Home चुनावी हलचल पंजाब में प्रियंका वाड्रा की फिर जगहंसाई, प्रियंका का रोड शो ‘चोरों...

पंजाब में प्रियंका वाड्रा की फिर जगहंसाई, प्रियंका का रोड शो ‘चोरों की बारात’ हुआ साबित, इसमें शामिल लोग 70 से ज्यादा मोबाइल ले उड़े

SHARE

पंजाब में कांग्रेस के साथ कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। कांग्रेस के इतिहास में चुनाव से पहले अब तक की सबसे बड़ी गुटबाजी नजर आ रही है। कांग्रेस के पंजाब के सेनापति ही रूठे हुए हैं। सैनिकों (कार्यकर्ताओं) को कहीं से स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं मिल रहे हैं। सीएम चन्नी अपनी ढपली अलग बजा रहे हैं। टिकट कटने से बागियों की भरमार है। प्रत्याशियों पर आचार संहिता उल्लघंन के आरोप लग रहे हैं और अब प्रियंका गांधी का रोड शो एक तरह से ‘चोरों की बारात’ बन जाने के कारण उनकी जगहंसाई हो रही है। सिद्धू पहले ही एक बार उनकी किरकिरी करा चुके हैं।

प्रियंका के समक्ष ‘मौनी बाबा’ बने सिद्धू अगले दिन राहुल के सामने बोलने लगे
पंजाब में हाल ही में यह दूसरा मौका है, जबकि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधा को नीचा देखना पड़ा है। इससे पहले धूरी में कांग्रेस प्रत्याशी गोल्डी की जनसभा में प्रियंका के सामने ही पार्टी अध्यक्ष सिद्धू ने लोगों को संबोधित करने से इनकार कर दिया। जबकि प्रियंका ने ही सिद्धू को पार्टी की पंजाब इकाई का अध्यक्ष बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सिद्धू ने एक तरह से पार्टी महासचिव का अनादर ही किया। यह इसलिए भी साबित हो गया क्योंकि इसके तत्काल बाद ही रूठे हुए सिद्धू कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सभा में बोलते ही नजर आए। यानी या तो उनको प्रियंका की कोई परवाह नहीं है, या फिर सिद्धू को हाईकमान से झिड़की मिली है कि इस तरह रूठना नहीं चलेगा।

कांग्रेस से रोड शो में आचार संहिता की धज्जियां, आयोग ने जारी किया नोटिस
धूरी के बाद प्रियंका की जगहंसाई पंजाब के जीरकपुर में रोड शो में हुई। हालांकि इस रोड शो में चुनाव आचार संहिता की भी धज्जियां उड़ाईं गईं। चुनाव आयोग ने कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह ढिल्लों को आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में नोटिस भेजकर 24 घंटे में जवाब मांगा है। लेकिन इससे भी ज्यादा हैरतअंगेज बात तो यह हुई कि प्रियंका का रोड शो एक तरह से चोरों-जेबकतरों की बारात निकला। इस रोड शो में शामिल सैकड़ों लोगों के मोबाइल फोन और पर्स चोरी हो गए।

प्रियंका के रोड शो में शामिल लोग 70 से ज्यादा मोबाइल ले उड़े
इस रोड शो में 70 से ज्यादा मोबाइल चोरी होने की तो पुलिस को लोगों ने लिखित शिकायत भी दी है। रोड शो का फायदा उठाकर चोरों ने सैकड़ों मोबाइल फोन चोरी कर लिए। इस दौरान कई समर्थकों की पुलिस वालों से हाथापाई भी हुई और कुछ लोग भीड़ के दौरान गिरकर जख्मी हुए। एसएचओ जीरकपुर ओंकार सिंह बराड़ ने कहा कि उनके थाने में मोबाइल चोरी की लगातार शिकायतें आ रही हैं। इनकी पड़ताल की जा रही है कि कांग्रेस के रोड शो के दौरान किन लोगों ने ये चोरी की वारदातें अंजाम दीं।

इससे पहले नवजोत सिद्धू ने भाषण देने से किया साफ इनकार

दरअसल मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप मे चरणजीत सिंह चन्नी के नाम के ऐलान के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू काफी नाराज है। वे अब अपनी नाराजगी सार्वजनिक रूप से जाहिर करने में भी संकोच नहीं कर रहे हैं। जब धूरी में कांग्रेस प्रत्याशी दलबीर सिंह गोल्डी की रैली में कांग्रेस के मंच पर सिद्धू को भाषण के लिए आमंत्रित किया गया, तो उन्होंने अपनी सीट से खड़े होकर भाषण देने से साफ इनकार कर दिया और चन्नी की ओर इशारा कर बोले, इन्हें बुलवाओ। इस दौरान फिर उनका नाम लिया गया, लेकिन सिद्धू ने इशारा कर फिर मना कर दिया। इस दौरान प्रियंका गांधी पंजाब कांग्रेस का ड्रामा देखती रह गई।

