Home समाचार पीएम मोदी रचेंगे इतिहास, अमेरिकी संसद को दूसरी बार संबोधित करने वाले...

पीएम मोदी रचेंगे इतिहास, अमेरिकी संसद को दूसरी बार संबोधित करने वाले होंगे पहले भारतीय प्रधानमंत्री

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल और सक्षम नेतृत्व में भारत तरक्की के नित नए रिकार्ड बना रहा है। पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना, पांचवां सबसे बड़ा निर्यातक बना और डिजिटल ट्रांजेक्शन से लेकर जीएसटी कलेक्शन तक देश नए-नए रिकार्ड बना रहा है। यही वजह है कि पीएम मोदी की लोकप्रियता दुनिया में अव्वल नंबर पर बनी हुई है। अब पीएम मोदी एक और रिकार्ड बनाने जा रहे हैं। अमेरिका यात्रा के दौरान वे 22 जून 2023 को अमेरिकी संसद के एक संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। यह दूसरा मौका होगा, जब मोदी अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। दूसरी बार ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे। इससे पीएम मोदी ने जून 2016 में अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया था। पीएम मोदी से पहले भारत के चार प्रधानमंत्रियों ने अमेरिकी संसद को संबोधित किया था।

अमेरिकी कांग्रेस में पीएम मोदी का दूसरा संबोधन ऐतिहासिक
अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक में पीएम मोदी का दूसरा संबोधन ऐतिहासिक है। पीएम मोदी ने संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए मिले निमंत्रण पर आभार जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”मैं इस निमंत्रण को स्वीकार कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।” पीएम ने आगे लिखा, “हमें अमेरिका के साथ हमारी व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी पर गर्व है, जो साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, मजबूत लोगों से लोगों के बीच संबंधों और वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता की नींव पर बनी है।”

नेल्सन मंडेला, विंस्टन चर्चिल के बाद पीएम मोदी के नाम यह रिकार्ड
पीएम मोदी अमेरिकी संसद को दो बार संबोधित करने वाले पहले भारतीय पीएम होंगे। इस तरह उनके नाम एक और रिकार्ड दर्ज हो जाएगा। इससे पहले ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला, विश्व के उन कुछ नेताओं में शामिल हैं, जिन्हें दो बार अमेरिकी संसद को संबोधित करने का सम्मान प्राप्त हुआ है। केवल इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी संसद को तीन बार संबोधित किया है।

पीएम मोदी से पहले चार भारतीय पीएम ने अमेरिकी संसद को किया संबोधित
पीएम मोदी सात साल पहले अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने वाले देश के पांचवें भारतीय प्रधानमंत्री थे। उनसे पहले, तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 19 जुलाई 2005 को, अटल बिहारी वाजपेयी (14 सितंबर 2000), पी वी नरसिम्हा राव (18 मई 1994) और राजीव गांधी ने 13 जुलाई 1985 को संयुक्त सत्र को संबोधित किया था। अब दो बार ऐसा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे।

अमेरिकी संसद ने कहा- पीएम मोदी को आमंत्रित करना सम्मान की बात
अमेरिकी संसद के शीर्ष नेताओं ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी प्रतिनिधि सभा और सीनेट के नेतृत्व की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को 22 जून को कांग्रेस (संसद) की एक संयुक्त बैठक को संबोधित करने के लिए आमंत्रित करना हमारे लिए सम्मान की बात है। सदन के स्पीकर केविन मैक्कार्थी, सीनेट में नेता चक शूमर, सीनेट के रिपब्लिकन नेता मिच मैककोनेल और सदन के डेमोक्रेटिक नेता हकीम जेफ्रीस ने पीएम मोदी को भेजे मैसेज में कहा, “आपके संबोधन के दौरान हम भारत के भविष्य के लिए आपके विजन के साथ हमारे दोनों देश जिन ग्लोबल चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, उन पर बोलने का अवसर होगा।”

