Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कीं 75 साल पुरानी तस्वीरें, युवाओं से की...

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कीं 75 साल पुरानी तस्वीरें, युवाओं से की यह अपील

SHARE

आज 9 दिसंबर को संविधान सभा की पहली बैठक के 75 साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 75 साल पुरानी तस्वीरें ट्वीट करते हुए अपने संदेश में कहा कि आज से 75 साल पहले हमारी संविधान सभा की पहली बैठक हुई थी। भारत के अलग-अलग हिस्सों, अलग-अलग पृष्ठभूमि और यहां तक ​​कि अलग-अलग विचारधाराओं के महान लोग एक उद्देश्य के साथ एक साथ आए। वह लक्ष्य था- भारतवासियों को एक शानदार संविधान प्रदान किया जाए। इन महानुभावों को नमन।

एक अन्य ट्वीट संदेश में उन्होंने कहा कि संविधान सभा की पहली बैठक की अध्यक्षता डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा ने की, जो सभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य थे।
उनके नाम का प्रस्ताव आचार्य कृपलानी ने किया था और उन्हें अध्यक्ष पद पर आसीन किया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बाद अपने संदेश में कहा कि आज, जब हम अपनी संविधान सभा की ऐतिहासिक बैठक के 75 वर्ष पूरे कर रहे हैं, तो मैं अपने युवा मित्रों से आग्रह करना चाहता हूं कि वे इस गौरवशाली सभा की कार्यवाही के बारे में और इसमें शामिल होने वाले महान हस्तियों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानें। ऐसा करना बौद्धिक रूप से समृद्ध अनुभव होगा।

संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसम्बर 1946 को हुई थी। डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा ने इसकी अध्यक्षता की थी। बाद में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष बने थे।

Leave a Reply Cancel reply