प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज, 28 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय सूफी संगीत महोत्सव, जहान-ए-खुसरो 2025 का उद्घाटन करेंगे। नई दिल्ली के सुंदर नर्सरी में आज से अंतरराष्ट्रीय सूफी संगीत महोत्सव शुरू हो रहा है। अमीर खुसरो की स्मृति में आयोजित इस सूफी संगीत समारोह का आगाज शाम 07.30 बजे होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि ‘मैं 28 फरवरी को शाम 7:30 बजे दिल्ली के सुंदर नर्सरी में जहान-ए-खुसरो में शामिल होऊंगा। यह महोत्सव का 25वां संस्करण है, जो सूफी संगीत और संस्कृति को लोकप्रिय बनाने का एक सराहनीय प्रयास रहा है। मैं कार्यक्रम के दौरान नज़र-ए-कृष्णा को देखने के लिए उत्सुक हूं। मैं मुजफ्फर अली जी और रूमी फाउंडेशन की टीम को इस क्षेत्र में वर्षों से उनके काम के लिए बधाई देता हूं।’
I will be attending Jahan-e-Khusrau at 7:30 PM tomorrow, 28th February at Sunder Nursery in Delhi. This is the 25th edition of the festival, which has been a commendable effort to popularise Sufi music and culture. I look forward to witnessing Nazr-e-Krishna during tomorrow’s…
— Narendra Modi (@narendramodi) February 27, 2025
जहान-ए-खुसरो सूफी संगीत, कविता और नृत्य को समर्पित एक अंतरराष्ट्रीय महोत्सव है। यह महोत्सव अमीर खुसरो की विरासत का जश्न मनाने के लिए दुनिया भर के कलाकारों को एक साथ ला रहा है।
इस महोत्सव का आयोजन रूमी फाउंडेशन ने किया है। इसे साल 2001 में प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और कलाकार मुजफ्फर अली ने शुरू किया था। इस साल यह अपनी 25वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस महोत्सव का समापन दो मार्च को होगा।
➡️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 फरवरी को दिल्ली में सूफी संगीत समारोह ‘जहान-ए-खुसरो’ का करेंगे उद्घाटन
➡️फिल्मकार मुजफ्फर अली ने लखनऊ में दी जानकारी
➡️संवाददाता सम्मेलन में प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत सहगल भी रहे मौजूद#NewsUpdate pic.twitter.com/ML0MwLKswJ— AIR News Lucknow (@airnews_lucknow) February 23, 2025
प्रधानमंत्री मोदी देश की विविध कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के प्रबल समर्थक हैं। इसी क्रम में वो आज, शुक्रवार को जहान-ए-खुसरो में हिस्सा लेंगे।
महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री तेह बाजार का भी भ्रमण करेंगे। तेह बाजार में एक जिला-एक उत्पाद के अंतर्गत देशभर की विभिन्न हस्तकलाओं, लघु फिल्मों, हथकरघा और हस्तशिल्प का प्रदर्शन किया जाएगा।