पीएम मोदी के नेतृत्व में दोनों देशों की दोस्ती हुई गहरी
राष्ट्रपति जो बिडेन और प्रथम महिला जिल बिडेन के निमंत्रण पर पीएम मोदी 22 जून को अमेरिका जाने वाले हैं। एक बयान में कहा गया है कि मोदी के “सात साल पहले कांग्रेस की संयुक्त बैठक में ऐतिहासिक संबोधन ने दोनों देशों के बीच एक स्थायी प्रभाव छोड़ा और दोस्ती को बहुत गहरा किया। इस बीच व्हाइट हाउस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा अमेरिका और भारत के बीच गहरी, करीबी साझेदारी की फिर से पुष्टि करने का एक अवसर होगा।

पीएम मोदी के दौरे में हिंद महासागर पर फोकस
बयान में कहा गया था कि मोदी के इस दौरे से हिंद महासागर में सिक्योरिटी के लिहाज से एक नई शुरुआत होगी। इस दौरे पर टेक्नोलॉजी और डिफेंस से जुड़ी बेहद अहम बातचीत हो सकती है। अमेरिका चाहता है कि एजुकेशन और क्लाइमेट चेंज जैसे अहम ग्लोबल इश्यूज पर भी दोनों देश मिलकर काम करें। इसके अलावा पीपुल टु पीपुल कॉन्टैक्ट्स भी बढ़ाया जाना चाहिए। इसके लिए भी पॉलिसी तैयार की जा रही है।

पीएम मोदी विश्व योग दिवस पर कार्यक्रम में होंगे शामिल
अमेरिका दौरे के दौरान पीएम मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में विश्व योग दिवस कार्यक्रम के शामिल होंगे। इसके बाद शिकागो में भारतीय समुदाय के साथ मोदी एक बड़े कम्युनिटी कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सहयोग और वैश्विक विजन की वजह से दुनिया के दिग्गज नेताओं के दिलों में खास जगह बनाई है। आइए देखते हैं प्रधानमंत्री मोदी के बारे में विभिन्न देशों के नेताओं और राष्ट्राध्यक्षों की राय…

पापुआ न्यू गिनी में प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने छुए पैर, कहा- पीएम मोदी ग्लोबल साउथ के नेता
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जापान दौरे के बाद फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स को-ऑपरेशन (एफआईपीआईसी) के तीसरे शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का पैर छूकर भावुक स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने जेम्स मारापे को गले लगा लिया। पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी पहुंचने वाले भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बन गए। पीएम जेम्स मारपे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में कहा “हम वैश्विक पावरप्ले के शिकार हैं। पीएम मोदी ग्लोबल साउथ के नेता हैं और हम वैश्विक मंचों पर आपके (भारत) नेतृत्व का समर्थन करेंगे।” जेम्स मारापे बोले, “आप (पीएम मोदी) वो आवाज हैं जो हमारे मुद्दों को उच्चतम स्तर पर पेश कर सकते हैं।”

ऑस्ट्रेलिया के पीएम भी मुरीद होकर बोले- मोदी बॉस हैं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 मई, 2023 को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘बॉस’ करार दिया और कहा कि उनके भारतीय समकक्ष का वैसा स्वागत हुआ है जैसा अमेरिकी गायक ब्रूस स्प्रिंगस्टीन का भी 2017 में यहां नहीं हुआ था। देश के सबसे बड़े इंडोर स्टेडियम में से एक कुडोस बैंक एरिना में प्रवासी भारतीयों के कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हजारों भारतीयों ने प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत किया।

