Home चुनावी हलचल PM Modi का राजस्थान पर पूरा फोकस, इस माह सीकर और अगले...

PM Modi का राजस्थान पर पूरा फोकस, इस माह सीकर और अगले महीने नागौर-जोधपुर में फूंकेंगे जीत का बिगुल, CM Gehlot को गृह क्षेत्र में ही घेरने की बीजेपी की रणनीति

SHARE

राजस्थान में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी का फोकस वीरों की इस धरती के प्रति बढ़ता जा रहा है। पीएम मोदी ने पिछले कुछ महीनों में ही राजस्थान के 7 दौरे कर चुके हैं और जुलाई-अगस्त में उनके दो और दौरे प्रदेश में प्रस्तावित हैं। इन दोनों दौरों में उनके निशाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के सीधे प्रभाव क्षेत्र में आने वाली सीटें होंगी। इनमें से एक दौरा इसी माह के अंत में शेखावाटी अंचल है। यहां पिछले चुनाव में बीजेपी ने कम ही सीटें जीतीं थी। डोटासरा इसी जाट बेल्ट से हैं। मारवाड़ संभाग में दूसरा दौरा अगले माह प्रस्तावित है। इसमें सीएम के गृह क्षेत्र जोधपुर में ही पीएम चुनावी शंखनाद करेंगे। हर बार वे अलग-अलग अंचल में जाते हैं, ताकि प्रदेश में सभी संभागों में बीजेपी को और मजबूत किया जा सके। बीजेपी को मजबूत करने के लिए उन्होंने पिछले दौरों में जीत के मंत्र दिए हैं, जिनके सहारे बीजेपी की टीम राजस्थान के रण में विजयश्री का वरण करेगी।

राजस्थान की परंपरा को परवान चढ़ाने इसी माह आएंगे पीएम मोदी
राजस्थान में ढाई दशक से जनता सरकार को बदल रही है। पांच-पांच साल कांग्रेस-बीजेपी को मौका देने की परंपरा के चलते इस बार यहां बीजेपी की सरकार बनने की संभावना बन रही है। बीजेपी इस परंपरा को परवान चढ़ाने के लिए लगातार पीएम मोदी के दौरे करा रही है। उन्होंने पहले गुजरात से सटे सिरोही और बांसवाड़ा जिलों में दौरे किए। इसके बाद वे दक्षिण राजस्थान को साधने के लिए भीलवाड़ा दौरे पर आए। फिर पूर्वी राजस्थान को साधने के लिए दौसा का दौरा किया और विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर सियासी हमले किए। 10 मई को फिर से सिरोही और राजसमंद का दौरा किया। केन्द्र की सत्ता में पीएम मोदी के 9 साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में 30 मई को अजमेर में ऐतिहासिक जनसभा का आयोजन किया गया। अब बीकानेर में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। विकास की योजनाओं पर जोर के साथ-साथ पीएम के भाषण में कांग्रेस पर हमले तीखे होते जा रहे हैं। बीकानेर में उनका भाषण पूरी तरह से विधानसभा चुनाव पर केंद्रित रहा।प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा के प्रभाव वाले शेखावाटी अंचल में 27 को लगाएंगे सेंध
एक बार फिर पीएम मोदी राजस्थान के लगातार दौरे करने जा रहे हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के प्रभाव वाले शेखावाटी अंचल में सेंध लगाने के लिए पीएम मोदी 27 जुलाई को सीकर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर वे देशभर के नौ करोड़ किसानों के खातों में सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर करेंगे, पहले वे राजस्थान के नागौर से यह धनराशि ट्रांसफर करने वाले थे। सीकर के बाद अगले माह पीएम नागौर के खरनाल में और जोधपुर में जनसभाएं कर सकते हैं। वीर तेजाजी की जन्मस्थली खरनाल में कार्यक्रम का स्वरूप बदलकर सरकारी कार्यक्रम के बजाय अब राजनीतिक रैली के रूप में कर दिया गया है। यहां प्रधानमंत्री 16 अगस्त को जनसभा कर सकते हैं। इसके साथ ही अगले माह ही उनका जोधपुर में आना भी प्रस्तावित है। इसके लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत तैयारियों कर रहे हैं।सीएम अशोक गहलोत को गृह क्षेत्र में ही घेरने की बीजेपी ने की तैयारी
प्रधानमंत्री मोदी का जोधपुर दौरा राजनीतिक दृष्टि से इसलिए बहुत महत्तपूर्ण है, क्योंकि यह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृह क्षेत्र है। पिछले विधानसभा चुनाव में इस मारवाड़ अंचल से अशोक गहलोत ने कांग्रेस को जीत दिलाई थी। इस बार बीजेपी की रणनीति सीएम गहलोत को गृह क्षेत्र में ही घेरने की है। यही वजह है कि जोधपुर के सांसद और केन्द्रीय मंत्री शेखावत पीएम का दौरा कराने में जुटे हैं। जोधपुर में मोदी नए रेलवे व एयरपोर्ट का भवन, एलिवेटेड रोड और कई अन्य विकास कार्यों की सौगात देंगे। जोधपुर रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों को भव्य रूप प्रदान किया जाएगा। इसके लिए 474 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं। इस परियोजना में जोधपुर रेलवे स्टेशन के हेरिटेज स्वरूप को बरकरार रखा जाएगा।पीएम से जोधपुर संभाग को मिलेंगी तीन हजार करोड़ रूपये की सौगातें
बीजेपी नेताओं के मुताबिक इस दौरान इस दौरान जोधपुर संभाग में जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पीएम करीब तीन हजार करोड़ के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इन कार्यों में 1700 करोड़ रुपये से ज्यादा की एलिवेटेड रोड का शिलान्यास, 307 करोड़ रुपये लागत से बनने वाले जोधपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास, 425 करोड़ की लागत वाली जोधपुर रेलवे स्टेशन की नई टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास, 450 करोड रुपये की लागत से एम्स में बनने वाले ट्रॉमा सेंटर का शिलान्यास प्रस्तावित है। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में पिछले 2 साल में हुए रेलवे लाइनों के इलेक्ट्रिफिकेशन और दोहरीकरण कार्य का लोकार्पण भी पीएम के हाथों करवाया जाएगा।बीजेपी ने 2013 में 39 सीटें जीतकर कांग्रेस का गढ़ किया था ध्वस्त
अगर मारवाड़ संभाग की बात करें तो जोधपुर संभाग के जैसलमेर, बाड़मेर, पाली, जालौर, सिरोही और जोधपुर जिले की कुल 33 तथा नागौर जिले की दस सीटें मिलाकर मारवाड़ में कुल 43 विधानसभा सीटें हैं। कभी यह कांग्रेस का गढ़ रहा, लेकिन 2013 में वसुंधरा राजे की सक्रियता ने यहां की सियासी बाजी पलट दी थी। तब इस अंचल के सात जिलों की 43 सीटों में 39 भाजपा के कब्‍जे में आई। भाजपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि किसी भी राज्य और केन्द्र में सरकार बनाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका ओबीसी वर्ग की होती है। पिछले चुनाव में जोधपुर डिविजन की 15 ओबीसी सीटें में से 11 कांग्रेस और चार बीजेपी ने जीती थीं। बीजेपी इसके लिए पिछले साल जोधपुर में ओबीसी का सम्मेलन कर चुकी है।

