इंडी अलायंस के दलों में हताशा और निराशा इस कदर छा गई है कि अब वे कुछ भी अनर्गल बयान देने लगे हैं। शिवसेना (उद्धव गुट) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक लेख लिखा जिसमें उन्होंने सारी मर्यादा ही लांघ दी। उन्होंने पीएम को तानाशाह करार दिया। उन्होंने लिखा कि पीएम देश को ‘सांप्रदायिकता और हिंसा की ओर’ ले जा रहे हैं। यहां तक कि संजय राउत ने यह भी लिखा कि पीएम पाकिस्तान से मिलकर देश पर पुलवामा जैसे हमले करवा सकते हैं और फिर देश खतरे में है कहकर राष्ट्र सुरक्षा के नाम पर वोट लेंगे। ये घोर आपत्तिजनक बातें और इतने गंभीर आरोप यूं ही नहीं लगाए गए, यह विपक्षी दलों की खीज है जो लोकसभा चुनाव 2024 में निश्चित हार देखकर निकल रही है। लेकिन इस खीज में आलोचना की मर्यादा भूलने वाले संजय राउत अब बुरे फंस गए हैं। उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो गया है।
लोकसभा चुनाव 2024 के बाद विपक्षी नेता कुर्ता फाड़ सड़कों पर निकलेंगे
इंडी अलायंस के दलों में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अभी से जितनी हताशा और निराशा दिख रही है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे चुनाव का परिणाम आने के बाद किस हालत में दिखेंगे। वे कुर्ता फाड़कर सड़कों पर निकल आएंगे और मोदी को तानाशाह बताएंगे। यह निश्चित मानकर चलिए कि लोकसभा चुनाव के बाद विपक्षी दलों के नेता मानसिक संतुलन खो बैठेंगे और क्या कुछ करेंगे और कहेंगे उन्हें खुद ही पता नहीं होगा।
संजय राउत ने ‘सामना’ में पीएम मोदी के खिलाफ ये प्रमुख आपत्तिजनक बातें लिखी-
पीएम मोदी एक ‘तानाशाह’ हैं।
पीएम मोदी को ‘भारत का सबसे खतरनाक प्रधानमंत्री’ भी कहा है।
पीएम मोदी पाकिस्तान से मिलकर पुलवामा जैसे हमले करवा सकते हैं।
पीएम मोदी देश खतरे में है कहकर राष्ट्र सुरक्षा के नाम पर वोट लेंगे।
Sanjay Raut Charged With Sedition For Objectionable Article Against PM Modi https://t.co/BlKiTllVsW pic.twitter.com/1jWMfuEeAi
— NDTV (@ndtv) December 12, 2023
राउत ने लिखा- फिर कोई पुलवामा होगा, राष्ट्र सुरक्षा के नाम पर वोट लेंगे
टीवी9 की रिपोर्ट के अनुसार, संजय राउत ने 10 दिसंबर को सामना अखबार में अपने आर्टिकल में प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री और उनकी सरकार चुनाव जीतने के लिए पाकिस्तान से शॉर्टकट करके देश में हमला भी करवा सकती हैं, उन्होंने लिखा था ‘फिर कोई पुलवामा होगा और पाकिस्तान से मिलकर फिर कोई बम डाला जाएगा , और देश खतरे में है कहकर मोदी राष्ट्र सुरक्षा के नाम पर वोट लेंगे।’
पीएम मोदी को ‘भारत का सबसे खतरनाक प्रधानमंत्री’ कहा
ऑप इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यवतमाल जिले के बीजेपी संयोजक नितिन भुटाड़ा ने शिकायत में कहा है, “संजय राउत ने अपने लेख में पीएम मोदी पर आरोप लगाया था कि वे एक ‘तानाशाह’ हैं और वे देश को ‘सांप्रदायिकता और हिंसा की ओर’ ले जा रहे हैं। उन्होंने मोदी को ‘भारत का सबसे खतरनाक प्रधानमंत्री’ भी कहा है।” इस लेख के प्रकाशन के बाद कई लोगों ने राउत के खिलाफ कार्रवाई की माँग की थी। इसी के बाद नितिन भुटाड़ा ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया और ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक राउत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
संजय राउत की मुश्किल बढ़ी, देशद्रोह का मुकदमा दर्ज
संजय राउत ने ‘सामना’ में 11 सितंबर को ‘पाखंड ही पाखंड’ शीर्षक से छपे लेख में प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। इस लेख में उनका वही प्रलाप दिखता है जो इंडी अलायंस के दलों में पिछले कुछ समय से दिखता रहा है। अब विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद इनकी भाषा और विकृत हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक आर्टिकल लिखना अब संजय राउत के लिए परेशानी का सबब बन गया है। बीजेपी नेता नितिन भुटाडा ने संजय राउत के खिलाफ यवतमाल के उमरखेड़ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। भुटाडा का कहना है कि राउत ने अपने लेख के जरिए प्रधानमंत्री की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने उमरखेड़ पुलिस स्टेशन में संजय राउत के खिलाफ धारा 153(ए), 505(2) और 124(ए) (देशद्रोह) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मुकदमा दर्ज होने के बाद राउत ने कहा- पीएम मोदी का सम्मान करते हैं
मुकदमा दर्ज होने के बाद उसके बाद उन्होंने कहा, “हम पीएम नरेंद्र मोदी का सम्मान करते हैं। अमित शाह ने कुछ दिन पहले पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू पर टिप्पणी की थी, क्या उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा? हमारे देश में लोकतंत्र है और कई नेता बयान देते हैं। अगर लोग ऐसा करेंगे तो’ इसके खिलाफ मामले दर्ज करें, फिर उन्हें यह कहने का अधिकार नहीं है कि उन्होंने आपातकाल के खिलाफ लड़ाई लड़ी।’
