केंद्र सरकार और किसानों के बीच कोई दौर की वार्ता के बाद भी कोई सहमति नहीं बन पाई है। किसानों ने सरकार के प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया है। अंबानी, अडानी और कॉर्पोरेट घरानों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए किसानों ने एलान किया है कि उनकी जमाखोरी के खिलाफ लोगों को जागरूकर करेंगे और उनके तमाम प्रोडक्ट्स का बॉयकॉट करेंगे। किसान ऐसा इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें अंबानी, अडानी और कॉर्पोरेट का डर दिखाकर राजनीतिक हित साधा जा रहा है। लेकिन कुछ तस्वीरें ऐसी हैं, जो किसानों की आंखें खोलने वाली हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों के जरिए लोग सवाल पूछ रहे हैं कि ये रिश्ता क्या कहलाता है ?

धीरूभाई अंबानी के साथ इंदिरा गांधी
ट्विटर पर एक यूजर ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ धीरूभाई अंबानी के खाना खाते तस्वीर शेयर की है और लिखा कि अंबानी पहले बहुत गरीब थे। लंगर में खाना खाते थे। फिर 2014 में मोदी आया और उन्हें अरबपति बना दिया।(लंगर में खाना खाते बड़े अंबानी की एक दुर्लभ तस्वीर)
धीरूभाई अंबानी @narendramodi के साथ खाना खाते हुए।
देखना भक्त इसे इंदिरा गांधी बताएंगे…!!! #ModiWithFarmers pic.twitter.com/HwqEQRuc0g— Indrapal Choudhury BJP (@BjpChoudhury) December 10, 2020
एक दूसरी तस्वीर में इंदिरा गांधी और धीरूभाई अंबानी एक साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में धीरूभाई इंदिरा गांधी को रास्ता दिखा रहे हैं। उनके बगल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरके धवन भी है। यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
धीरूभाई अंबानी और इंदिरा गांधी एक साथ, और इलज़ाम @narendramodi पर आता है क्यो बे चमचों @RahulGandhi @INCIndia @rssurjewala @priyankac19 @NayakRagini pic.twitter.com/A9Iw6kFJab
— rajesh sharan (@rajeshsharan200) January 26, 2019
राहुल गांधी ने नीरव मोदी के साथ की थी कॉकटेल पार्टी
पूर्व कांग्रेसी नेता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाया था कि राहुल गांधी 2013 में भगोड़े नीरव मोदी से मिले थे। पूनावाला ने ट्वीट कर राहुल गांधी को खुली चुनौती दिया कि वह (राहुल) सितंबर 2013 की कॉकटेल पार्टी में नीरव मोदी से मिलने की बात से इनकार करें। इंपेरियल होटल में राहुल ने लंबा वक्त बिताया था। यही वह समय था जब मेहुल चोकसी और नीरव मोदी को ऋण दिया गया। एसपीजी के पास रिकॉर्ड होंगे या फिर लाई डिटेक्टेटर टेस्ट करा लीजिए। पूनावाला ने कहा कि वह कुरान की कसम तक खा सकते हैं।
गौतम अडानी के साथ सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा
सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें वायरल हो रही है, जिनमें उद्योगपति गौतम अडानी और सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा एक साथ नजर आ रहे हैं। रॉबर्ट वाड्रा और गौतम अडाणी की ये तस्वीरें 2009 की हैं। उस वक्त वाड्रा गुजरात के मूंदड़ा में अडाणी पोर्ट और अडाणी पावर प्लांट को देखने गए थे। वाड्रा और गौतम अडाणी एक साथ अडाणी ग्रुप के निजी जहाज से वहां पहुंचे थे। एक तस्वीर में दोनों बैठकर कुछ बात कर रहे हैं और दूसरी तस्वीर में वॉक करते दिख रहे हैं।


