Home नरेंद्र मोदी विशेष प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दीं दुर्गाष्टमी और दुर्गापूजा की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दीं दुर्गाष्टमी और दुर्गापूजा की शुभकामनाएं

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी का नमन करते हुए देशवासियों को दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि नवरात्रि की महाष्टमी की पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं। दुर्गाष्टमी की अभीष्ट देवी महागौरी हम सबके जीवन में सुख, सौभाग्य और समृद्धि लेकर आएं।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने दुर्गा पूजा की भी शुभकामनाएं दी हैं। श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मां दुर्गा शक्ति, साहस और करुणा का प्रतीक हैं। हम समाज की भलाई के लिए उनका आशीर्वाद चाहते हैं।

नवरात्र के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी नौ दिन उपवास पर हैं। नौ दिनों तक चलने वाली इस पूजा में देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना की जाती है। प्रधानमंत्री मोदी भी शक्ति स्वरूपा माता दुर्गा की साधना करते हैं। शक्ति साधना के इस पुनीत पर्व में वह नौ दिनों तक व्रत के कठोर अनुशासन का पालन करते हैं।

Leave a Reply