Home बिहार विशेष बिहार में वोटर को ही तरसी राहुल गांधी-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा,...

बिहार में वोटर को ही तरसी राहुल गांधी-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा, भाजपा ने विपक्ष की नौटंकी और फ्लॉप शो बताया

SHARE

बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा शायद किसी अशुभ मुहूर्त में शुरू हुई है। इसीलिए उसके साथ कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। एक तो इसमें उम्मीदों के मुताबिक भीड़ ना जुटने से यह यात्रा फुस्स बम साबित हो रही है, दूसरे वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस और आरजेडी नेताओं ने एक पुलिसकर्मी और बॉडीगार्ड को गाड़ी से कुचल दिया। पहले तेजस्वी के भाई तेजप्रताप ने तंज करते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र बचाने के लिए निकले हैं या फिर लोकतंत्र को तार-तार करने निकले हैं। अब बीजेपी नेताओं ने इस यात्रा को सुपर फ्लॉप शो करार दे दिया है। उन्होंने कहा है कि जनता को अब भी कांग्रेस और राजद के भ्रष्टाचार और जंगलराज के दिन याद हैं, इसलिए अब यात्रा इस नौटंकी के कुछ भी होने वाला नहीं है।

आहत मल्लिकार्जुन खरगे बोले- दस लोगों को भी संबोधित करूंगा
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और आजेडी को वोटर याद आ रहे हैं। इसीलिए अब वोटर अधिकार यात्रा निकाली है, 16 अगस्त सासाराम से शुरू हुई है और 1 सितंबर को पटना में समाप्त होगी। यात्रा का करीब एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद जिन वोटर्स के लिए यह यात्रा निकाली गई है, वो ही इसमें नहीं जुट पा रहे हैं। जोड़-तोड़ और धनबल के दम पर कुछ भीड़ जुटाई भी जाती है तो वह कार्यक्रम खत्म होने से पहले ही सभा से विदा ले लेती है। हालात यह हैं कि यात्रा की सासाराम की सभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को यहां तक कहना पड़ा कि ‘सुनना है तो सुनो, जिन्हें जाना है तो चले जाएं। नहीं तो 10 लोग रहेंगे तो भी मैं भाषण देता रहूंगा।’

वोटर अधिकार यात्रा में लोगों को रोंदने लगे राहुल और तेजस्वी
बिहार में अभी तो विधानसभा चुनावों का ऐलान तक नहीं हुआ है, लेकिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव अभी से सत्ता के नशे में मगरूर हो रहे हैं। वे मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं कि वोटर अधिकार यात्रा करने से ही उन्हें भारी मात्रा में वोट मिल जाएंगे। इसलिए वो अभी से आपे से बाहर हुए जा रहे हैं। यही वजह है कि इन्होंने तीन दिन में ही दो लोगों को टक्कर मारकर गंभीर घायल कर दिया है। बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान गुरुवार को शेखपुरा में तेजस्वी यादव ने झारखंड सशस्त्र पुलिस (JAP) का सिपाही शंभू सिंह पर गाड़ी चढ़ा दी। तेजस्वी की गाड़ी के नीचे आने से शंभू के दाहिने पैर की हड्डी 3 जगह से टूट गई। गंभीर हालत में उन्हें पटना रैफर किया गया है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की गाड़ी चला रहे ड्राइवर पर नवादा में एफआईआर हुई है। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंगलवार को काले रंग की थार गाड़ी की टक्कर से एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था। नवादा सदर एसडीपीओ-1 के बॉडीगार्ड महेश कुमार के पैर पर राहुल की गाड़ी का टायर चढ़ गया था। महेश की ओर से नवादा नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।


हार का ठीकरा फोड़ने के लिए यात्रा से भूमिका बना रहे- शाहनवाज
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाल रहे हैं, जिस पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इसे विपक्ष की नौटंकी करार दिया, वहीं बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ये यात्रा फ्लॉप होने वाली है। बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, “बिहार में राजद और कांग्रेस जो यात्रा निकाल रही है, वो पूरी तरह से फ्लॉप होने वाली है। दोनों पार्टियां एसआईआर के मुद्दे पर जनता को गुमराह करने का काम कर रही हैं। उनकी बातों में कोई आने वाला नहीं है। एनडीए बिहार विधानसभा का चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ेगा। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, “हम पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे और जीत दर्ज करेंगे। इंडी गठबंधन के लोगों की हार होने वाली है और जब वे हारेंगे, तो हार का ठीकरा एक बार फिर चुनाव आयोग पर फोड़ने वाले हैं। इसलिए वो पहले से इसकी भूमिका बना रहे हैं। उनकी यात्रा से कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है।