रिलायंस के साथ समझौता रद्द होने पर विलाप करते अमरिंदर सिंह
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का 2016 का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने अकाली दल पर निशाना साधा था। अमरिंदर सिंह ने 27 जुलाई, 2016 को एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि हमने 3000 करोड़ रुपये के रिटेल एग्री-बिजनेस प्रोजेक्ट की शुरुआत के लिए रिलायंस ग्रुप के साथ समझौता किया था। इस समझौते से 3000 गांवों में कम से कम 1.5 लाख किसानों की आय को तीन गुना करने में मदद मिलती,लेकिन अकालियों ने इसे रद्द कर दिया।
Had the Akalis not cancelled the deal, at least 1.5 lakh farmers of Punjab would have tripled their incomes! pic.twitter.com/aLOWMlGcPQ
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) July 27, 2016
मुकेश अंबानी के साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह
नवंबर 2017 में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआइएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बीच मुंबई में मुलाकात हुई। इस दौरान टेलीकॉम और डाटा नेटवर्क के अलावा कृषि उत्पादकता, फूड प्रोसेसिंग उद्योग, उत्पादन सुविधाओं और परचून, खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग देने पर अंबानी ने सहमति जताई। इस दौरान मुख्यमंत्री अमरिंदर ने मुकेश अंबानी को पंजाब के कृषि के क्षेत्र में खेत से फैक्ट्री तक या उपभोग केंद्रों तक सप्लाई चेन स्थापित करने की अपील की।

उद्योगपति गौतम अडानी के साथ भूपेंद्र सिंह हुड्डा
सोशल मीडिया पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उद्योगपति गौतम अडानी की तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में हुड्डा गौतम अडानी का हाथ थामे देखे जा सकते हैं। इस तस्वीर में दोनों के पीछे विजय माल्या भी खड़ा है। लोगों ने तंज कसा है कि हुड्डा ने देश के सबसे गरीब किसान को कौड़ियों के भाव में सरकारी जमीन दी। जिसे बाद में बेचकर वह गरीब किसान अपनी बीवी वास्ते कुटिया बनवा सका।
कोटपेंट वाले चोर होते है,शायद राहुल जी ने इसी फोटो के संदर्भ में कहा था,
हुड्डा का हाथ अडानी-अम्बानी के साथ जी हम पीछे विजय माल्या भी खड़ा है
हुड्डा ने देश के सबसे गरीब किसान को कौड़ियों के भाव में सरकारी जमीन दी. जिसे बाद में बेचकर वह गरीब किसान अपनी बीवी वास्ते कुटिया बनवा सका pic.twitter.com/sW0Mkv3HNZ— विष्णु तिवारी (@vtiwari006) December 10, 2020
मुकेश अंबानी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
सोशल मीडिया पर उद्योगपति मुकेश अंबानी और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ की तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को खुद मध्य प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, जिसमें लिखा गया है, ” मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी ने रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन श्री मुकेश अंबानी जी से मुलाक़ात की। मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने श्री अंबानी को मध्यप्रदेश में एग्रो एवं फ़ूड प्रोसेसिंग क्षेत्र के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं के बारे में बताया।”
मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी ने रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन श्री मुकेश अंबानी जी से मुलाक़ात की।
—मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने श्री अंबानी को मध्यप्रदेश में एग्रो एवं फ़ूड प्रोसेसिंग क्षेत्र के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं के बारे में बताया। pic.twitter.com/d4OvgyYhTA
— MP Congress (@INCMP) August 8, 2019
उद्योगपति अनिल अंबानी के साथ कपिल सिब्बल
सोशल मीडिया पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल और उद्योगपति अनिल अंबानी की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दोनों एक-दूसरे के हाथ थामे खड़े हैं। लोगों ने इस तस्वीर पर टिप्पणी करते हुए लिखा है कि इससे कपिल सिब्बल का डबल रोल पता चलता है। पहले अनिल अंबानी का विरोध किया, फिर उनके लिए कोर्ट में पेश हुए।कांग्रेस के अनिल अंबानी समूह के साथ करीबी रिश्ते हैं। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल का कई मामलों में उद्योगपति के समूह का‘‘पक्ष लेना’’पार्टी का पर्दाफाश करता है।
भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के अनिल अंबानी समूह के साथ “करीबी रिश्ते” हैं और कपिल सिब्बल का कई मामलों में उद्योगपति के समूह का पक्ष लेना पार्टी का पर्दाफाश करता है। #BJP #KapilSibbal #भाजपा #कपिलसिब्बल #AnilAmbani #अनिलअंबानी #JournalistAbhishekRanjan pic.twitter.com/KhiDSuX6zx
— Journalist Abhishek Ranjan (@JournoabhishekR) February 13, 2019
यश बैंक के मालिक राणा कपूर के साथ मनमोहन सिंह
एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम यश बैंक के मालिक राणा कापूर के साथ नजर आ रहे हैं। लोगों ने इस तस्वीर पर टिप्पणी करते हुए लिखा है कि दलाली कांग्रेस के खून में शामिल है।
चोट्टे कांग्रेस के ये तेरे यश बैंक के मालिक के साथ कौन कौन हैं बेवकूफ देख ले दलाली कांग्रेस के खून में शामिल है दिल्ली मैट्रो की दलाली राजीव की दलाली कमलनाथ अंबानी से हजारों करोड़ उधार लिया मध्यप्रदेश में अडानी कोभी दलाली कानून को बुलाया तू तो मुल्ला चार्य है देख नीच? pic.twitter.com/LDCHKfbccj
— पूनम शर्मा (@PoonamM90243578) March 8, 2020
कांग्रेस नेता अभय थिप्से ने नीरव मोदी के पक्ष में दी गवाही
लंदन की एक अदालत में नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए केस चल रहे हैं। इस सुनवाई के दौरान नीरव मोदी के बचाव में 2 लोगों ने गवाही दी – पहले थे थियेरी फ्रिच और दूसरे थे भारत के पूर्व न्यायमूर्ति और कांग्रेस नेता अभय थिप्से। इन्होंने वीडियो लिंक के माध्यम से नीरव मोदी के बचाव में अपनी गवाही दी। बॉम्बे हाई कोर्ट से रिटायर्ड होने के बाद अभय थिप्से वर्ष 2018 में कांग्रेस में शामिल हुए थे।