जो बाइडन – अमेरिका में आप बहुत पॉपुलर हैं, मैं आपका आटोग्राफ ले लूं!
जापान के हिरोशिमा में G7 समिट के बाद QUAD देशों के नेताओं ने 20 मई 2023 को बैठक की। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान और भारत इस ग्रुप का हिस्सा हैं। क्वाड मीटिंग के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक तरह से पीएम नरेन्द्र मोदी से ऑटोग्राफ मांग लिया। उन्होंने कहा कि आप बहुत पॉपुलर हैं, मुझे आपका ऑटोग्राफ लेना चाहिए। बाइडेन ने पीएम मोदी से कहा कि वह बहुत लोकप्रिय नेता हैं और अमेरिका में बड़ी संख्या में लोग उनसे मिलना चाहते हैं। बाइडेन ने पीएम मोदी से कहा, ‘मुझे आपके कार्यक्रमों के लिए लोगों से लगातार अनुरोध आ रहे हैं। ये मेरे लिए एक चुनौती बन गई है। अगले महीने हम आपके साथ डिनर करेंगे। पूरे देश से हर कोई आपसे मिलने के लिए आना चाहता है। मेरे पास टिकट खत्म हो गए हैं। आपको लगता है कि मैं मजाक कर रहा हूं, तो मेरी टीम से पूछ लीजिए। मुझे ऐसे लोगों के फोन आ रहे हैं, जिनसे लंबे समय से बात नहीं हुई। फिल्म अभिनेता से लेकर रिश्तेदार तक सभी फोन कर रहे हैं। आप बहुत लोकप्रिय हैं।’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 से 24 जून के बीच अमेरिका का दौरा करने वाले हैं।

अविश्वसनीय, दूरदर्शी और सबसे लोकप्रिय विश्व नेता – अमेरिकी वाणिज्य मंत्री
अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो ने 15 अप्रैल, 2023 को अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान रायमोंडो ने भारत दौरे के समय प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक घंटे से भी अधिक समय तक चली अपनी बैठक का जिक्र किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें सबसे लोकप्रिय विश्व नेता, अविश्वसनीय और दूरदर्शी बताया। उन्होंने कहा कि भारत के लोगों के उनकी प्रतिबद्धता का स्तर ठीक अवर्णनीय (जिसका वर्णन न किया जा सके), संजीदा, जुनूनी, वास्तविक और प्रामाणिक है। लोगों को गरीबी से बाहर निकालने और भारत को एक वैश्विक शक्ति के रूप में आगे बढ़ाने की उनकी इच्छा वास्तविक है और यह हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक तकनीकी व्यक्ति हैं और वो हर वक्त कुछ न कुछ सीखते रहते हैं। सीखने की उनकी लालसा अलग लेवल की है।

पीएम मोदी के ‘युद्ध का युग नहीं’ वाले बयान की तारीफ
रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पहली बार यूक्रेन की उप-विदेश मंत्री एमीन झापरोवा अपने चार दिवसीय दौरे पर सोमवार (10 अप्रैल, 2023) को नई दिल्ली पहुंचीं। साथ में वो राष्ट्रपति जेलेंस्की का एक लेटर भी लाईं थीं। इस लेटर में भारत से मदद की गुहार थी। भारत ने तत्काल यूक्रेन को मदद का आश्वासन दिया। झापरोवा ने कहा कि मुझे लगता है कि एक वैश्विक खिलाड़ी के रूप में भारत वास्तव में दुनिया का विश्वगुरु है। मूल्यों और न्याय के लिए लड़ते हुए हमने यूक्रेन में यही महसूस किया है। यूक्रेन की उप-विदेश मंत्री का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी युद्ध को रकने के लिए मध्यस्थ के रूप में काम कर सकते हैं। इसलिए उप-विदेश मंत्री एमीन झापरोवा ने प्रधानमंत्री मोदी को कीव आने का न्‍योता देते हुए उनके विजन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की लोकतंत्र, संवाद और विविधता की नीति, “युद्ध का युग नहीं” और रणनीतिक उपयोग वास्तव में महत्वपूर्ण है।

