Home समाचार शर्मनाक! ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों के जनाजे में मातम मना...

शर्मनाक! ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों के जनाजे में मातम मना रहे पाक सेना के अफसर, कंधार का मास्टरमांइड रऊफ अजहर ‘शिकार’ में शामिल

SHARE

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के खिलाफ भारत ने एक सटीक और संयमित मिसाइल स्ट्राइक की है। इस ऑपरेशन का उद्देश्य स्पष्ट था- भारत में हुए पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देना और इसमें सौ से ज्यादा आतंकी खाक में मिल भी गए। इसी क्रम में इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने पाकिस्तान के बड़े आतंकी रऊफ अजहर को भी मौत की नींद सुला दिया है। रऊफ अजहर भारत के हमले के डर से पाकिस्तान के बहावलपुर में स्थित जैश हेडक्वार्टर के बंकर में छुपा था। लेकिन भारत ने उसकी उधर ही कब्र खोद दी और उसे हमेशा के लिए जन्नत की सैर पर भेज दिया। हालांकि, आज तक की रिपोर्ट में रऊफ अजहर को बुरी तरह जख्मी बताया गया है और वह अंतिम सांसें गिन रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिसमें पाकिस्तान में मारे गए आतंकियों के जनाजों में पाकिस्तानी सेना के अफसर और आईएसआई के उच्च अधिकारी भी शामिल होते दिखाई दिए हैं। ये दृश्य दर्शाते हैं कि आतंकवादियों के लिए मातम मनाने के लिए पाकिस्तानी सेना खुद उपस्थित थी। इससे यह बात एक बार फिर से स्पष्ट हो गई कि पाकिस्तान की सेना न केवल आतंकियों को समर्थन देती है बल्कि उन्हें संरक्षण भी प्रदान करती है।

घायल आतंकियों से अस्पताल में मिलने पाकिस्तानी फौजी पहुंचे
भारत ने इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए राफेल लड़ाकू विमानों और SCALP क्रूज़ मिसाइलों का उपयोग किया, जिससे पाकिस्तान और PoK के नौ आतंकी ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया। इस स्ट्राइक में 100 से अधिक आतंकियों की मौत की पुष्टि हुई है। मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा और बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी अड्डों पर जब भारत की मिसाइलें फूटीं तो पाकिस्तान में हड़कंप मच गया। घायल आतंकियों से अस्पताल में मिलने के लिए भी पाकिस्तानी फौजी पहुंचे और इसके कुछ ही देर बाद अस्पताल के बाहर भारत विरोधी नारे लगने लगे। इन घटनाओं ने यह साबित कर दिया कि पाकिस्तान की सेना और आतंकी संगठन न केवल साथ-साथ काम करते हैं, बल्कि संकट के समय एक-दूसरे का साथ भी देते हैं।

ऑपरेशन सिंदूर के वक्त जैश हेडक्वार्टर के बंकर में छुपा था रऊफ अजहर
भारत ने जैश के हेडक्वार्टर पर टारगेटेड मिसाइल से हमला किया था। ऐसी खबरें आ रही हैं कि इसमें बंकर में छिपे आतंकी रऊफ अजहर की जान भी चली गई। भारत ने SCALP टारगेटेड मिसाइल को राफेल से फायर की थी। जो रऊफ अजहर के बंकर को भेदने में कामयाब रही। जिससे वहीं बंकर में ही आतंकी रऊफ की कब्र बन गई। बता दें कि रऊफ अजहर भारत का बड़ा दुश्मन था। ये वहीं आतंकी था जिसने कंधार IC-814 हाईजैक को अंजाम दिया था और वही इसका मास्टरमाइंड भी थी। इतना ही नहीं रऊफ अजहर भारत पर हुए तमाम आतंकी हमलों का भी जिम्मेदार था। ऑपरेशन सिंदूर के समय वह जैश हेडक्वार्टर के बंकर में जाकर छुपा हुआ था। आज तक के मुताबिक इस ऑपरेशन में रऊफ बुरी तरह जख्मी हो गया है और अंतिम सांसें गिन रहा है।

