Home समाचार वीर सावरकर की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने की श्रद्धांजलि अर्पित

वीर सावरकर की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने की श्रद्धांजलि अर्पित

SHARE
फाइल फोटो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने विनायक दामोदर सावरकर को नमन करते हुए स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान को याद किया। अपने ट्वीट संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैं साहसी वीर सावरकर को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। हम उन्हें उनकी बहादुरी और दूसरों को स्वतंत्रता आंदोलन में हिस्सा लेने की प्रेरणा देने तथा सामाजिक सुधारों पर जोर देने के लिए याद रखेंगे।’

ट्वीट संदेश के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने एक वीडियो भी शेयर किया।

 

वीर सावरकर का जन्म 28 मई, 1883 को महाराष्ट्र के नासिक में हुआ था। उनका निधन 82 वर्ष की आयु में 26 फरवरी 1966 को हुआ। वह एक राजनेता, वकील और लेखक भी थे।

Leave a Reply