Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी ने की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अर्जेंटीना में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर ब्रिक्स नेताओं की बैठक के बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात की। बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-चीन संबंधों में प्रगति की समीक्षा की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह बैठक हमारे संबंधों को मजबूत करने के संदर्भ में एक दिशा प्रदान करने में अहम होगी। उन्होंने कहा कि शीर्ष स्तर पर मुलाकातों के बाद दोनों देशों के रिश्तों में नई ऊर्जा आई है। प्रधानमंत्री मोदी ने अगले साल भारत में होने वाले अनौपचारिक सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति शी जिनपिंग को आमंत्रित भी किया।

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति शी अप्रैल में चीनी शहर वुहान में हुई अपनी अनौपचारिक बैठक के बाद दो बार मिल चुके हैं। वे दोनों जून में चीन के चिंगदाओ में हुए शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन में मिले थे और फिर जुलाई में दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में उनकी मुलाकात हुई थी।

Leave a Reply