Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के लिए रवाना, 43 साल बाद किसी भारतीय पीएम...

प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के लिए रवाना, 43 साल बाद किसी भारतीय पीएम के दौरे से संबंधों को मिलेगा बढ़ावा

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह अपनी दो दिन की यात्रा के लिए कुवैत रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री 21 और 22 दिसंबर को कुवैत में रहेंगे। यह 43 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की पहली यात्रा होगी। प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर वहां गए हैं।

यात्रा पर रवाना होने से पहले अपने बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘आज, मैं कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर जा रहा हूं। हम कुवैत के साथ पीढ़ियों से चले आ रहे ऐतिहासिक संबंध को गहराई से महत्व देते हैं। हम न केवल मजबूत व्यापार और ऊर्जा भागीदार हैं, बल्कि पश्चिम एशिया क्षेत्र में शांति, सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि में भी हमारे साझा हित हैं।’

अपने बयान में उन्होंने कहा कि ‘मैं महामहिम अमीर, क्राउन प्रिंस और कुवैत के प्रधानमंत्री के साथ बैठकों के लिए उत्सुक हूं। यह हमारे लोगों और क्षेत्र के लाभ के लिए भविष्य की साझेदारी के लिए रूपरेखा तैयार करने का अवसर होगा। मैं कुवैत में भारतीय प्रवासियों से मिलने का उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूं जिन्होंने दोनों देशों के बीच दोस्ती के बंधन को मजबूत करने में बहुत योगदान दिया है।’

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि ‘​मैं खाड़ी क्षेत्र के प्रमुख खेल आयोजन, अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित करने के विशेष संकेत के लिए कुवैत के नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। मैं एथलेटिक उत्कृष्टता और क्षेत्रीय एकता के इस उत्सव का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं। मुझे विश्वास है कि यह यात्रा भारत और कुवैत के लोगों के बीच विशेष संबंधों और दोस्ती के बंधन को और मजबूत करेगी।’

प्रधानमंत्री की यात्रा पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और कुवैत के बीच पारंपरिक रूप से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं, जिनकी जड़ें इतिहास में हैं और जो लोगों के बीच मजबूत संबंधों पर आधारित हैं। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री एक सामुदायिक कार्यक्रम में भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत करने के साथ एक श्रमिक शिविर का भी दौरा करेंगे। भारतीय समुदाय कुवैत में सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है। कुवैत में लगभग 10 लाख भारतीय समुदाय के लोग रहते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी को बायन पैलेस में औपचारिक रूप से गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री इसके बाद कुवैत के अमीर और क्राउन प्रिंस के साथ अलग-अलग वार्ता करेंगे। इसके बाद कुवैत के प्रधानमंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक होगी। वह कुवैत के अमीर के विशेष अतिथि के रूप में 26वें अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगे।

Leave a Reply