Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति जिनपिंग को दिया ये खास गिफ्ट, देखिए तस्वीरें

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति जिनपिंग को दिया ये खास गिफ्ट, देखिए तस्वीरें

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कूटनीतिक बातचीत के बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को खास तोहफे दिए। आपसी बातचीच के बाद दोनों प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जिनपिंग हैंडलूम और कलाकृतियों की एक प्रदर्शनी में शामिल हुए। यहां प्रधानमंत्री मोदी ने चीनी राष्ट्रपति को भारत की कलाकृतियों के बारे में विस्तार से बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने चीनी राष्ट्रपति को कांचीपुरम सिल्क से बना शॉल गिफ्ट किया। शॉल पर राष्ट्रपति जिनपिंग की तस्वीर बनी हुई है। इस शॉल को कोयम्बटूर जिले में श्रीरामलिंग सोवदंबीगई हैंडलूम वीवर्स को ऑपरेटिव सोसयाटी के बुनकरों ने तैयार किया है। राष्ट्रपति जिनपिंग ने भी प्रधानमंत्री मोदी को एक प्लेट उपहार स्वरूप दी, जिस पर प्रधानमंत्री की तस्वीर छपी हुई है।

इसके पहले तमिलनाडु के कोवलम स्थित फिशरमैन कोव रिजॉर्ट में प्रधानमंत्री मोदी और शी चिनफिंग के बीच करीब एक घंटे तक बैठक चली। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई, जिसमें भारत की तरफ से विदेश मंत्री जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी शामिल थे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि चीन के साथ मतभेद को झगड़े की वजह नहीं बनने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच रणनीतिक साझेदारी बढ़ी है और हमने तय किया था कि हम मतभेद को आपसी सहमति से सुलझाएंगे और इसे विवाद नहीं बनने देंगे, एक दूसरे की चिंताओं के बारे में संवेदनशील रहेंगे और हमारे संबंध विश्व में शांति और स्थिरता के कारक होंगे।

Leave a Reply Cancel reply