ब्राजील के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी की तुलना भगवान हनुमान से की
ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो ने कोरोना वैक्सीन की तुलना संजीवनी बूटी से की। उन्होंने भगवान हनुमान की संजीवनी बूटी ले जाते हुए तस्वीर को ट्वीट कर इस मुश्किल वक्त की घड़ी में साथ देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुक्रिया अदा किया। कोरोना वैक्सीन पाकर खुद को धन्य महसूस करते हुए बोलसोनारो ने कहा कि कोरोना की जंग को लड़ने में मदद करने के लिए ब्राजील भारत का आभार व्यक्त करता है। हम भारत का धन्यवाद करते हैं। भारत के प्रति अपना स्नेह जाहिर करते हुए उन्होंने अपने ट्वीट के आखिर में हिंदी में धन्यवाद लिखा। ब्राजील के राष्‍ट्रपति बोल्‍सोनारो ने इसके पहले भी प्रधानमंत्री मोदी की तुलना भगवान हनुमान से की करते हुए हाइड्रोक्‍सीक्‍लोरोक्‍वीन दवा को संजीवनी बूटी बताया था। उन्होंने कहा कि भारत की ओर से दी गई इस हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा से लोगों के प्राण बचेंगे और इस संकट की घड़ी में भारत और ब्राजील मिलकर कामयाब होंगे।

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया महान नेता
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मार्च 2020 में अमेरिका के साउथ कैरोलिना में एक जनसभा को संबोधित किया था। सभा में कम लोग देखकर ट्रंप को भारत यात्रा की याद आ गई। उन्होंने सभा में मोटेरा स्टेडियम में आयोजित ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में आए लोगों के हुजूम का जिक्र किया। इतना ही नहीं, उन्होंने सभा में प्रधानमंत्री मोदी की भी जमकर तारीफ की। राष्ट्रपति ट्रंप ने आगे कहा, ‘मैं भारत से आने के बाद जनसभा में आए लोगों को लेकर फिर कभी उतना उत्साहित नहीं होऊंगा। इसके बारे में सोचिए। वो 150 करोड़ हैं। हमारे पास 350 लोग, इसका मतलब है कि हम अच्छा कर रहे हैं। मैं इस सभा के लोगों से प्यार करता हूं और मैं उस सभा के लोगों से भी प्यार करता हूं। वो बहुत प्यार करते हैं। उनके पास एक महान नेता है। वो एक सफल यात्रा थी।’

पीएम मोदी दुनिया के सबसे महान नेताओं में से एक- अमेरिकी उद्योगपति
पीएम मोदी ने जिस तरह से भारत की छवि को पूरी दुनिया में पेश किया है, उसने दुनिया भर के नेताओं को प्रधानमंत्री मोदी का मुरीद बना दिया है। अमेरिका के उद्योगपति रे डेलियो ने नवंबर 2019 में प्रधानमंत्री मोदी को दुनिया के सबसे महान नेताओं में से एक बताया। डेलियो ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ के साथ सऊदी अरब में एक कार्यक्रम का वीडियो भी शेयर किया। अमेरिकी उद्योगपति ने कहा कि मेरे विचार से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगर बेस्ट नहीं तो सबसे बेहतरीन नेताओं में एक हैं। मुझे उनसे बातचीत का मौका मिला जिस दौरान मैंने जाना कि वह क्या सोचते हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को बुनियादी सुविधाओं के साथ ही डिजिटल तकनीक उपलब्ध कराई है। मोदी सरकार ने 10 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया जिससे बीमारियां घटी और करीब 3 लाख जिंदगियां बच गई।

अमेरिकी सांसद ने भी की पीएम मोदी की तारीफ
जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए अमेरिकी सांसद जॉर्ज होल्डिंग ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की। जॉर्ज होल्डिंग ने कहा कि क्षेत्र में लंबे समय तक स्थिरता बनाए रखने के लिए यह एक अच्छा फैसला था और इसकी सराहना होनी चाहिए। नॉर्थ कैरोलाइना से सांसद जॉर्ज होल्डिंग ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोग बेहतर डिजर्व करते हैं और क्षेत्र में शांति और स्थिरता की जरूरत है। रिपब्लिकन सांसद ने कहा कि भारतीय संसद ने जम्मू-कश्मीर का दर्जा बदलने का कानून पारित करने के साथ ही उन प्रावधानों में भी बदलाव किया है जो ‘आर्थिक विकास में बाधक थे और अलगाववाद की भावना को बढ़ावा देने वाले लगते थे।’

