Home समाचार ना खेलब, ना खेलन देब… गुच्ची में थूक देब, डिबेट के दौरान...

ना खेलब, ना खेलन देब… गुच्ची में थूक देब, डिबेट के दौरान शोर मचा रहे एसपी प्रवक्ता की रोहित सरदाना ने लगाई क्लास

4932
SHARE

आजतक न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान शोर मचा रहे एसपी प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की एंकर रोहित सरदाना ने जोरदार क्लास लगाई। रोहित सरदाना ने एक तरह से डांटते हुए अनुराग भदौरिया से कहा कि आपका मंत्र है ना खेलब, ना खेलन देब… गुच्ची में थूक देब। ये आपका तरीका है और मैं जानता हूं कि आप कितने राष्ट्रवादी हैं। क्यों हर बार हरा कुर्ता पहनकर बैठते हैं, मैं जानता हूं, क्या संदेश आप देना चाहते हैं मैं जानता हूं, इसलिए सर मुझे अपना राष्ट्रवाद मत बताइये।

देखिए वीडियो-

 

 

 

Leave a Reply