Home नरेंद्र मोदी विशेष बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में बोले प्रधानमंत्री मोदी- अब सरकार का...

बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में बोले प्रधानमंत्री मोदी- अब सरकार का ध्यान नक्सलवाद के खात्मे पर होगा

SHARE

संसद परिसर में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अब हमारा ध्यान नक्सलवाद के खत्मे पर होगा। उन्होंने बोडोलैंड और ब्रू समझौतों को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे पूर्वोत्तर में शांति कायम होगी और नॉर्थ ईस्ट के विकास का नया रास्ता निकलेगा।

पीएम मोदी ने पार्टी सांसदों से कहा कि कुछ लोगों ने बजट पर भ्रम फैलाने की कोशिश की, लेकिन जनता भ्रमित नहीं हुई और सबको समझ में आ गया कि बहुत अच्छा बजट है।

प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में बोडो समझौते को बहुत महत्वपूर्ण बताया और कहा कि पहले की सरकारों ने कभी भी इस पर ध्यान नहीं दिया था।

बैठक में प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर की ब्रू जनजातियों को असम में बसाने को लेकर जानकारी दी और कहा कि यह एक महत्वपूर्ण फैसला है।

भाजपा संसदीय दल की बैठक में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा भी शामिल हुए। पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद नड्डा पहली बार भाजपा संसदीय दल की बैठक में शामिल हुए थे। बैठक में जे पी नड्डा का स्वागत किया गया।

 

Leave a Reply