Home समाचार PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को गिफ्ट की ‘हाउडी मोदी’ के दौरान...

PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को गिफ्ट की ‘हाउडी मोदी’ के दौरान खींची गई तस्वीर

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अमेरिका के ह्यूस्टन में हुए भव्य ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम के दौरान खींची गई फ्रेम की हुई तस्वीर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भेंट की। पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र से इतर हुई बैठक में यह तस्वीर राष्ट्रपति ट्रंप को भेंट की गई। दोनों नेताओं ने रविवार को ह्यूस्टन में 50 हजार से अधिक भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों को संबोधित किया था।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि ह्यूस्टन की यादें, जहां इतिहास बना। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हाउडी मोदी कार्यक्रम की फ्रेम की हुई एक तस्वीर भेंट की।” फ्रेम की हुई तस्वीर में दोनों नेता हजारों भारतीय-अमेरिकियों के बीच मंच पर खड़े हुए हाथ उठाकर लोगों को धन्यवाद करते देते दिखाई दे रहे हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार तस्वीर के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया।

जल्द होगा भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौता

दोनों नेताओं के बीच न्यूयॉर्क में हुई मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ व्यापार समझौता जल्द होगा। ट्रंप ने कहा कि जल्द ही उनका देश भारत के साथ एक व्यापार समझौते पर पहुंच जाएगा। इससे दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को और मजबूती मिलेगी।

50,000 नौकरियां पैदा होंगी

इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने कहा कि जहां तक व्यापार का संबंध है-मैं बहुत खुश हूं कि ह्यूस्टन में मेरी मौजूदगी में भारतीय कंपनी पेट्रोनेट ने 2.5 अरब डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए और इसका मतलब है कि आने वाले वर्षों में इससे 60 अरब डॉलर का व्यापार होगा और 50,000 नौकरियां पैदा होंगी जो मेरे हिसाब से भारत द्वारा की गई बड़ी पहल है।’

 

Leave a Reply