नैंसी पेलोसी ने की जलवायु परिवर्तन पर प्रतिबद्धता की सराहना
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष रहीं नैंसी पेलोसी ने कहा था कि भारत के प्रधानमंत्री ने पृथ्वी के अस्तित्व को खतरा पैदा करने वाली चुनौतियों से निपटने का जिम्मा लेकर महात्मा गांधी के मूल्यों को बरकरार रखा है। जलवायु परिवर्तन पर समझौते को सुनिश्चित करने में प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह आसान नहीं था, लेकिन यह किया गया। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर अमेरिका में भारतीय दूतावास द्वारा ऐतिहासिक ‘लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस’ में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था, ‘मैंने जलवायु संकट का जिक्र किया और उनके नेतृत्व के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने महात्मा गांधी और पर्यावरण के बारे में बात की।’ पेलोसी ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि चाहे जल संरक्षण हो या जो कुछ भी हो, गांधी ने प्रकृति का मूल्य और इस बात को समझा कि हमें उसका सम्मान करना होगा।

भूटान के पीएम ने की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ
प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करने वालों में भूटान के पीएम लोतेय शेरिंग भी शामिल है। पीएम लोतेय शेरिंग ने प्रधानमंत्री मोदी को सहज और सरल स्वाभाव का ऐसा नेता बताया, जो अपने देश को आगे ले जाने का अच्छा इरादा रखता है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश को आगे ले जाने के लिए कठोर फैसले लेने से भी नहीं हिचकते हैं। इतना ही नहीं भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग ने पीएम मोदी द्वारा लिखित एक्जाम वॉरियर्स किताब की तारीफ करते हुए अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट भी लिखी। उन्होंने लिखा, “मैंने किताब पढ़ी है। यह किताब युवाओं को ध्‍यान में रखकर लिखी गई है। इस किताब के जरिए एग्‍जाम के डर को कम किया गया है।”

प्रधानमंत्री मोदी ला रहे भारत के अच्‍छे दिन- सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री
सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में भारत में कारोबार करना काफी आसान हो गया है। ऊर्जा मंत्री खालिद ए अल-फलीह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भारत में अच्छे दिनों के वादे को पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के कार्यकाल में भारत में एफडीआई में तेजी आई है। भारत के कच्चे तेल की जरूरत को पूरा करने की प्रतिबद्धता जताते हुए उन्होंने कहा कि वह दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते ऊर्जा उपभोक्ता देश में ईंधन के खुदरा और पेट्रोरसायन कारोबार में निवेश का इच्छुक है।

ब्रिटेन के पूर्व पीएम कैमरन ने की तारीफ: कहा- भारत भाग्यशाली है, क्योंकि उसके पास मोदी हैं
ब्रिटेन के पूर्व पीएम डेविड कैमरन ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए कहा कि भारत भाग्यशाली है कि उसके पास स्पष्ट दृष्टि वाला नेतृत्व है। इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स की वार्षिक आम बैठक में एक सवाल के जवाब में कैमरन ने कहा कि, भारत भाग्यशाली है कि उसके पास स्पष्ट दृष्टि वाला नेतृत्व है। जब मैं प्रधानमंत्री मोदी से मिला तो मैंने देखा कि उनके पास दीर्घकालिक समस्याओं को लेकर गहरी सोच है। प्रधानमंत्री कैमरन ने यह भी कहा कि भारत सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और इसे अपने आकार की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था कहा जाता है।

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने की तारीफ
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेइ इन ने भी प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की। राष्ट्रपति मून ने नई दिल्ली से रवाना होने के बाद ट्वीट करके कहा कि, ‘भारत से रवाना हो रहा हूं, मैंने भारत में उसके दयालु और उदार लोगों के बीच चार दिन गुजारे। भारतीय लोगों की आंखों में ईश्वर वास करते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने अपने पूरे जीवन में सद्भावना के महत्व को जाना है, जिस तरह भारत के पूरे इतिहास में है।’