गौतम अडानी के साथ एनसीपी प्रमुख शरद पवार
सोशल मीडिया पर गौतम अडानी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार की तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें दोनों एक साथ जाते हुए नजार आ रहे हैं। तस्वीर 2014 की है, जब महाराष्ट्र चुनाव परिणाम आने के बाद अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी ने अपने माउंट आबू के बंगले पर शरद पवार को आमंत्रित किया था। सूत्रों की माने तो इस दौरान ज्वलंत मुद्दो पर बातचीत के अलावा दोनों के बीच सीक्रेट डील भी हुई थी।

उद्धव सरकार और अडानी ग्रुप के बीच 5 हजार करोड़ रुपये का एग्रीमेंट
महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने अभी हाल में ही अडानी लिमिटेड के साथ 5 हजार करोड़ रुपये का एग्रीमेंट किया है। इस समझौते को लेकर सोशल मीडिया में लोगों ने तीखी प्रतक्रियाएं दी हैं। लोगों का कहना है कि सड़क पर पीएम मोदी के खिलाफ अडानी-अंबानी का नारा शरद पवार-राहुल गांधी, विपक्षी पार्टियां और तथाकथित किसान व अधूरी जानकारी वाले उनके समर्थक/पत्रकार लगा रहे हैं! कितने पाखंडी हैं ये लोग?
महाराष्ट्र की सरकार ने अभी हाल में ही अदानी लिमिटेड के साथ 5 हजार करोड़ का एग्रीमेंट किया है, लेकिन सड़क पर मोदी के खिलाफ अडानी-अंबानी का नारा शरद पवार-राहुल गांधी विपक्षी पार्टियां और तथाकथित किसान व अधूरी जानकारी वाले उनके समर्थक/पत्रकार लगा रहे हैं! कितने पाखंडी हैं ये लोग? pic.twitter.com/pbMPMHByP2
— Prahlad K Sachdev (@pksachdev4777) December 10, 2020