विपक्ष की नौटंकी यात्रा को बिहार की जनता खूब समझती है- जायसवाल
इससे पहले बिहार बाजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्ष की निकाली जा रही ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर निशाना साधा और इसे नौटंकी बताया. उन्होंने कहा, “यह यात्रा सिर्फ एक नौटंकी है। बिहार की जनता सब जानती है। किसी भी मतदाता को कोई दिक्कत नहीं होने वाली है। एक सितंबर तक चुनाव आयोग का पोर्टल खुला हुआ है। बिहार के एक-एक वोटर को उसका अधिकार देने के लिए चुनाव आयोग तैयार है। ऐसे में विपक्ष यह नाटक क्यों कर रहा है?” दिलीप जायसवाल ने कहा, “बिहार के मतदाता जागरूक हैं तो फिर राहुल-तेजस्वी यह नाटक क्यों कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट खुद मॉनिटरिंग कर रहा है। दावा आपत्ति दर्ज करने का एक सितंबर तक समय है। जिन 65 लाख लोगों का नाम मतदाता सूची से कटा है, अगर महागठबंधन को लगता है कि उसमें कोई असली मतदाता है तो उनका नाम जोड़ें। लालू यादव को जबरदस्ती यात्रा में ले जाया जा रहा है।

तेजस्वी को पता होना चाहिए राबड़ी के कार्यकाल में प्रक्रिया शुरू हुई- सम्राट
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को जनता को भ्रमित करने वाला बताया। उन्होंने विपक्ष पर कार्यकर्ताओं की कमी का आरोप लगाया। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर तंज कसते हुए कहा कि यह यात्रा जनता के लिए कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने इसे जनता के बीच भ्रम फैलाने का बस एक जरिया बताया है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जिन लोगों के हवाले से दावा किया गया कि उनका नाम वोटर लिस्ट से काटा गया, उनके नाम भी वोटर लिस्ट में मौजूद हैं। वहीं, SIR की प्रक्रिया पर सवाल उठाना इन्हें शोभा नहीं देता है क्योंकि तेजस्वी यादव को इतिहास पता होना चाहिए कि राबड़ी देवी के कार्यकाल में भी प्रक्रिया की गई थी। उन्होंने दावा किया कि जिन लोगों के नाम कटे हैं, वे या तो मृत हैं या पलायन कर चुके हैं, जो एक सामान्य प्रक्रिया है। चौधरी ने आरोप लगाया कि राजद और कांग्रेस के पास बूथ स्तर पर कार्यकर्ता नहीं हैं, इसलिए वे भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।

विपक्ष का विरोध अनर्गल, मतदाता सूची पुनरीक्षण सामान्य प्रक्रिया
बता दें कि बिहार में इस साल चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने बिहार की मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कराने का निर्णय लिया, जिसका विपक्ष अनर्गल विरोध कर रहा है। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी चुनाव आयोग पर कथित तौर पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं। चुनाव आयोग के जरिए किए गए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ निकाली जा रही है। इस यात्रा में राहुल तेजस्वी बिहार के 23 जिलों को कवर करेंगे। इसमें 50 विधानसभा क्षेत्र और कई लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं। राहुल गांधी के साथ-साथ राजद नेता तेजस्वी यादव, सीपीआई, मुकेश सहनी की पार्टी सहित अन्य विपक्षी दल भी हैं।