भारत की तरफ आंख उठाने वाले की कब्र उसके घर में ही खोद देगा
इस हमले में भारत ने पाकिस्तान के साथ-साथ पूरी दुनिया को यह संदेश दे दिया है कि भारत आतंकियों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा और जो भी आतंकी या फिर आतंकी संगठन भारत की तरफ आंख उठाने की कोशिश करेगा। उसकी कब्र भारत उसके घर में घुसकर ही खोद देगा। आतंकी रऊफ अजहर इसी की जीता-जागता उदाहरण है। रऊफ अजहर की मौत आतंक पर बहुत बड़ी चोट है। रऊफ असगर भारत में किए गए खूनी खेल के चलते देश के मोस्ट वांटेड आतंकियों में शामिल था। उसने साल 2007 में में जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेशनल चीफ की कमान संभाली और भारत के खिलाफ क्रूर ऑपरेशन की साजिश रची। रिपोर्ट के अनुसार, असगर ने 24 साल की उम्र में इंडियन एयरलाइंस के अपहरण की साजिश रची थी। रऊफ ने ही भारतीय विमान अपहरण कांड की साजिश रची थी, जिसे कंधार हाईजैक के नाम से जाना जाता है। दिसम्बर 1999 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-814 को आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया था। इसे कंधार ले जाया गया। फ्लाइट में सवार नागरिकों के बदले में भारत सरकार को 5 खूंखार आतंकवादियों को छोड़ना पड़ा था। इसमें मसूद अजहर भी शामिल था।

आतंकियों को दफनाते समय सेना-आईएसआई के बड़े अफसर मौजूद
भारतीय विमान हाईजैक के अलावा रऊफ असगर पठानकोट आतंकी हमला, भारतीय संसद पर हमले के लिए भी जिम्मेदार था। ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए कई आतंकियों को बुधवार को बहावलपुर में दफनाया गया। उसके अंतिम संस्कार में पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई के बड़े अफसर मौजूद थे। पाकिस्तान के अंदर बहावलपुर में किए गए भारतीय बलों के मिसाइल हमले का आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का चीफ कमांडर रऊफ असगर भी शिकार बना। रऊफ असगर जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक मौलाना मसूद अजहर का भाई था। वह अजहर के परिवार के 10 लोगों में शामिल था, जो बहावलपुर में समूह के मुख्यालय को निशाना बनाकर किए गए हमले में मारे गए थे। इस हमले में अजहर के करीबी 4 अन्य लोगों समेत कुल 14 लोगों की मौत हुई थी।

बेटियों का सिंदूर उजाड़ने वाले पाक आतंकियों को मिट्टी में मिलाया

पाकिस्तान के सभी नौ आंतकी ठिकानों पर भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक पूरी तरह से सफल रही। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की बारीकी से निगरानी की और खुद उन्होंने ही इस ऑपरेशन का नाम रखा। क्योंकि संवेदनशील पीएम हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ने वालों को मिट्टी में मिलाना चाहते हैं। सैन्य अधिकारियों के मुताबिक जिन नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया उनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय शामिल है। ये दोनों पाकिस्तान के पंजाब में हैं। लाहौर से थोड़ी दूरी पर स्थित मुरीदके, एक विशाल ‘मरकज़’ यानी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का अड्डा है और बहावलपुर जैश-ए-मोहम्मद का मुख्य गढ़ है। भारत ने आधी रात को आतंक के आका पाकिस्तान और उसके आतंकियों की ऑपरेशन सिंदूर से बैंड बजा दी। पहलगाम अटैक के जवाब में भारत ने पाकिस्तान में मिसाइलों की बरसात करके आतंकियों की लाशें बिछा दीं। ऑपरेशन सिंदूर में 100 से अधिक आतंकी मारे गए हैं। यह संख्या अभी बढ़ सकती है। भारत ने पहलगाम अटैक के 15 दिन बाद आतंकियों का सफाया कर बदला ले लिया। इसमें आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 14 लोगों की मौत हुई है। आंतक का पर्याय बना मसूद अब अपने परिवार की लाशें देखकर रोता-बिलखता कह रहा है कि हमले में मैं भी क्यों नहीं मर गया!

ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 14 आतंकियों की मौत
निर्दोष और मासूम लोगों को लाशें बिछाने वाला आतंकी मसूद अजहर अब अपने घर के 14 लोगों की लाशें देखकर खौफजदा है। उसने कहा कि काश मैं भी मर जाता तो अच्छा होता। जैश के एक बयान के मुताबिक, मसूद अजहर ने कहा कि इस हमले में मैं भी मर जाता तो अच्छा होता। भारत के हमले में उसकी बहन, बहनोई, भांजा-भांजी की भी मौत हुई है। ऐसी अपुष्ट जानकारी आ रही है कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी मसूद अजहर भी मरते-मरते बचा है। लेकिन जब आधी रात को बमबारी हुई तो इसमें आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 14 लोगों की मौत हो गई। इसी हमले में आतंकी मसूद अजहर भी मर जाता, मगर वह किसी तरह बाल-बाल बच गया। फिलहाल, उसकी हवा टाइट है। वह खौफजदा है और किसी सेफ जगह पर छिपे होने की जानकारी आ रही है। आंतकी मसूद अजहर के घर में मातम छा गया है। भारत ने उसके खानदान को खाक में मिला दिया है।

 

Leave a Reply