उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का समापन हो गया है। 13 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन शुरू होकर 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर इसका समापन हो गया। 45 दिन तक चले इस महाकुंभ में 66 करोड़ से ज्यादा लोगों ने पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। यहां डुबकी लगाने वालों में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री से लेकर मशहूर फिल्मस्टार, विख्यात खिलाड़ी, दिग्गज उद्योगपति तक शामिल हैं। लेकिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा महाकुंभ में स्नान करने के लिए नहीं पहुंचे। महाकुंभ में स्नान ना करने को लेकर लोग कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी की पुत्री प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साध रहे हैं। बीजेपी की तो बात छोड़िए इंडी गठबंधन के सहयोगी समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने भी उन पर हमला बोलते हुए उन्हें सनातन धर्म की परंपरा और संस्कृति का घोर विरोधी बताया है।
आज राहुल गांधीजी उनकी बहन प्रियंका बाड्रा ने साबित कर दिया कि वे सनातन धर्म परंपरा और संस्कृति के घोर विरोधी हैं।
कुंभ स्नान सनातन काल से चला आ रहा है इस बार का आयोजन BJP ने किया तो 2012-13 का आयोजन सपा ने किया था।
सोनिया गांधीजी ईसाई धर्म से हैं और प्रियंका बाड्रा ने ईसाई धर्म…
— I.P. Singh (@IPSinghSp) February 26, 2025
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने तो राहुल गांधी के साथ उनके सहयोगी उद्धव ठाकरे को भी लपेटे में ले लिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे को महाकुंभ स्नान के लिए जाना चाहिए था। उन्होंने वहां न जाकर हिंदुओं का अपमान किया है।
VIDEO | On Congress MP Rahul Gandhi and Shiv Sena (UBT) chief Uddhav Thackeray skipping Maha Kumbh, Union Minister Ramdas Athawale (@RamdasAthawale) says, “Rahul Gandhi and Uddhav Thackeray should have visited the Kumbh. If they are a Hindu, then they should’ve visited Kumbh.… pic.twitter.com/XT3XFj2Ke6
— Press Trust of India (@PTI_News) February 27, 2025
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे के महाकुंभ ना जाने को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ये लोग खुद को हिंदूवादी कहते हैं, लेकिन महाकुंभ नहाने नहीं गए। इनकी कथनी और करनी में फर्क है। 65 करोड़ से ज्यादा लोगों ने महाकुंभ में डुबकी लगाई है लेकिन ये लोग नहीं गए।
Maharashtra: Deputy CM Eknath Shinde on Lok Sabha LoP Rahul Gandhi regarding not visiting Mahakumbh says, “Saying something and doing something are two different things and they are these kind of people…” pic.twitter.com/rTqkGGLTP2
— IANS (@ians_india) February 27, 2025
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर हमला करते हुए दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने भी कहा कि ये चुनावी हिंदू हैं।
Delhi: Responding to the Samajwadi Party raising questions about Congress MP and LoP Rahul Gandhi and Congress MP Priyanka Gandhi not attending the Kumbh, Minister Parvesh Verma says, “These are all election Hindus. When elections are over, they wear caps…” pic.twitter.com/CKg3HmtqLy
— IANS (@ians_india) February 27, 2025
सोशल मीडिया पर भी कांग्रेस नेता के महाकुंभ में स्नान ना करने पर लोग नाराज दिख रहे हैं। लोग राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा पर तंज कस रहे हैं। आप भी देखिए किस तरह से इनकी किरकिरी हो रही है…
राहुल गांधी को इटली से अनुमति नहीं मिली इसलिए वे प्रयागराज महाकुंभ नहीं गए।
राहुल गांधी और नेहरू परिवार केवल चुनावी हिन्दू हैं। pic.twitter.com/JkX4BbJj8r
— विश्वास कैलाश सारंग (@VishvasSarang) February 27, 2025
45 दिन कम पढ़ गए क्या Rahul Gandhi को ?
राहुल गांधी ने महाकुंभ में स्नान नही कर के ये सबित कर दिया के वे चुनावी हिंदू है
मोदी जी सनातनी हिंदू है 🚩🙏
Rawalpindi #SikandarTeaser
CM Yogi Adityanath | Sadhguru #WaqfAmendmentBill Prabhas pic.twitter.com/5BNfAFK4Ij— Suraj mehra (@surajmehra01) February 27, 2025
12 से 16 फर.के बीचमें राहुल गांधी और प्रियंका का महाकुंभ में जाने का प्रोग्राम बन चुकाथा फिर राहुल को जॉर्ज सोरेस की संस्था ने समझाया यह महाकुंभ हिंदुओं को एकजुट कर रहाहै, अगर इसमें जाएंगे तो यह हिंदुओं के एकजुटता का संदेश होगा लेकिन हमको तो हिंदुओं को तमाम सेक्ट में तोड़ना है pic.twitter.com/rHs4VyAOhX
— Usha Agrawal (@UshaShree61) February 27, 2025
Every election season Rahul Gandhi suddenly becomes a ‘Janeu Dhari Brahmin’ and visits temples for photo ops.
Yet when crores of Hindus gather for Maha Kumbh he is missing in action.
Clearly his Hindu identity is just a political costume he wears when needed. pic.twitter.com/agPkI4pRbk— Mona Patel 🇮🇳🐅🌳 (@MonaPatelT) February 26, 2025
Patna, Bihar: Acharya Pramod Krishnam says, “…Kumbh is a confluence of faith and belief. Taking a dip in the Ganga doesn’t make one a Hindu. If Rahul Gandhi’s faith does not align with Sanatan, then what will he do at the Kumbh? But if he wants to come, he is welcome…” pic.twitter.com/OFUtmUyXtW
— IANS (@ians_india) January 25, 2025