फ्रांसीसी राष्ट्रपति भी हुए प्रधानमंत्री मोदी के मुरीद
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी प्रधानमंत्री मोदी की जमकर प्रशंसा की। प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि, ‘वह प्रधानमंत्री मोदी के विजन, विशेष रूप से जलवायु परिवर्तन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से प्रभावित हैं।’ राष्ट्रपति ने कहा कि, ‘हम इस एजेंडे में भारत के साथ हैं, विशेष रूप से अंतर्राष्ट्रीय सोलर एलायंस को लेकर।’ इंडिया टुडे पत्रिका के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि, ‘मेरे विचार में आजादी और व्यक्तिगत दर्शन के साथ पीएम मोदी बहुत बुद्धिमान व्यक्ति हैं। वह भारत की संप्रभुता के साथ बहुत घनिष्ठ हैं, जैसा मैं अपने देश की संप्रभुता के साथ हूं।’

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने भी की प्रशंसा
इसके पहले फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने प्रशंसा करते हुए कहा था कि, ”मैं प्रधानमंत्री मोदी के दृढ़निश्चय और कूटनीतिक सूझबूझ का कायल हूं। पीएम नरेंद्र मोदी ने क्लाइमेट चेंज कॉन्फ्रेंस में अहम भूमिका निभाई और दुनिया को नई राह दिखाई।”

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा भी मान चुके हैं पीएम मोदी का लोहा
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ पीएम मोदी के मजबूत संबंध जगजाहिर हैं। 2015 में गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था। भारत आने से पहले ओबामा ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की थी, उन्होंने चाय बेचने से लेकर प्रधानमंत्री तक के सफर का जिक्र करते हुए कहा था कि यह भारतीयों की इच्छाशक्ति को दर्शाता है। श्री ओबामा ने कहा था कि पीएम मोदी का विजन एकदम साफ है और उनकी ऊर्जा प्रभावित करने वाली है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी विकास के रास्ते में रोड़े अटकाने वाले मुद्दों को फौरन हटाने को तैयार हो जाते हैं। जब पूर्व अमेरिका राष्ट्रपति ओबामा ने भारत का दौर किया था, तभी उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए, उन्हें कड़े फैसले लेने वाला नेता बताया था। बराक ओबामा ने कहा कि मोदी के पास देश के लिए विजन है।

प्रधानमंत्री मोदी महान देशभक्त हैं: नेतन्याहू
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच और कार्यशैली के कायल हो गए। नेतन्याहू ने कहा कि पीएम मोदी पूरी तरह से भारत के विकास के लिए समर्पित हैं। उन्होंने पीएम मोदी को महान देशभक्त बताया और कहा कि पीएम मोदी वही करते हैं, जो भारत के लिए अच्छा होता है। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को क्रांतिकारी नेता बताया और कहा कि उनका विजन बहुत स्पष्ट है। प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि पीएम मोदी के इजरायल दौरे से हमारी दोस्ती शुरू हुई थी, हमारी दोस्ती दोनों देशों में शांति लाएगी, मेरी यह यात्रा शांति, समृद्धि और विकास के लिए है, शांति और खुशहाली के लिए यह साझेदारी अहम है।

