बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व दशहरा इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में मनाया। पीएम मोदी दिल्ली के द्वारका सेक्टर-10 में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां पर 107 फीट के रावण के पुतले का दहन किया। परंपरा के मुताबिक पीएम मोदी ने भगवान श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण और पवन पुत्र हनुमान की आरती की। इसके बाद बुराई के प्रतीक रावण के पुतले पर प्रतीकात्मक तीर मारकर दहन किया।
May the blessings of Prabhu Shri Ram always remain upon us.
May the power of truth, goodness and compassion always prevail.
May evil be eliminated.
Jai Shri Ram! ?? pic.twitter.com/OCZOLsX7ug
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2019
यह चौथा अवसर था, जब पीएम मोदी ने विजयदशमी राष्ट्रीय राजधानी में मनाया। इससे पहले वर्ष 2014, 2017 और 2018 में भी प्रधानमंत्री मोदी ने दशहरा दिल्ली में मनाया था। प्रधानमंत्री मोदी के साथ दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी और पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा मौजूद रहे। रावण दहन से पहले पीएम मोदी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया।
पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत जय श्रीराम से की। उन्होंने कहा कि शायद ही 365 दिन में कोई एक दिन हो जहां भारत में कोई उत्सव ना मनाया जाता हो। उत्सव हमें जोड़ते हैं और उमंग भरते हैं। ये हमारे रगों में धड़कता है।
पीएम मोदी ने कहा कि देश मे उत्सव ही संस्कार, शिक्षा और सामूहिक जीवन का प्रशिक्षण देते हैं। कला, साधना ने उत्सवों को जीवंत किया तभी हमारे यहां रोबोट नहीं मानव पैदा होते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि शक्ति की साधना, उपासना और आराधना का पर्व नवरात्रि है। नवरात्रि आंतरिक शक्ति को संचित करने और कमज़ोरियों को दूर करने की साधना है। हर मां बेटी का सम्मान, गर्व और गरिमा को बनाए रखना हर नागरिक की ज़िम्मेदारी है।
पीएम मोदी ने कहा कि हम चुनौती देने वाले भी और समयानुसार खुद को बदलने वाले भी। हम खुद ही बुराइयों के खिलाफ खड़े होते हैं। बुराइयों के खिलाफ़ खड़े होने वाले ही संत होते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि इस दिवाली पर हमें सामूहिक कार्यक्रम करके जिन बेटियों ने अपने जीवन में कुछ हासिल किया है, जो बेटियां दूसरों को प्रेरणा दे सकती हैं, उन बेटियों को सम्मानित करना चाहिए, इस दिवाली वही हमारा लक्ष्मी पूजन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज विजयादशमी का पर्व है और उसके साथ-साथ हमारी वायुसेना का जन्मदिन भी है। हमारे देश की वायुसेना जिस प्रकार से पराक्रम की नई-नई ऊंचाईयां प्राप्त कर रही है, आइए हम सब हमारी वायुसेना की जांबाज जवानों को याद करें और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दें।
प्रधानमंत्री मोदी पहली बार लालकिले की रामलीला से दूर दिल्ली के द्वारका सेक्टर 10 में हुई रामलीला में शामिल हुए। पीएम मोदी के आने के चलते इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। पुलिस को 5 दिन पहले ही प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम की जानकारी दे दी गई थी।