Home समाचार प्रार्थना करूंगा कि आपको 40 सीटें आ जाएं- राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी...

प्रार्थना करूंगा कि आपको 40 सीटें आ जाएं- राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी का कांग्रेस पर करारा तंज

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 7 फरवरी को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते कांग्रेस पर करारा प्रहार किया। कांग्रेस पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपको पश्चिम बंगाल से जो चैलेंज आया है कि कांग्रेस इस चुनाव में 40 पार नहीं कर पाएगी। मैं आपके लिए प्रार्थना करूंगा कि आप 40 सीटें बचा पाएं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा विश्वास पक्का हो गया है कि कांग्रेस पार्टी सोच से भी आउटडेटेड हो गई है। जब सोच ही आउटडेटेड हो गई है, तो इन्होंने अपना कामकाज भी आउटसोर्स कर दिया है। देखते ही देखते इतना बड़ा दल, इतने दशकों तक देश पर राज करने वाले दल का ऐसा पतन! हमें खुशी नहीं हो रही बल्कि हमारी आपके प्रति संवेदनाएं हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मैं मल्लिकार्जुन खड़गे ने विशेष आभार प्रकट करता हूं। मैं इन्हें बहुत ध्यान और आनंद से सुन रहा था। लोकसभा में मनोरंजन की जो कमी हमें खल रही थी, वो इन्होंने यहां पूरी कर दी। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी इस बात की थी कि खरगे जी काफी लंबा और बड़े आराम से बोल रहे थे। तब मैं सोच रहा था कि इतना सारा बोलने की आजादी मिली कैसी। बाद में मेरे ध्यन में आया कि दो स्पेशल कमांडो जो रहते हैं वो उस दिन नहीं थे। ऐसे में बहुत मजबूत फायदा स्वतंत्रता का खरगे जी ने उठाया। खरगे जी ने उस दिन सिनेमा का गाना सुना होगा- ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि इन्होंने अपने युवराज को एक स्टार्ट-अप बना कर दिया है। अब वो नॉन-स्टार्टर है। न तो लिफ्ट हो रहा है, ना ही लॉन्च हो रहा है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कौन अंग्रेजों से इंस्पायर था। आजादी के बाद भी देश में गुलामी की मानसिकता को किसने बढ़ावा दिया? अगर आप अंग्रेजों से प्रभावित नहीं थे, तो अंग्रेजों की बनाई दंड संहिता आपने क्यों नहीं बदली? अगर आप अंग्रेजों से प्रेरित नहीं थे तो ब्रिटेन की संसद के अनुकूल शाम 5 बजे बजट की परंपरा क्यों चलाए रखी। क्यों राजपथ को कर्तव्यपथ बनने के लिए मोदी का इंतजार क्यों करना पड़ा।

राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस कांग्रेस ने सत्ता के लालच में सरेआम लोकतंत्र का गला घोंट दिया था, जिस कांग्रेस ने दर्जनों बार लोकतांत्रिक तरीके से आई सरकारों को रातों-रात बर्ख़ास्त कर दिया था, जिस कांग्रेस ने अख़बारों पर भी ताले लगाने की कोशिश की थी, अब देश को तोड़ने का नैरेटिव उस कांग्रेस ने गढ़ना शुरू कर दिया है; अब देश को उत्तर-दक्षिण में तोड़ने के बयान दिए जा रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे पिछले साल की घटना याद है। हम उस सदन में बैठते थे और देश के पीएम की आवाज को दबाने की कोशिश की जाती थी।लेकिन आप मेरी आवाज नहीं दबा सकते। देश की जनता ने इस आवाज को ताकत दी हुई है और मैं भी इस बार पूरी तैयारी के साथ आया हूं।

राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस ने ओबीसी को पूरी तरह कभी आरक्षण नहीं दिया, जिसने सामान्य वर्ग के गरीबों को कभी आरक्षण नहीं दिया, जिसने बाबा साहब को भारत रत्न के योग्य नहीं माना, केवल अपने परिवार को भारत रत्न देते रहे। वो अब हमें उपदेश दे रहे हैं, वो अब हमें सामाजिक न्याय का पाठ पढ़ा रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस जन्म से ही दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों की सबसे बड़ी विरोधी रही है। कभी-कभी मेरे मन में सवाल आता है कि अगर बाबा साहब नहीं होते तो क्या एससी/एसटी को आरक्षण नहीं मिलता। एक बार नेहरू जी ने मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें लिखा था कि “मैं किसी भी आरक्षण को पसंद नहीं करता और खासकर नौकरी में आरक्षण तो कतई नहीं। मैं ऐसे किसी भी कदम के खिलाफ हूं जो अकुशलता को बढ़ावा दे, जो दोयम दर्जे की तरफ ले जाए। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में आज एससी विद्यार्थियों का नामांकन 44 प्रतिशत बढ़ा है। उच्च शिक्षा में एसटी विद्यार्थियों का नामांकन 65 प्रतिशत बढ़ा है। ओबीसी विद्यार्थियों के नामांकन में 45 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। जब मेरे गरीब, दलित, पिछड़े, वंचित और आदिवासी परिवार के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करेंगे, तो समाज में एक नया वातावरण पैदा होगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था नाजुक स्थिति में थी। दूसरी ओर हमारे 10 वर्षों में भारत शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में से एक रहा है। हमारे 10 साल बड़े और निर्णायक फैसलों के लिए याद रखे जाएंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने कहा कि हमने PSU बेच दिया, लेकिन याद करिए बीएसएनएल और एमएनटीएल को बर्बाद करने वाले कौन थे। एचएएल को तबाह किसने किया? एयर इंडिया को किसने तबाह कर दिया। जिस बीएसएनएल को आपने तबाह कर दिया था वो आज 4G, 5G की तरफ आगे बढ़ रहा है और दुनिया का ध्यान आकर्षित कर रहा है। एचएएल के लिए इतने भ्रम फैलाए, आज रिकॉर्ड मैन्युफैक्चरिंग और रेवेन्यू जनरेट कर रहा है। कर्नाटक में एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर बनाने वाली कंपनी एचएएल है। कहां छोड़ा था, कहां हमने पहुंचाया है। एलआईसी को लेकर भी ऐसी अफवाह फैलाई गई। मैं सीना तानकर सुनाना चाहता हूं, आज एलआईसी के शेयर रिकॉर्ड स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।

Leave a Reply