जापानी पीएम शिंजो आबे ने की पीएम मोदी की प्रशंसा
जापान के पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री शिंजो आबे पीएम मोदी के अच्छे दोस्तों में शामिल थे। शिंजो आबे भी कई मौके पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा कर चुके थे। शिंजो आबे ने जब भारत का दौरा किया था, तब अहमदाबाद में पीएम मोदी ने उनके साथ रोड शो किया था। इस मौके पर दोनों नेताओं ने अहमदाबाद-मुंबई के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन परियोजना की आधारशिला रखी थी। इस अवसर पर उन्होंने पीएम मोदी की प्रगतिशील सोच की तारीफ करते हुए कहा था कि अब दोनों देशों का सहयोग सिर्फ द्विपक्षीय नहीं रहा है, बल्कि यह सामरिक और वैश्विक साझेदारी में विकसित हुआ है। उन्होंने कहा था कि भारत और जापान स्वतंत्रता, लोकतंत्र, मानव अधिकार और कानून का नियम जैसे बुनियादी मूल्यों को साझा करते हैं। उस वक्त आबे ने अपने भाषण में जय इंडिया, जय जापान का नारा भी दिया था।

भारत को तरक्की के रास्ते पर ले जा रहे हैं पीएम मोदी: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पीएम
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की थी। जब टर्नबुल भारत के चार दिवसीय दौरे पर आए थे, तब उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत तरक्की और विकास के असाधारण रास्ते पर बढ़ रहा है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पीएम मैल्कम टर्नबुल ने कहा कि हमारा भारत के साथ मजबूत रिश्ता है और इसे और मजबूत करना है। हम इतिहास और मूल्यों के द्वारा एक-दूसरे से जुड़े हैं। उन्होंने कहा था कि दोनों देश तरक्की और विकास के रास्ते की यात्रा पर आगे चल रहे हैं। आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की उपलब्ध‍ियों की पूरी दुनिया में सराहना हो रही है, ऐसे में हम भारत के साथ रिश्तों को और गहरा करना चाहते हैं।

पूर्व जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने आतंकवाद से लड़ने में मोदी की तारीफ की
जर्मनी की पूर्व चांसलर एंजला मर्केल ने कहा था कि आतंकवाद और जलवायु के मुद्दे पर पर पीएम मोदी के विचारों से काफी प्रभावित हुईं हैं। दुनिया के सामने आतंकवाद समेत कई चुनौतियां हैं, इनका सामना करने के लिए मानवतावादी शक्तियों को एकजुट होना होगा।

चीनी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी की तारीफ में पढ़े कसीदे
चीन हमारा पड़ोसी है, और कुछ मुद्दों पर दोनों के बीच विवाद भी है, लेकिन चीन और उसके नेता प्रधानमंत्री मोदी की ताकत से अच्छी तरह वाकिफ हैं। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी कई मौके पर पीएम मोदी की प्रशंसा कर चुके हैं और देश ही नहीं बल्कि वैश्विक मसलों पर उनके विचारों से सहमति जता चुके हैं। पीएम मोदी ने 2014 में जब देश की बागडोर संभाली थी, उसी वर्ष सितंबर में चीनी राष्ट्रपति का भारत दौरा हुआ था। उस दौरे में पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति के स्वागत में अहमदाबाद में साबरमती के तट पर स्वागत के विशेष इंतजाम किए थे। जर्मनी के हैमबर्ग में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर ब्रिक्स देशों की बैठक में चीनी राष्ट्रपति ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के मजबूत संकल्प को सराहनीय बताया। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत के कड़े रुख और ब्रिक्स देशों के बीच सामंजस्य स्थापित करने में प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका की सराहना भी की थी।

फिलिस्तीन के पूर्व प्रधानमंत्री भी हुए मुरीद
फिलिस्तीन के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. रामी हमदल्लाह ने कहा था कि ”प्रधानमंत्री मोदी वैश्विक नेता हैं, वे पश्चिम एशिया के नेताओं के बीच अपने अच्छे रसूख के बल पर इजरायल के साथ हमारा विवाद खत्म करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।”

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने की थी सराहना
अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक अच्छे वक्ता और कुशल राजनैतिक व्यक्ति हैं। उनके अफगानिस्तान दौरे के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते और मजबूत हुए हैं। भारत और अफगानिस्तान स्वाभाविक मित्र हैं अफगानिस्तान के विकास के लिए भारत ने अहम योगदान दिया है।

Leave a Reply