Home समाचार महायुति के पक्ष में माहौल के पीछे 5 वर्ष की कार्यशक्ति :...

महायुति के पक्ष में माहौल के पीछे 5 वर्ष की कार्यशक्ति : महाराष्ट्र में PM मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को महाराष्ट्र के बीड,सतारा और पुणे में  चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि विरोधी दल के नेताओं को चिंता हो रही है कि भाजपा के कार्यकर्ता इतनी मेहनत क्यों कर रहे हैं? मैं आज बीड से उनको बता दूं कि भाजपा के पास लगन से कार्य करनेवाले कार्यकर्ता हैं, तभी वो दिलों को जीतते हैं और दलों को जिताते हैं। वहीं, कांग्रेस के अधिकतर नेता आज आपस में एक दूसरे से निपटने में लगे हैं। इनकी युति में जो युवा नेता थे वो भी साथ छोड़ रहे हैं और वरिष्ठ नेता आज हताश-निराश हैं।

कार्यशक्ति के दम पर जमीन पर जनहित-जनकल्याण के कार्यक्रम उतारे

पीएम मोदी ने कहा कि आज अगर महायुति के पक्ष में माहौल है तो इसके पीछे बीते पांच वर्ष की हमारी कार्यशक्ति है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस-एनसीपी के नेताओं की स्वार्थशक्ति है। हमने अपनी कार्यशक्ति के दम पर, जमीन पर जनहित-जनकल्याण के कार्यक्रम उतारे और कांग्रेस-एनसीपी अपनी स्वार्थशक्ति की वजह से उसका मजाक उड़ाती रही। हर योजना, हर फैसले की आलोचना करती रही। 

किसानों के काते में 2000 करोड़ रुपये जमा 

जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि पूरे महाराष्ट्र में कुछ महीनों में ही करीब 2000 करोड़ रुपए शेतकरी परिवारों के बैंक खाते में जमा हो चुके हैं। छोटी-छोटी तकनीकि दिक्कतों के कारण कुछ किसानों में मदद में मिलने में देरी हो रही थी तो मैंने इस राशि उनके सीधे खाते में देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं ऐसे किसान जिनके पास जमीन कम है, जो खेत में मजदूरी का काम करते हैं, जो छोटे दुकानदार हैं, जो दूसरों के घरों में काम करते हैं, सड़क बनाने का काम करते हैं, ऐसे हर साथी को पेंशन की सुविधा देने का फैसला किया गया है। ऐसे लोगों को 60 वर्ष की आयु के बाद हर महीने तीन हजार रूपये पेंशन अब ऐसे साथियों को मिल पाएगाी।

बिचौलियों का खेल बंद 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप सभी इस बात के गवाह हैं कि पहले किस तरह से हर जगह बिचौलियों का राज होता था। गरीब के राशन और अपकी मेहनत की कमाई तक में कट लगता था। हमने बिचौलियों के खेल को पूरी तरह से बंद कर दिया है। आज 400 से अधिक योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंच रहा है। जब से ये काम मैंने शुरू किया है तब से करीब साढ़े आठ लाख करोड़ पूरे देश में सीधे खाते में जमा हुए हैं। महाराष्ट्र में भी 42,000 करोड़ रुपये लाभार्थियों के खाते में पहुंचे हैं। आप चौक जाएंगे कि पहले बिचौलिये इन्हीं योजनाएं से करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपये मार लेते थे। इस डेढ़ लाख करोड़ रुपये का इस्तेमाल विकास के कार्यों में किया जा रहा है।

आर्टिकल 370 पर विपक्षी पार्टियों के बयान गलत 

पीएम मोदी ने कहा कि आर्टिकल 370 समाप्त करने पर विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने अलग अलग बयान दिए। पीएम मोदी ने कहा कि देश की एकता-अखंडता में कांग्रेस को हिन्दू-मुसलमान नजर आता है। कांग्रेस कहती है कि कश्मीर का मुद्दा भारत का अंदरूनी मामला नहीं है।

अनुच्छेद 370 पर विरोधियों के बयान को निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये देश को बर्बाद करने वाला फैसला है। दूसरे नेता ने कहा कि कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने का फैसला किसी की हत्या करने जैसा है। उनके एक नेता ने कहा कि ये भारत की राजनीति का काला दिन है। एक और बड़े नेता ने कहा कि भारत में लोकतंत्र की खत्म हो गया। क्या ऐसे बयान देने वालों को आप माफ करेंगे? मोदी ने कहा कि  इतिहास में जब भी 370 की चर्चा होगी तो देशहित में किए निर्णय को विरोध करने वालों का, उनके बयानों का जिक्र जरूर होगा।

जल जीवन मिशन के लिए साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये 

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन शुरू किया है। इसके तहत आने वाले पांच वर्षों में सिर्फ पानी के लिए साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पानी के लिए इतना गंभीर प्रयास भारत में तो क्या विश्व के इतिहास में भी नहीं हुआ होगा। महाराष्ट्र भाजपा ने 2022 तक हर घर जल पहुंचाने का संकल्प लिया है। ये संकल्प ऐसे ही नहीं लिया गया, इसके पीछे महाराष्ट्र सरकार के बीते पांच वर्षों का ट्रैक रिकॉर्ड भी है।

उन्होंने कहा कि आज सड़क, रेल, पुल, अस्पताल, जैसी आधुनिक सुविधाएं तेजी से बढ़ रही हैं और दूर दराज के क्षेत्रों में भी मिल रही हैं। अकेले मराठवाड़ में ही करीब 50,000 करोड़ रुपये के रास्ते बन रहे हैं, जबकि अकेले बीड में 12,000 करोड़ की लागत से सड़के बनाई जा रही हैं।

बीड में हर बार खिला कमल 

बीड में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री रहे गोपीनाथ मुंडे को भी याद किया और कहा कि कनेक्टिविटी, पर्यटन को बढ़ावा देकर हम उनके सपनों को पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा वैद्यनाथ का आशीर्वाद पूरे बीड पर रहा है और बीड की जनता का आशीर्वाद और विश्वास हमेशा भाजपा पर रहा है। आपने बार-बार, हर बार यहां कमल खिलाया है। इस बार तो मुझे लगता है कि पहले के सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे। 

 

 

Leave a Reply Cancel reply