देश में चुनाव दर चुनाव में हार झेल रही कांग्रेस अब निम्न स्तर पर उतर आई है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने महिलाओं के बीच मुफ्त सैनिटरी पैड पर अपने ‘युवराज’ राहुल गांधी की तस्वीर लगा दी है। महिलाओं के सेनेटरी पैड पर राहुल गांधी का फोटो ना सिर्फ अशोभनीय है, बल्कि इससे कांग्रेस की हताशा का भी पता चलता है कि वो किस स्तर तक गिर सकती है। सेनेटरी पैड पर राहुल गांधी की फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी और खुद राहुल गांधी खूब ट्रोल हो रहे हैं। महिलाओं के लिए प्रयुक्त होने वाले पैड पर राहुल गांधी अपने फोटो चस्पा करके आखिर क्या संदेश देना चाहते हैं। भारतीय जनता पार्टी ने इसे महिलाओं का अपमान और चाटुकारिता की पराकाष्ठा बताया है। एनडीए में शामिल दलों का आरोप है कि सेनेटरी पैड जैसी संवेदनशील स्वास्थ्य सामग्री पर राजनीतिक चेहरा लगाकर कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति को एक नया रूप दिया है। लेकिन बिहार की नारीशक्ति चुनाव में कांग्रेस सबक सिखाएगी।
इलेक्शन में हार दर हार झेल रही कांग्रेस ओछी राजनीति पर उतरी
देश की सबसे पुरानी पार्टी को नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से कई चुनावों में हार दर हार ही नसीब हुई है। लोकसभा के अलावा विधानसभा चुनावों में भी ज्यादातर राज्यों की जनता-जनार्दन ने उसे नकार दिया है। राहुल के पहला चुनाव लड़ने के बाद कांग्रेस हार का शतक बनाने के करीब है। पिछले दिल्ली विधानसभा चुनावों में उसकी जो फजीहत हुई है, उससे यह सबसे कमजोर पार्टियों में कतार में आ गई है। लेकिन पराजयों से सबक लेकर जनहित और विकास की राजनीति करने के बजाए कांग्रेस और राहुल गांधी ने मानसिक दिवालिएपन की मिसाल पेश कर दी है। इस साल के आखिर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में पहले ही महागठबंधन में दरारें आ रही हैं। इस बीच कांग्रेस ने महिलाओं के सेनेटरी पैड पर राहुल गांधी की फोटो चस्पा कर महिलाओं का अपमान करने की धृष्टता की है। इसे लेकर बीजेपी-जदयू ने तो कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोला ही है, सोशल मीडिया पर यूजर्स भी राहुल गांधी पर भड़क रहे हैं।
बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष @rajeshkrinc ने पटना में मुफ्त सेनेटरी पैड बांटन की घोषणा की। इसके पैकेट पर राहुल गांधी की तस्वीर लगे होने पर बीजेपी प्रवक्ता @KuntalKrishna ने कांग्रेस का मानिसक दिवालियापन बताया @INCBihar pic.twitter.com/dthqhB1u4t
— NBT Bihar (@NBTBihar) July 4, 2025
महिलाओं के सेनेटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर गर्व से दिखाई
सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी की तस्वीर होने को लेकर सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने कांग्रेस की आलोचना की। दरअसल, हाल ही में बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने पार्टी मुख्यालय ‘सदाकत आश्रम’ में बड़े गर्व के साथ अभियान की शुरुआत की घोषणा की, जहां महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा भी मौजूद थीं। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (बीपीसीसी) के अध्यक्ष कुमार ने मुफ्त वितरित किए जाने वाले वो सेनेटरी पैड के पैकेट भी दिखाए, जिनपर राहुल गांधी की फोटो छपी हुई है। । उन्होंने कहा, ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आने पर हमारा इरादा ये वाले मुफ्त सैनेटरी पैड उपलब्ध कराना है।”
To promote “Maai-Bahin Yojna”, Mahila Congress is planning to distribute 5 lakh sanitary pads for free in Bihar .
