Home समाचार रवि किशन ने संसद में उठाया ड्रग्स का मुद्दा, कहा बॉलीवुड में...

रवि किशन ने संसद में उठाया ड्रग्स का मुद्दा, कहा बॉलीवुड में भी हैं इसकी जड़ें तो भड़कीं जया

SHARE

रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स मामले में पकड़े जाने के बाद यह मामला सदन तक भी पहुंच गया है। गोरखपुर से सांसद रविकिशन ने ड्रग्स कारोबार के मुद्दे को संसद में बेबाकी से उठाया। उन्होंने कहा कि पड़ोसी मुल्कों से लगातार ड्रग्स सप्लाई हो रही है और इसकी जड़े बॉलीवुड में भी घर बना रही हैं।

चीन और पाकिस्तान के रास्ते आ रही ड्रग्स की खेप

मानसून सत्र के पहले दिन ही सांसद और फिल्‍म अभिनेता रविकिशन ने मामले को सदन में उठा दिया। उन्होंने कहा कि चाइना और पाकिस्‍तान के रास्‍ते भारत में ड्रग्‍स की खेप भारत आती है। दुख की बात है कि बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है, देश की युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है।

चीन और पाकिस्तान के रास्ते देश में नशे की दवाइयां तस्करी द्वारा मंगाई जाती हैं और स्थानीय अपराधियों द्वारा इनका वितरण किया जाता है। केंद्र सरकार की तत्परता के कारण हाल में इस प्रकार के कई मामले सामने आए हैं। दुख की बात यह भी है कि इस प्रकार की गतिविधियों में हमारी फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी शामिल पाए गए हैं, जोकि बहुत खतरनाक है।
वहीं रवि किशन ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ कंगना का पक्ष लेते हुए उनकी वकालत की थी।

युवा पीढ़ी को बर्बाद करने की साजिश

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स ऐंगल को लेकर रवि किशन ने लोकसभा में कहा था कि नशीले पदार्थों की तस्करी और लत की समस्या बढ़ रही है। देश के युवाओं को नष्ट करने के लिए षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। हमारे पड़ोसी देश इसमें योगदान दे रहे हैं।

पाकिस्तान और चीन से ड्रग्स की तस्करी की जाती है, इसे पंजाब और नेपाल में लाया जाता है। ड्रग्स की लत का शिकार बॉलीवुड भी है। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स की लत काफी ज्यादा है, कई लोगों को पकड़ लिया गया है। एनसीबी बहुत अच्छा काम कर रही है। मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं वह इस पर सख्त कार्रवाई करें, दोषियों को जल्द से जल्द पकड़े और उन्हें सजा दे। जिससे पड़ोसी देशों की साजिश का अंत हो सके।

जया बच्चन ने दी तीखी प्रतिक्रिया

जया बच्चन ने बिना नाम लिए रवि किशन पर पलटवार किया। उन्होंने रवि किशन के बयान पर नाराजगी जताई और कहा कि कुछ लोगों की वजह से आप पूरी इंडस्ट्री की इमेज नहीं खराब कर सकते हैं। मैं लोकसभा के हमारे एक सदस्य के दिए बयान के लिए शर्मिंदा हूं। वह फिल्म इंडस्ट्री से आते हैं और इसी के खिलाफ बोल रहे थे। यह शर्मनाक है, कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं।

रवि किशन का जया बच्चन पर पलटवार

रवि किशन ने जया बच्चन के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे लगा कि मैंने जो कहा जया जी उसका समर्थन करेंगी, इंडस्ट्री में हर कोई ड्रग्स नहीं लेता, लेकिन कुछ लोग दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री को तबाह करने के प्लान का हिस्सा हैं।

जब मैं और जया जी इंडस्ट्री में आए थे तब ऐसी स्थिति नहीं थी लेकिन अब हमें इंडस्ट्री को बचाने की जरूरत है। मेरा कोई गॉड फादर नहीं था, मैंने खुद अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में मुकाम हासिल किया है। मैं खुद की बनाई थाली मैं छेद नहीं करता, बॉलिवुड के ड्रग्स नेक्सस की बात कही थी, जया बच्चन जी के बयान से हैरान हूं।

कंगना ने भी साधा जया बच्चन पर निशाना

कंगना रनौत ने जया बच्चन के संसद में दिए गए बयान पर ट्वीट कर कंगना ने पूछा, ”जया जी क्या आप तब भी यही बयान देतीं जब मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता होती, उसे कम उम्र में मारा जाता, ड्रग्स दिया जाता और मोलेस्ट किया जाता? क्या आप तब भी यही बयान देतीं जब सुशांत की जगह अभिषेक फिल्म इंडस्ट्री में लगातार हो रहे दुर्व्यहार और शोषण का शिकार होता और एक दिन फांसी से लटका हुआ मिलता? हमारे लिए भी कभी दोनों हाथ जोड़कर दया भाव दिखाया करिए।

Leave a Reply