Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति के बीच 11-12 अक्तूबर को महाबलीपुर...

प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति के बीच 11-12 अक्तूबर को महाबलीपुर में होगी शिखर वार्ता

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता 11 और 12 अक्तूबर को होगी। दोनों नेताओं के बीच यह शिखर वार्ता चेन्नई के पास प्राचीन तटीय शहर मामल्लापुरम यानी महाबलीपुरम में होगी। महाबलीपुरम का चीन से करीब 2000 साल पुराना संबंध है।

विदेश मंत्रालय के अनुसार ये शिखर वार्ता दोनों नेताओं को द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के व्यापक मुद्दों पर बातचीत जारी रखने का अवसर प्रदान करेगी। मंत्रालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के आमंत्रण पर पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के प्रमुख शी चिनफिंग अनौपचारिक शिखर वार्ता के लिए 11 -12 अक्टूबर 2019 को चेन्नई में होंगे।

राष्ट्रपति शी चिनफिंग शुक्रवार, 11 अक्टूबर को दोपहर डेढ़ बजे के भारत आएंगे। चेन्नई हवाई अड्डे पर उनका पारंपरिक तरीके से नृत्य और संगीत के जरिए स्वागत किया जाएगा। यहां से होटल पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी द्विपक्षीय और व्यापारिक मुद्दों पर बातचीत होगी।

चेन्नई से राष्ट्रपति जिनपिंग सड़क मार्ग से महाबलीपुरम पहुंचेंगे। शिखर वार्ता को लेकर महाबलीपुरम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां प्रधानमंत्री मोदी के साथ शाम पांच बजे ‘अजुर्न पेनांस’, पांच बजकर 20 मिनट पर पांच रथ और पांच बजकर 45 मिनट पर प्रसिद्ध शोर मंदिर जाएंगे। यहां सांस्कृतिक समारोह में शामिल होने और अन्य नेताओं से मुलाकात के बाद वापस होटल लौट आएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति के बीच फिर 12 अक्टूबर को सुबह नौ बजे फिर महाबलीपुरम में मिलेंगे और द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। दिन का भोजन करने के बाद राष्ट्रपति जिनपिंग दोपहर बाद चीन के लिए रवाना हो जाएंगे।

इसके पहले पिछले साल चीन के वुहान शहर में प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की बेहद गर्मजोशी के माहौल में पहली अनौपचारिक शिखर वार्ता हुई थी। देखिए तस्वीरें-

 

Leave a Reply