Okay good,but ideally the sanitary pad packet should have been w/o Rahul Gandhi face b’cs @RahulGandhi will be now seen in toilets,gutter and trash bins. Best… pic.twitter.com/VFSMfWGHQw
— Rahul Jha (@JhaRahul_Bihar) July 4, 2025
राहुल गांधी मर्यादा की भावना के अभाव के लिए कुख्यात रहे हैं- भाजपा
भाजपा प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने आरोप लगाया, ‘‘बिहार में महिलाओं के लिए जो कुछ भी करने की जरूरत है, वह सरकार द्वारा किया जा रहा है। लेकिन, आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी संभावनाओं को लेकर चिंतित कांग्रेस ने अपना वैचारिक दिवालियापन दिखा दिया है। इसके नेता राहुल गांधी मर्यादा की भावना के अभाव के लिए कुख्यात रहे हैं। ऐसा लगता है कि यह विशेषता इस पार्टी में व्याप्त है, जिसमें चाटुकारिता सर्वोपरि है।”
“@RahulGandhi’’s PR is out of control — now his face shows up on sanitary pads? This is not leadership, it’s lunacy. Shame on @INCIndia for this level of desperation.#DesperateCongress #ShameOnRahulGandhi pic.twitter.com/PYRN3Tiprt
— Abhay Kumar Jha (@iAbhayKumarJha) July 4, 2025
कांग्रेस ने महिलाओं की गरिमा का अपमान किया- जदयू
जनता दल (यूनाइटेड) एमएलसी और प्रवक्ता नीरज कुमार ने पैकेट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर पर कड़ी आपत्ति जताई और आरोप लगाया कि ‘‘कांग्रेस ने अपने सहयोगी राजद से सीख ली है, जो अपनी अवसरवादी राजनीति के लिए जानी जाती है।” उन्होंने कहा, ‘‘हमारे नेता नीतीश कुमार महिला सशक्तीकरण के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं और परिणाम सबके सामने हैं। लेकिन कांग्रेस ने महिलाओं की गरिमा का अपमान किया है।”
चिराग पासवान ने जताई आपत्ति, बताया चुनावी हथकंडा
एनडीए घटक दलों के साथ-साथ एलजेपी (रामविलास) प्रमुख व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने इस योजना पर कड़ा एतराज जताया है। हाजीपुर में मीडिया से बातचीत में चिराग ने कहा, “कांग्रेस को महिलाओं के स्वास्थ्य से नहीं, बल्कि सिर्फ वोट से मतलब है। सेनेटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर लगाकर कांग्रेस चुनावी फायदा उठाना चाहती है।”
Saalo ke paas na koi Mudda hai na Soch, na Dimaag…
Vote ke liye Gents ko “Chaddi” bhi batenge 🤣🤣🤣— Subhash Chandra Sahu (@happy2tok) July 5, 2025
सोशल मीडिया पर बताया शर्मनाक, फुंके कारतूस को चलाने की कोशिश
बिहार चुनाव तो अभी कुछ माह बाद होने हैं, लेकिन कांग्रेस पहली चाल में खुद ही फंस गई है। जैसे उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी वाड्रा का नारा ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ बुरी तरह फेल हुआ था, वैसे ही बिहार में महिलाओं को लुभाने के लिए चला कांग्रेस का दावं उल्टा पड़ा है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर कांग्रेस नेताओं और राहुल गांधी की खूब ट्रोलिंग हो रही है। यूजर्स बेहद शर्मनाक और महिलाओं का अपमान बता रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा है कि सेनेटरी पैड पर राहुल गांधी की फोटो लगाकर कांग्रेस फुंके हुए कारतूस को फिर से चलाना चाहती है। एक अन्य यूजर्स ने इसे कांग्रेस की दीवालिया सोच बताते हुए कहा है कि अच्छा है, राहुल गांधी अब अपनी वास्तविक जगह गटर, कूड़े के ढेर और डस्टबिन में ही नजर आएंगे।
चले हुए कारतूस को दुबारा से चलने की कोशिश।
— Gagan Bindal (बनिया)🇮🇳 (@IGaganBindal) July 4, 2025
shame !! shame on @RahulGandhi @INCIndia— Nikhil Priya (@NikhilPriya0071) July 4, 2025