Home नरेंद्र मोदी विशेष सर्वदलीय बैठक में बोले प्रधानमंत्री मोदी, सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के...

सर्वदलीय बैठक में बोले प्रधानमंत्री मोदी, सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार

SHARE

बजट सत्र से पहले मोदी सरकार ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार विपक्ष की राय सुनने और हर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार है।

बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संसद में अर्थव्यवस्था सहित सभी मुद्दों पर सार्थक और समृद्ध चर्चा होनी चाहिए।

जाहिर है कि संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने वाला है। बजट सत्र से पहले आयोजित सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दलों ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), एनपीआर, एनआरसी, अर्थव्यवस्था की स्थिति, कश्मीर की स्थिति सहित कई मुद्दे उठाये और इन पर चर्चा कराने की मांग की।

सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, द्रमुक, वाम दलों के नेताओं ने ये मुद्दे उठाए।

Leave a Reply