Home समाचार वाराणसी में रोड शो से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा- हर-हर महादेव

वाराणसी में रोड शो से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा- हर-हर महादेव

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में रोड शो से पहले एक ट्वीट किया है और लिखा है कि दरभंगा और बांदा में बंपर रैली के बाद मैं प्यारी काशी की तरफ जा रहा हूं। वहां कई तरह के कार्यक्रम होने हैं जिसके जरिए एक बार फिर मुझे काशी के भाइयों और बहनों के साथ बातचीत करने का मौका मिलेगा। हर-हर महादेव

प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में रोड शो करने के बाद शाम को गंगा आरती करेंगे। उनका रोड शो बीएचयू गेट के पास लंका इलाके में महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुरू होगा। अस्सी घाट, सोनारपुरा, मदनपुरा के बाद दशाश्वमेध घाट पहुंचेगा। प्रधानमंत्री मोदी यहां की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल होंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री स्थानीय प्रबुद्धजनों के साथ संवाद करेंगे। 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी बाबा काल भैरव का दर्शन करने के बाद नामांकन करने जाएंगे।

Leave a Reply