सिद्धू की बेटी का चन्नी पर सीधा हमला, उनके खाते में 133 करोड़

सिद्धू को सीएम उम्मीदवार घोषित नहीं करने की कसक सिर्फ सिद्धू ही नहीं, उनके परिवार के मन में भी है। सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू और बेटी राबिया सिद्धू भी अपनी नाराजगी जता चुके हैं। दो दिन पहले ही सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू ने भी अपना आक्रामक अंदाज दिखाया था। राबिया ने चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा कि चन्नी उनके पिता के पास खड़े होने के लायक भी नहीं हैं। हाई कमान ने जो किया…उनकी कुछ मजबूरियां रही होंगी या…लेकिन ठीक है…कोई ईमानदार बंदे को काफी देर तक रोक नहीं सकता और जो बेईमान होता है उसे रुकना ही होता है। सीएम चन्नी को लेकर सवाल किया चन्नी कहां गरीब हैं? उनका बैंक अकाउंट खोलकर देख लो, 133 करोड़ मिल जाएंगे। मैं कुछ बोलने वाली नहीं होती, लेकिन कोई करोड़पति गरीब नहीं होता।चन्नी को चुनाव का ‘दूल्हा’ बनाया तो रैलियों में भाषण भी कराओ

कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ के भाषण के बाद मंच से दलबीर सिंह गोल्डी की पत्नी सिमरन खंगूड़ा ने नवजोत सिद्धू को भाषण देने के लिए आमंत्रित किया। सिद्धू ने मंच पर खड़े होकर हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया और चरणजीत सिंह चन्नी की ओर इशारा किया। इस दौरान फिर सिमरन खंगूड़ा ने उनका नाम लिया, लेकिन सिद्धू ने इशारा कर फिर मना कर दिया। इसके बाद सिमरन ने मंच से ऐलान किया कि सिद्धू साहब कह रहे हैं कि मैं तो आपके बीच का ही हूं। चन्नी साहब से बुलवाओ। दरअसल, सिद्धू का तर्क है कि जब चुनाव का दूल्हा चन्नी को बना ही दिया है तो उन्हीं को बुलवाओ। पिछले चुनाव में कैप्टन सीएम फेस बने थे तो वे ही प्रचार की अगुवाई करते थे।

चुनावी रैलियों में मंत्री पद और टिकट बांटने वाले सिद्धू अब अमृतसर ईस्ट तक सिमटे
चन्नी को कांग्रेस का सीएम फेस बनाए जाने से पहले सिद्धू सूबे में अपने ‘पंजाब मॉडल’ के साथ प्रचार कर रहे थे। मंच पर खड़े होकर मंत्री पद और टिकट बांट रहे थे। वहीं, अब सिद्धू अपने विधानसभा क्षेत्र अमृतसर ईस्ट तक ही सिमट गए हैं। यह पहली बार है कि नवजोत अपने हलके में डोर-टु-डोर प्रचार कर रहे हैं। उन्हें प्रचार के लिए भी अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी रहे नेताओं का सहारा लेना पड़ रहा है।यूपी और उत्तराखंड के स्टार प्रचारकों की सूची से भी सिद्धू साफ
कभी कांग्रेस के स्टार प्रचारक रहे सिद्धू को कांग्रेस ने इससे पहले ही पंजाब तक सीमित कर दिया था। उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के स्टार प्रचारकों की सूची में चन्नी को तो शामिल किया गया, लेकिन सिद्धू का पत्ता काट दिया। इस घोषणा से पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रधान नवजोत सिद्धू पंजाब में कांग्रेस के स्टार प्रचारक थे और उन्होंने पूरे राज्य में प्रचार की कमान संभाल रखी थी। वह 54 विधानसभा हलकों में प्रचार कर चुके थे। वहीं, कई रैलियों के मंच से उन्होंने अपने चहेतों को मंत्री और पार्टी का उम्मीदवार बनाने का ऐलान भी किया। साथ ही रैलियों और मीडिया के सामने सिद्धू पंजाब मॉडल की बात करते रहे।

 

Leave a Reply