Home समाचार Startup India ने बदली दशकों पुरानी सोच, देश में पैदा किया इनोवेशन...

Startup India ने बदली दशकों पुरानी सोच, देश में पैदा किया इनोवेशन का नया कल्चर- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 16 जनवरी को स्टार्टअप इंडिया मिशन के 10 साल पूरे होने के अवसर पर दिल्ली के भारत मंडपम में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। ‘राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस’ के इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि इस पहल ने देश की सोच ही बदल दी है। यह सिर्फ एक सरकारी स्कीम नहीं, बल्कि एक ऐसा आंदोलन है जिसने भारत में इनोवेशन को नई पहचान दी है। उन्होंने कहा कि Startup India उन लाखों युवाओं के सपनों की यात्रा है, जो कुछ नया करना चाहते थे लेकिन हालात उनके साथ नहीं थे। आज वही सपने हकीकत बनते दिख रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह सफर सिर्फ आंकड़ों का नहीं, बल्कि देश की उस पुरानी सोच को बदलने का है जिसने दशकों तक युवाओं को बांध कर रखा था। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्टार्टअप इंडिया ने देश में एक ऐसा इनोवेशन कल्चर पैदा किया है, जिसने मिडिल क्लास और गरीब बच्चों के मन से ‘सिर्फ नौकरी’ करने के डर को निकाल दिया है। अब देश का युवा जॉब सीकर नहीं, बल्कि जॉब क्रिएटर बन रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले माना जाता था कि नया बिजनेस सिर्फ बड़े घरानों के बच्चे ही शुरू कर सकते हैं क्योंकि उनके पास फंडिंग होती थी। लेकिन आज टियर-2 और टियर-3 शहरों के साथ-साथ गांवों के युवा भी अपनी कंपनी खड़ी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज का युवा कंफर्ट जोन में रहने को तैयार नहीं है। वह घिसी-पिटी लीक पर चलने के बजाय नए रास्ते खुद बना रहा है। रिस्क लेना अब मजबूरी नहीं, बल्कि भारत के युवाओं का नया फैशन बन गया है।

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में जहां देश में सिर्फ 4 यूनिकॉर्न थे, आज उनकी संख्या सवा सौ के पार है। 500 स्टार्टअप से शुरू हुआ यह सफर अब 2 लाख से ज्यादा स्टार्टअप्स तक पहुंच गया है। पिछले साल यानी 2025 का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि एक ही साल में 44 हजार नए स्टार्टअप्स रजिस्टर हुए हैं। यह इस बात का सबूत है कि देश में इनोवेशन की रफ्तार अब रुकने वाली नहीं है।

महिला शक्ति की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि आज 45 प्रतिशत से ज्यादा मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स में कम से कम एक महिला डायरेक्टर या पार्टनर है। भारत आज महिला नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इकोसिस्टम बन चुका है। उन्होंने कहा कि यह इनोवेशन का inclusive मॉडल है, जो भारत की ताकत को और बढ़ाता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले डिफेंस और स्पेस जैसे सेक्टर स्टार्टअप्स के लिए बंद थे, लेकिन अब हमने पुराने कानून हटाकर युवाओं पर भरोसा किया है। आज 200 से ज्यादा स्टार्टअप्स स्पेस सेक्टर में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने ‘GeM’ पोर्टल की सफलता बताते हुए कहा कि करीब 35 हजार स्टार्टअप्स को 50 हजार करोड़ के सरकारी ऑर्डर मिले हैं। यह दर्शाता है कि सरकार खुद स्टार्टअप्स की सबसे बड़ी खरीदार बनकर उनके साथ खड़ी है।

पीएम मोदी ने AI, सेमीकंडक्टर और ग्रीन हाइड्रोजन को भविष्य का आधार बताया। उन्होंने स्टार्टअप्स से अपील की कि वे अब मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान दें और दुनिया के लिए बेस्ट क्वालिटी प्रोडक्ट्स बनाएं। अंत में प्रधानमंत्री ने युवाओं को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके हर साहस के साथ खड़ी है। उन्होंने लक्ष्य दिया कि अगले 10 सालों में भारत को दुनिया के स्टार्टअप ट्रेंड्स का नेतृत्व करना है।

Leave a Reply