शेखपुरा में यात्रा के दौरान गाड़ी से सिपाही का पैर कुचला
विधानसभा चुनाव में जोर आजमाइश के लिए राहुल-तेजस्वी यात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन इसमें उन्हें लोगों की तनिक भी परवाह नहीं है। बताया जा रहा है कि शेखपुरा शहर के खांड इलाके में काफिला पहुंचने के दौरान शंभू सुरक्षा घेरे में चल रहे थे। उसी दौरान तेजस्वी की गाड़ी जवान के पैर के ऊपर से गुजर गई। दो दिन पहले नवादा में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की गाड़ी ने पुलिसकर्मी महेश कुमार को टक्कर मार दी थी। हादसे में महेश का पैर फ्रैक्चर हो गया था। वोटर अधिकार यात्रा का आज 5वां दिन है। इसकी शुरुआत शेखपुरा के त्रिमुहानी स्थित दुर्गा मंदिर से हुई। यात्रा अब लखीसराय पहुंच चुकी है। राहुल गांधी भी अब इस यात्रा में शामिल हो चुके हैं।

नवादा में तेजस्वी के ड्राइवर ने बॉडीगार्ड पर चढ़ा दी गाड़ी
इससे पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की गाड़ी चला रहे ड्राइवर पर नवादा में एफआईआर हुई है। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंगलवार को काले रंग की थार गाड़ी की टक्कर से एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था। नवादा सदर एसडीपीओ-1 के बॉडीगार्ड महेश कुमार के पैर पर राहुल की गाड़ी का टायर चढ़ गया था। महेश की ओर से नवादा नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिसकर्मी ने बताया कि दोपहर में करीब 12 बजे वह एसडीपीओ-01 के साथ नवादा के भगत सिंह चौक पर कानून व्यवस्था बनाए रकने की ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान राहुल गांधी का कार्यक्रम खत्म होने के बाद वह भीड़ में टक्कर मार दी। मंगलवार को दर्ज प्राथमिकी ने कहा गया की लापरवाही से गाड़ी का चक्का पुलिसकर्मी के पर चढ़ा गया, इससे बॉडीगार्ड का बायां पैर चोटिल हो गया। उन्हें फ्रैक्चर आया है।

तेजस्वी बोले- बिहार के लोग खैनी में चूना रगड़ देते हैं
इस बीच यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने बिहारियों के लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी, जिससे उनमें कुछ नाराजगी है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग आपसे आपका सिर्फ वोट अधिकार नहीं छीन रहे। ये आपका अस्तित्व छीनना चाहते हैं। लेकिन उन्हें नहीं पता बिहारी बाबू लोग तो खैनी में चूना रगड़ देते हैं। मैंने जिन-जिन घोषणाओं की बात की सरकार ने वो चालू कर दिया। सरकार को वही करना पड़ रहा है, जो तेजस्वी कहता है। हमें पढ़ाई, दवाई, कमाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार चाहिए। तेजस्वी ने इस यात्रा के ले राहुल गांधी का भी आभार जताया।

राहुल-तेजस्वी की यात्रा लोकतंत्र को तार-तार करने के लिए है- तेजस्वी

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अब अपने ही छोटे भाई तेजस्वी यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को नसीहत दे डाली है। उन्होंने राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा पर भी तंज कसा और कुछ ऐसी बातें कहीं, जो कांग्रेस और राजद के नेताओं को नागवार गुजरने वाली हैं। पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर तंज करते हुए कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र बचाने के लिए निकले हैं या फिर लोकतंत्र को तार-तार करने निकले हैं। पूर्व मंत्री तेज प्रताप के इस बयान से सियासी गलियारे में हलचल मच गई है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के समर्थक उनके इस बयान से नाराज हैं। तेज प्रताप का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बिहार में चल रही वोटर वेरिफिकेशन यानी (SIR) पर लालू यादव के दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं।

तेज प्रताप ने की कड़ी आलोचना, तेजस्वी यादव को चेताया
तेज प्रताप यादव यही नहीं रुके उन्होंने आगे लिखा कि जिस प्रकार से नबीनगर विधानसभा से विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के गाड़ी चालक को और उसके साथ एक मीडिया पत्रकार भाई को जयचंद द्वारा मारा-पीटा और गाली गलौज किया गया है, यह बेहद ही गलत और शर्मनाक है। मैं इसकी कड़ी आलोचना करता हूं। तेज प्रताप ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि मैं तेजस्वी को कहना चाहता हूं अभी भी समय है। अपने आसपास के जयचंदो से सावधान हो जाओ नहीं तो चुनाव में बहुत बुरा परिणाम देखने को मिलेगा। अब आप कितने समझदार हैं यह चुनाव परिणाम तय कर देगा।

