Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने लगाई संगम में डुबकी, देखिए खास तस्वीरें

प्रधानमंत्री मोदी ने लगाई संगम में डुबकी, देखिए खास तस्वीरें

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को प्रयागराज में चल रहे कुंभ के दौरान पवित्र संगम में डुबकी लगाई और मां गंगा की पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां पूजा-अर्चना कर दुग्धाभिषेक भी किया। पूजा-अर्चना करने के बाद उन्होंने सफाईकर्मियों के पैर धोए और उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गंगा नदी की स्वच्छता इस वर्ष भी बहुत चर्चा का विषय रही है। उन्होंने कहा कि आज, उन्होंने इसे पहली बार इसका अनुभव किया है। उन्होंने कहा कि यह नमामि गंगे और केंद्र सरकार के प्रयासों का भी परिणाम है। उन्होंने कहा कि नदी में गिरने वाले नालों को अवरुद्ध किया जा रहा है, और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले, उन्हें सियोल शांति पुरस्कार मिला, जिसमें लगभग 1.30 करोड़ रूपये की राशि शामिल थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने उस राशि को नमामि गंगे मिशन के लिए दान कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में उन्हें मिले उपहार और स्मृति चिन्ह भी नीलाम कर दिए गए हैं, और उनकी आय भी नमामि गंगे मिशन को दे दी गई है।

देखिए फोटो-

Leave a Reply