Home समाचार पीएम मोदी ने की ओखी तूफान से प्रभावित लोगों की मदद करने...

पीएम मोदी ने की ओखी तूफान से प्रभावित लोगों की मदद करने की अपील

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर गुजरात में बीजेपी कार्यकर्ताओं से राज्यभर में ओखी तूफान से प्रभावित लोगों की मदद करने की अपील की है। मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। विभाग के मुताबिक, ‘वलसाड, सूरत, नवसारी, भरूच, दांग, तापी, अमरेली, गिर-सोमनाथ और भावनगर जिलों में भारी बारिश हो सकती है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी हालात से निपटने की तैयारी के तहत सूबे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपात बैठक की है। मुंबई से 283 किलोमीटर दूर गुजरात के सूरत में रेस्क्यू टीम पहुंच चुकी है। कोस्ट गार्ड अधिकारियों के अनुसार, ओखी चक्रवात सूरत की ओर 85 किलोमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है।

Leave a Reply Cancel reply