताओ कि हमने कैसे बदला लिया है?
#WATCH | #OperationSindoor, Col. Sofiya Qureshi says, “Operation Sindoor was launched to give justice to victims of Pahalgam terrorist attack. Nine terrorist camps were targeted and destroyed.” pic.twitter.com/8nbLHN6a3k
— ANI (@ANI) May 7, 2025
बेटियों का सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर
सोफिया कुरैशी ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पाकिस्तान की पोल खोलते हुए कहा कि पाकिस्तान ने आतंकियों के लिए ट्रेनिंग मुहैया कराई और कैंप बनवाया। उन्हें ट्रेनिंग दी गई। प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकियों की तरफ से मारे गए लोगों के परिवारों को न्याय देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया। उन्होंने पाकिस्तान का काला चिट्ठा खोलते हुए कहा कि पिछले तीन दशकों से आतंकी इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा था जो पाकिस्तान और PoK दोनों में फैले हैं। कर्नल सोफिया ने कहा कि 9 आतंकी कैंपों को निशाना बनाया गया और ध्वस्त किया गया। पिछले तीन दशकों से पाकिस्तान ने व्यवस्थित तरीके से आतंकी ढांचे का निर्माण किया, जो आतंकी कैंपों और लॉन्चपैड्स के लिए पनाहगाह रहा है।
विंग कमांडर व्योमिका सिंह बोलीं- आतंकियों की रीढ़ तोड़ दी गई
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पुख्ता खुफिया इनपुट के आधार पर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि मुजफ्फराबाद में स्थित लश्कर-ए-तैयबा के ट्रेनिंग सेंटर को निशाना बनाकर तबाह किया गया जहां आतंकियों को बाकायदा प्रशिक्षण दिया जाता था। उन्होंने आगे कहा कि इस ऑपरेशन के जरिए आतंकियों की रीढ़ तोड़ने की कार्रवाई की गई। इसके अलावा बरनाला कैंप और सियालकोट के महमूना कैंप को भी पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। काबिले जिक्र है कि पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए देर रात सेना की तीनों कमान ने मिलकर ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इसमें पाक प्रशिक्षित सौ से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की जानकारी सामने आ रही है।
#WATCH | #OperationSindoor | Foreign Secretary Vikram Misri says, “Our intelligence agencies monitoring terrorist activities have indicated that there could be more attacks on India, and it was felt essential to both stop and tackle them.” pic.twitter.com/TrdcpjC0xl
— ANI (@ANI) May 7, 2025
भारत के पास पुख्ता सबूत कि पाकिस्तान आतंकियों की शरणस्थली
इसके अलावा इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने ऑपरेशन सिंदूर के पीछे भारत सरकार की मंशा स्पष्ट की है। उन्होंने बताया कि भारत के पास पुख्ता सबूत हैं कि पाकिस्तान आतंकियों की शरणस्थली है। भारत ने नपे-तुले अंदाज में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। मिस्री ने कहा कि 26 नवंबर 2008 को हुए हमले के बाद भारत में हुई किसी आतंकवादी हमले में मारे गए आम नागरिकों की संख्या की दृष्टि से सबसे गंभीर घटना पहलगाम का हमला अत्यधिक बर्बरता पूर्ण था जहां मौजूद लोगों को करीब से उनके परिवारों के सामने सिर पर गोली मारी गई। हत्या के इस तरीके से परिवार के सदस्यों को जानबूझकर आघात पहुंचाया गया साथ ही उन्हें यह नसीहत दी गई कि वे वापस जाकर इस संदेश को पहुंचा दें।
#WATCH | #OperationSindoor | Terror site Markaz Subhan Allah, Bahawalpur, Pakistan, the headquarters of Jaish-e-Mohammed, targeted by Indian Armed Forces.” pic.twitter.com/iM4s91ktb8
— ANI (@ANI) May 7, 2025
भारत के खिलाफ हर झड़प को हिंदू-मुस्लिम रंग देना चाहता है पाक
मोदी सरकार ने महिला अधिकारियों के इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपकर एक तीर से कई निशाने साधे हैं। पहला तो हमारा पक्ष ये के तुमने हमारी बहन-बेटियों का सिन्दूर छीना है तो उसका बदला है- ऑपरेशन सिंदूर। आतंक के आकाओं के लिए लिए महिला अधिकारियों के मुंह से बदले की बात कहलवाना एक बेहतरीन टैक्टिकल शॉट है। दूसरा यह कि पाकिस्तान, भारत के खिलाफ किसी भी झड़प को हिंदू-मुस्लिम रंग देना चाहता है। वो यहां दंगे भड़काना चाहता है। यह पहलगाम के आतंकी हमले में भी दिखा और अब एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान आर्मी की प्रेस कांफ्रेंस में भी नजर आया। वो इसमें जिक्र कर रहे हैं कि यहां ये मस्जिद शहीद कर दी वहां पर उस मस्जिद को ध्वस्त कर दिया गया। वो लोग ये नहीं बता रहे के ये मसूद अज़हर का ठिकाना है और वो हाफ़िज़ सईद का अड्डा है। उनका मकसद ही है के इसे किसी तरह से हिन्दू vs मुस्लिम कर दो। जबकि भारतीय फौज की तरफ से सोफिया कुरैशी ने बता कि तुम धर्म की आड़ में आतंकवाद को नहीं छिपा सकते हो। आतंकवाद से मरने वालों में मुस्लिम भी थे। वर्ल्ड के मुस्लिम पाकिस्तानी आतंकवाद को धर्म की आड़ लेने पर सपोर्ट नहीं करेंगे। सोफ़िया कुरैशी ने अपने बयान से यह साफ-साफ मैसेज दिया।
#WATCH | #OperationSindoor | Foreign Secretary Vikram Misri says,”…It was deemed essential that the perpetrators and planners of the Pahalgam attack be brought to justice. Despite a fortnight having passed, there has been no demonstrable step from Pakistan against terrorists’… pic.twitter.com/OIZcCOvSSx
— ANI (@ANI) May 7, 2025