 

प्रदेश में बेतहाशा बढ़ रहे अपराध, अब जोधपुर में चार की हत्या
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में बीकानेर दौरे के दौरान सही ही कहा था कि राज्य में अपराधों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। कई अपराधों में तो राजस्थान नंबर वन का तमगा धारण किए हुए है। गहलोत राज में हालात ऐसे हो गए हैं कि राज्य में पुलिस से अधिक आपराधिक गिरोह सक्रिय हैं। अपराधी बेलगाम हैं, पुलिस लाचार और जनता भगवान भरोसे ही नजर आ रही है। पुलिस के सामने ही बेखौफ अपराधी, गैंगस्टर दिनदहाड़े हत्याएं कर रहे हैं। राज्य में आए दिन गैंगवार और फिरौती मांगने की वारदातें आम जन-मन को झकझोर रहीं हैं। अपराधियों के दिल से पुलिस का भय तो पूरी तरह खत्म हो गया है। तभी तो इसी साल उदयपुर में बजरंग दल कार्यकर्ता राजू की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सीकर में गैंगवार हुई। गैंगस्टर राजू ठेहट को उसकी विरोधी गैंग ने अंधाधुंध गोलियां बरसाकर चिरनिंद्रा में सुला दिया। पिछले साल नागौर कोर्ट के बाहर हरियाणा के गैंगस्टर संदीप विश्नोई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अलवर में तो ऐसा दुस्साहस कि बहरोड़ थाने में घुसकर अपराधी गैंगस्टर पपला गुर्जर को छुड़ाकर ले गए। जयपुर में अजय यादव को खुलेआम फायरिंग करके मार दिया गया। सीएम के गृह क्षेत्र जोधपुर में सुरेश सिंह की पुलिस कस्टडी में दो शूटरों ने पांच गोली मारकर हत्या कर दी। और अब जोधपुर में छह माह की अबोध समेत चार लोगों की कुल्हाड़ी से हत्या कर उनके शवों को जलाने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है।

Leave a Reply