SIR पर तेजस्वी-राहुल गांधी लोगों को भ्रमित करने का कर रहे हैं काम
बिहार में चल रही वोटर वेरिफिकेशन यानी (SIR) पर लालू यादव के दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव आमने-सामने आ गए हैं। एक तरफ तेजस्वी SIR के जरिए चुनाव आयोग और NDA पर वोट चोरी का आरोप लगा लगा रहे। तो वहीं तेज प्रताप का कहना है कि SIR के मुद्दे पर तेजस्वी और राहुल गांधी लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने बिहार के मतदाताओं के अपील करते हुए कहा कि कोई वोट चोरी नहीं हो रही है, इसलिए लोग भ्रम में ना आएं। SIR बिहार में मुद्दा नहीं है। तेजस्वी और राहुल SIR के मुद्दे पर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। लोगों से अपील है कि भ्रम में ना आएं। कोई वोट चोरी नहीं है। बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार मुद्दा है। लोगों को इन्हीं बातों पर टिके रहना चाहिए।

वोटर अधिकार यात्रा में नेताओं द्वारा पत्रकारों को पीटा गया
इधर, राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर भी तेज प्रताप ने निशाना साधा। तेज प्रताप ने X पर लिखा, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र बचाने के लिए निकले हैं या फिर लोकतंत्र को तार-तार करने निकले हैं। ‘क्योंकि जिस प्रकार से नबीनगर विधानसभा से विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के गाड़ी चालक को और उसके साथ एक मीडिया पत्रकार भाई को जयचंद द्वारा मारा-पीटा और गाली गलौज किया गया है, यह बेहद ही गलत और शर्मनाक है। मैं इसकी कड़ी आलोचना करता हूं।’

तेजस्वी यादव के खिलाफ पहले भी ताल ठोंक चुके हैं तेजप्रताप यादव

बिहार के विधानसभा चुनाव में सीएम बनने के मुंगेरीलाल बने तेजस्वी यादव के हसीन सपनों पर खुद उनके अपनों ने ही वज्रपात कर दिया है। बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने नया सियासी दांव खेला है। राजद से छह साल के निकाले जाने के बाद तेज प्रताप ने ‘टीम तेज प्रताप’ के बैनर तले पांच पार्टियों-विकास वंचित इंसान पार्टी (VVIP), भोजपुरिया जन मोर्चा, प्रगतिशील जनता पार्टी, वाजिब अधिकार पार्टी और संयुक्त किसान विकास पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान कर दिया है। उनके इस कदम ने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि विधानसभा चुनाव से पहले ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का कुनबा बिखर गया है। इसका सबसे ज्यादा नुकसान तेजस्वी यादव को ही होने जा रहा है। क्योंकि तेजप्रताप उन्हीं के लिए ‘वोट कटुआ’ साबित होंगे। यही वजह है कि बिहार की सियासत में तेज प्रताप यादव का नया गठबंधन सुर्खियों का केंद्र बन गया है।

पांच दलों के गठजोड़ से तेजस्वी यादव की राजद को होगा नुकसान
दरअसल, तेजप्रताप को पार्टी के निष्कासित करते समय राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भी इसका अहसास नहीं था कि तेज प्रताप इतने कम समय में ही पूरे दम-खम के साथ उनके खिलाफ ताल ठोंक देंगे। राजद से निष्कासित होने के बाद तेज प्रताप ने ‘टीम तेज प्रताप’ के बैनर तले निषाद नेता प्रदीप निषाद की पार्टी सहित पांच दलों से गठजोड़ किया है। बिहार की सियासत में ये सवाल गूंज रहा है कि तेज प्रताप अपने छोटे भाई और उनकी पार्टी को विधानसभा चुनाव में कितना ज्यादा नुकसान पहुंचाएंगे। इसके साथ ही उनके एक और कदम ने तब खलबली मचा दी जब उन्होंने राजद और कांग्रेस को भी गठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया और साथ ही यह भी कह दिया कि, जिसको जो सोचना है सोचे। जानकार कहते हैं कि तेज प्रताप का यह बयान उनके भाई तेजस्वी यादव और राजद के प्रति उनकी नाराजगी को बता रहा है। इससे उनके बीच दरार और बढ़ने वाली है।

Leave a Reply