प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज, 9 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। यहां की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत अगर ठान लेता है, तो सफलता हासिल करके रहता है। सारी दुनिया की मुश्किलों के बीच, भारत ये दिखा रहा है कि उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। ये काम आपके एक वोट ने किया है। आपके एक वोट से मजबूत सरकार बनी, सशक्त सरकार बनी। और बीजेपी सरकार ने दुनिया को दिखा दिया कि भारत किसी से कम नहीं है।
‘दुनिया में भारत का डंका बज रहा है, हमने हर गारंटी पूरी की..’ – पीएम मोदी #UttarPradesh | #YogiAdityanath | #PMModi | #NarendraModi | #LokSabhaElection2024 | @narendramodi pic.twitter.com/TFNwQ9L26L
— India TV (@indiatvnews) April 9, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब नीयत सही होती है, हौसले बुलंद होते हैं, तो नतीजे भी सही मिलते हैं। आज हम चारों तरफ विकसित भारत का निर्माण होते हुए देख रहे हैं। और ये जो सुविधाएं बन रही हैं, ये किसानों और नौजवानों दोनों के लिए नए अवसर लेकर आ रही हैं। यहां के नौजवानों के लिए रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर बन रहे हैं।
पीलीभीत की रैली में उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा के राज में गन्ना किसानों को अपने ही पैसे के लिए तरसाया जाता था। जबकि भाजपा सरकार ने गन्ना किसानों की परेशानी को कम करने के लिए पूरी ताकत से काम किया है। कई चीनी मिलें खुलीं है कई का विस्तार हुआ है और ये काम लगातार किया जा रहा है। गांव के पास अनाज भंडारण की, दुनिया की सबसे बड़ी योजना भी शुरु हो चुकी है। इस योजना के तहत देश में लाखों नए गोदाम बनाए जा रहे हैं। इसका भी लाभ पीलीभीत के किसानों को मिलने वाला है।
पीलीभीत में अपने संबोधन के दौरान PM बोले, ‘SP, BSP और कांग्रेस के समय 14 साल में जितने रुपये गन्ना किसानों को मिले थे उससे ज्यादा योगी सरकार ने 7 साल में गन्ना किसानों को दे दिए हैं’https://t.co/smwhXURgtc#UttarPradesh #Pilibhit #Farmers #LokSabhaElections2024 #PMModi #CMYogi pic.twitter.com/xy7zxRXQyW
— ABP News (@ABPNews) April 9, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब हमारे युवा ड्रोन बनाएंगे और गांव की हमारी बहनें, ड्रोन पायलट बनेंगी। गांव-गांव में 3 करोड़ बहनें लखपति दीदी बनेंगी- ये मोदी की गारंटी है। पक्के घर, हर घर नल से जल, जैसी हर सुविधा तेज़ी से हर बहन, हर परिवार तक पहुंचे, ये मोदी की गारंटी है। और आप जानते हैं, मोदी की गारंटी यानि गारंटी पूरा होने की गारंटी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज नवरात्र के पहले दिन, शक्ति की पूजा के पहले दिन, मैं देश को ये भी याद दिला रहा हूं कि कैसे इंडी गठबंधन ने शक्ति को खत्म करने की सौगंध खाई है। आज देशभर में जिस शक्ति की पूजा हो रही है, उस शक्ति का कांग्रेस ने घोर अपमान किया है। जिस शक्ति के आगे हम शीश झुकाते हैं, उस शक्ति से ये लड़ने की बात करते हैं। शक्ति का कोई भी उपासक, इंडी गठबंधन को इस अपमान के लिए माफ नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि इन इंडी गठबंधन वालों को राम मंदिर के निर्माण से पहले भी नफरत थी और आज भी नफरत है। मंदिर बन गया लेकिन ये प्राण-प्रतिष्ठा में नहीं आए। इनके मन में इतना जहर भरा है कि उनकी पार्टी से जो प्रतिष्ठा में गए उन्हें पार्टी से निकाल दिया। तुष्टिकरण के दलदल में कांग्रेस इतना डूब गई है कि उससे कभी बाहर नहीं निकल सकती। कांग्रेस ने जो घोषणापत्र बनाया है वो कांग्रेस का नहीं बल्कि मुस्लिम लीग का घोषणापत्र लगता है।