प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सऊदी अरब के रियाद में क्राउन प्रिंस अब्दुल अजीज बिन सलमान अल सऊद से आपसी और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत की। बैठक के दौरान ऊर्जा संबधी कई मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ, जिससे भारत-सऊदी अरब संबंधों को ओर अधिक शक्ति दी जा सके। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र भारत-सऊदी अरब के बीच संबंधो का एक महत्वपूर्ण आधार बना रहेगा।
प्रधानमंत्री मोदी की इस एक दिवसीय यात्रा में दोनों देशों के आपसी सहयोग और मैत्रीपूर्ण संबंध में और मजबूती दिखाई दी। यात्रा के दौरान 12 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने फ्यूचर इंवेस्टमेंट इनेसिएटिव फोरम के प्लेनरी सत्र को संबोधित किया और भारत में अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर सउदी अरब ने साढे चार सौ भारतीय कैदियों को रिहा किया।
देखिए तस्वीरें-