संजय राउत ने अमित शाह की टिप्पणी से तुलना कर दिया कुतर्क
‘सामना’ में पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक लेख लिखने के बाद जब उनके खिलाफ दर्ज किया गया तब सांसद संजय राउत की अक्ल ठिकाने आई। हालांकि अक्ल तो ठिकाने आई लेकिन ऐंठन नहीं गई। उन्होंने यह तो कह दिया कि पीएम का सम्मान करते हैं लेकिन इसके साथ दूसरे उदाहरण भी गिनाए। जो कि कुतर्क के सिवा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि फिर तो अमित शाह के खिलाफ भी मामला दर्ज होना चाहिए उन्होंने भी जवाहर लाल नेहरू पर टिप्पणी की थी। यानि संजय राउत अपनी तुलना अमित शाह कर रहे जबकि अमित शाह ने कोई आपत्तिजनक बात नहीं कही थी। उन्होंने कहा था कि नेहरू की गलती की वजह से कश्मीर मुद्दा बना रहा।
भाजपा से अलग होने के बाद शिवसेना उद्धव गुट हाशिये पर पहुंच गई है। इससे हताश संजय राउत अनर्गल बयान देते रहे हैं। इस पर एक नजर-
मोदी सरकार में किक्रेट का भी राजनीतिकरण
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नवंबर 2023 में विश्वकप का फाइनल होने जा रहा था। इस दौरान भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच भिंड़त हुई थी। इस मुकाबले को लेकर सांसद संजय राउत ने कहा था, जब से मोदी सरकार सत्ता में आई तब से हर चीज का राजनीतिकरण हुआ है। हर चीज के लिए राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। क्रिकेट में राजनीति नहीं लानी चाहिए, लेकिन क्या करें अहमदाबाद में कुछ ऐसा ही हो रहा है। संजय राउत ने कहा था कि अहमदाबाद में क्रिकेट का राजनीतिकरण हो रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे पीएम मोदी खुद गेंदबाजी करेंगे और अमित शाह बल्लेबाजी करेंगे, बचे सभी नेता बाउंड्री पर खड़े होंगे।
#WATCH | Mumbai: On ICC Cricket World Cup Final, Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says, “In this country, a political event is being organised for everything since Modi Govt has come to power in Centre and in several states…There is no need to bring politics in Cricket but it is… pic.twitter.com/yjbb8nafnN
— ANI (@ANI) November 19, 2023
‘सनकी राजा’ की तरह फैसले ले रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
संजय राउत ने 2,000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने की भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की घोषणा के कुछ दिन बाद मई 2023 को कहा कि जब कोई फैसला भारतीय जनता पार्टी या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जाता है तो प्रधानमंत्री नकारात्मक भावनाओं को कम करने के लिए कुछ ‘मनमाने’ फैसले करते हैं। राउत ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘सनकी राजा’ की तरह फैसले ले रहे हैं। दरअसल आरबीआई ने 19 मई 2023 को 2,000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी।
देश में डर का माहौल, एजेंसियों का गलत इस्तेमाल
मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर संजय राउत ने 31 मई 2023 को कहा कि देश में डर का माहौल है। एजेंसियों के इस्तेमाल से सरकारें गिराई जाती हैं, बनाई जाती हैं। एजेंसियों का जिस तरह से गलत इस्तेमाल हो रहा है वैसा कहीं नहीं हो रहा। मैं खुद एजेंसियों का विक्टिम हूं। संवैधानिक संस्थाओं का अस्तित्व खत्म किया जा रहा है। ढेर सारे सवाल हैं आज। राहुल गांधी ने अमेरिका में जो सवाल उठाए हैं, वे देश के सवाल हैं। जंतर-मंतर में कुश्ती खिलाड़ी कह रही हैं कि उनके साथ क्या हुआ है। कोई सुननेवाला नहीं है। हम जो कहें कानून, हम जो लिख दें, वही गुनाह।
‘सर्जिकल स्ट्राइक और गोधरा जैसा कांड कर सकती है बीजेपी’
पीएम मोदी और बीजेपी के खिलाफ संजय राउत जहर उगलते रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सर्जिकल स्ट्राइक और गोधरा जैसा कांड कर सकती है। संजय राउत ने 29 अगस्त 2023 को कहा, ”लोगों के मन में ये डर है कि जो राजनैतिक दल चुनाव जीतने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक का ड्रामा कर सकता है। जिस पार्टी और उनके प्रधानमंत्री पर पुलवामा जैसा घिनौना काम करने का आरोप है। जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ये बोलते हैं कि पुलवामा हुआ नहीं, किया गया है, वो पार्टी चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है।”
उपराष्ट्रपति ने पीएम मोदी को कहा ‘युगपुरुष’, संजय राउत को लगी मिर्ची
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के महात्मा गांधी को ‘महापुरुष’ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘युगपुरुष’ कहकर संबोधित करने के एक दिन बाद 28 नवंबर 2023 को शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि इसका फैसला इतिहास और जनता करेगी। राउत ने कहा कि महात्मा गांधी को दुनिया पूजती है। राउत ने कहा, ‘‘इतिहास, जनता ये फैसला करेगी कि कौन पुरुष, युगपुरुष और महापुरुष है।’’